Bihar GK || बिहार सामान्य ज्ञान
Q: निम्नलिखित में से किसको बिहार का तीन बार सूबेदार बनाया गया था?
(a) मानसिंह
(b) शाइस्ता खां
(c) सईद खांन
(d) शुज्जान खान
Answer : सईद खांन
Q: तुगलककाल में बिहार की राजधानी कोन थी?
(a) दरभंगा
(b) बिहारशरीफ
(c) भागलपुर
(d) पटना
Answer : बिहारशरीफ
Q: बिहार में सैनिक अभियान आयोजित करनेवाला पहला सुलतान कोन था?
(a) कुतुबुद्दीन ऐबक
(b) इल्तुतमिश
(c) बलबन
(d) अलाउद्दीन खिलजी
Answer : इल्तुतमिश
Q: शाहजहा के काल में बिहार का सूबेदार कोन था?
(a) मुनीम खां
(b) शुज्जात खां
(c) सैफ खां
(d) शाईस्ता खां
Answer : शाईस्ता खां
Q: मुग़ल शासक जहांगीर ने 1621 में किसे बिहार का प्रांतपति नियुक्त किया था?
(a) राजकुमार अजीम को
(b) राजकुमार परवेज को
(c) राजकुमार अज्मिशुशान को
(d) राजकुमार खुरम को
Answer : राजकुमार परवेज को
45
Q: बिहार को सर्वप्रथम अपने साम्राज्य में मिलाने वाला मुगल शासक कोन था?
(a) अकबर
(b) जहांगीर
(c) हुमायु
(d) ओरंगजेब
Answer : अकबर
Q: भोजपुरी के उज्जैनी शासको की राजधानी कहा थी?
(a) ढावा
(b) बिहटा
(c) बक्सर
(d) ये सभी
Answer : ये सभी
Q: मुगलकाल में किस वर्ष बिहार को बंगाल का सूबे का अंग मान लिया गया था?
(a) 1731
(b) 1733
(c) 1680
(d) 1759
Answer : 1733
Q: अकबर ने बंगाल तथा बिहार को मुगल साम्राज्य में कब मिलाया था?
(a) 1580
(b) 1575
(c) 1572
(d) 1590
Answer : 1575
Q: जॉन मार्शल ने बिहार की यात्रा कब की थी?
(a) 1620-21 ई.
(b) 1650-51 ई.
(c) 1660-61 ई.
(d) 1670-71 ई.
Answer : 1670-71 ई.
Q: पीटरमुण्डी ने बिहार की यात्रा कब की थी?
(a) 1600
(b) 1620
(c) 1632
(d) 1642
Answer : 1632
Q: रॉल्फ फिंच ने बिहार की यात्रा कब की थी?
(a) 1587
(b) 1590
(c) 1595
(d) 1599
Answer : 1587
Q: निम्नलिखित में से कोन मध्यकाल में बिहार आने वाले यात्रियों में प्रथम था?
(a) मुल्ला बहबहानी
(b) मुहम्मद सादिक
(c) अब्दुल लतीफ
(d) इनमे से कोई नही
Answer : अब्दुल लतीफ
Q: मध्यकाल में बिहार आए ईरानी यात्रियों में कोन एक धर्माचार्य था?
(a) अब्दुल लतीफ
(b) मुल्ला बहबहानी
(c) मुहम्मद सादिक
(d) मुल्ला तकिया
Answer : मुल्ला बहबहानी
Q: 1619-1620 ई.में किस ईरानी ने बिहार की यात्रा करके प्रसिद्ध पुस्तक की रचना की थी?
(a) मुल्ला बहबहानी
(b) मुहम्मद सादिक
(c) अब्दुल लतीफ
(d) बरनी
Answer : मुहम्मद सादिक
46
Q: इब्राहिम लोदी के काल में बिहार का सूबेदार कोन था?
(a) दरिया खाँ नुहानी
(b) शेर खां
(c) हसन खां
(d) इब्राहिम लोदी
Answer : दरिया खाँ नुहानी
Q: बिहार में मुस्लिम प्रभुत्व की स्थापना का श्रेय किसे प्राप्त है?
(a) इल्तुतमिश
(b) मुहम्मद बिन तुगलक
(c) अलाउद्दीन खिलजी
(d) इख्त्याररुद्दीन बिन बख्तियार खिलजी
Answer : इख्त्याररुद्दीन बिन बख्तियार खिलजी
Q: मुग़ल सम्राट अकबर के काल में किस मुग़ल सेनानायक ने बिहार पर अधिकर कर व्यवस्था स्थापित की थी?
(a) टोडरमल
(b) आजम खां
(c) मानसिंह
(d) मुनीम खां
Answer : मानसिंह
Q: शेरशाह द्वारा पटना के नवनिर्माण का वर्णन किस रचना में मिलती है?
(a) तारीखे शेरशाही
(b) अकबरनामा
(c) तारीखे दाउदी
(d) तारीखे फिरोजशाही
Answer : तारीखे दाउदी
Q: बंगाल के किस नवाब ने मुंगेर को अपनी राजधानी बनाया था?
(a) अलीवर्दी खां
(b) सिराजुद्दौला
(c) मीर जफर
(d) मीर कासिम
Answer : मीर कासिम
Q: मूकर्रब खान को बिहार का सूबेदार कब नियुक्त किया गया था?
(a) 1618 ई.
(b) 1619 ई.
(c) 1620 ई.
(d) 1621 ई.
Answer : 1618 ई.
Q: चेरो जनजाति की शक्ति का वास्तविक पतन किसके द्वारा हुआ था?
(a) उज्जैनिया शासक
(b) मुग़ल शास्क्क
(c) कर्नाट शासक
(d) अफगान शासक
Answer : उज्जैनिया शासक









