Bihar GK || बिहार सामान्य ज्ञान
Q: बंगाल के किस नवाब ने मुंगेर को अपनी राजधानी बनाया था?
(a) मीर कासिम
(b) मीर जाफर
(c) अलीवर्दी खां
(d) सिराजुद्दौला
Answer : मीर कासिम
Q: मीर कासिम ने बन्दूको एव तोपों की कारखाना की स्थापना कहा की थी?
(a) पटना
(b) भागलपुर
(c) मुंगेर
(d) बक्सर
Answer : मुंगेर
Q: किस वर्ष में भागलपुर में एक राष्ट्रीय सरकार की स्थापना की गई थी?
(a) 1940
(b) 1941
(c) 1939
(d) 1942
Answer : 1942
Q: बिहार में वर्तमान पटना कॉलेज की उतरी इमारत डच फैक्ट्री थी वर्तमान गुलजारबाग स्थित गर्वमेंट प्रिटिंग प्रेस क्या थी?
(a) फ्रांसीसी फैक्ट्री
(b) डच फैक्ट्री
(c) डेन फैक्ट्री
(d) अंग्रेज फैक्ट्री
Answer : अंग्रेज फैक्ट्री
Q: बक्सर के युद्ध में अंग्रेजो सेना का नेतृत्व किसने किया था?
(a) कालइव
(b) हैक्टर मुनरो
(c) लार्ड हेस्टिंग्स
(d) जेम्स अलेक्जेंडर
Answer : हैक्टर मुनरो
Q: बिहार का पृथक प्रांत के रूप में गठन कब हुआ था?
(a) सन 1909
(b) सन 1910
(c) सन 1912
(d) सन 1914
Answer : सन 1912
Q: मुंगेर का बडहिया टाल विद्रोह का उद्देश्य क्या था?
(a) बकाशत भूमि की वापसी
(b) भूमिहार किसानो का शोषण बंद हो
(c) जमींदारी प्रथा की समाप्ति
(d) वर्ग युद्ध की शुरुआत करना
Answer : बकाशत भूमि की वापसी
Q: 1763 ई. में पटना स्थित अंग्रेजो की फैक्ट्री पर किसने अधिकार कर लिया था?
(a) नवाब सिराजुद्दौला ने
(b) नवाब मीरजाफर ने
(c) नवाब मीरकासिम ने
(d) शाहआलम द्वितीय ने
Answer : नवाब मीरकासिम ने
Q: पटना नगर पर 24 जून 1763 को किसने अधिकार कर लिया था?
(a) एलिस ने
(b) अलेक्जेंडर ने
(c) हेक्टर मुनरो ने
(d) कार्नवालिस ने
Answer : एलिस ने
43
Q: बिहार के क्षेत्र में सर्वप्रथम कोन आए?
(a) अंग्रेज
(b) डच
(c) पुर्तगाली
(d) डेन
Answer : पुर्तगाली
Q: भारत में किसके शासनकाल में इंग्लिश ईस्ट इंडिया कंपनी का गठन हुआ?
(a) ओरंगजेब
(b) अकबर
(c) जहांगीर
(d) हुमायु
Answer : अकबर
Q: यूरोपीय चित्रकारी का प्रवेश किसके दरबार में हुआ?
(a) हुमायु
(b) अकबर
(c) जहांगीर
(d) शाहजहा
Answer : अकबर
Q: भारत में कागज का प्रयोग कब से प्रारम्भ हुआ?
(a) 12वी शताब्दी
(b) 13वी शताब्दी
(c) 14वी शताब्दी
(d) 15वी शताब्दी
Answer : 12वी शताब्दी
Q: 26 जून 1539 को शेरशाह और हुमायु के बीच युद्ध लड़ा गया था?
(a) तेलियागढ़ी
(b) रोहतास
(c) चुनार
(d) चोसा
Answer : चोसा
Q: नालंदा बिहार का विध्वंस किया था?
(a) बख्तियार खिलजी
(b) कुतुबुद्दीन ऐबक
(c) मुहम्मद बिन तुगलक
(d) अलाउद्दीन खिलजी
Answer : बख्तियार खिलजी
Q: कर्नाट वंश का संस्थापक कोन था?
(a) नान्यदेव
(b) नरसिंह देव
(c) विजयदेव
(d) हरिदेव
Answer : नान्यदेव
Q: बिहार का प्रथम मुस्लिम विजेता कोन था?
(a) मलिक इब्राहिम
(b) इल्तुतमिश
(c) बख्तियार खिलजी
(d) अली मर्दानी खिलजी
Answer : बख्तियार खिलजी
Q: ओदंतपुर शिक्षा केंद्र निम्न में से किस राज्य में अवस्थित था?
(a) बंगाल
(b) बिहार
(c) गुजरात
(d) तमिलनाडू
Answer : बिहार
Q: बिहार को दिल्ली सल्तनत के अधीन करने वाला प्रथम सुलतान कोन था?
(a) इल्तुतमिश
(b) बलबन
(c) कुतुबुद्दीन
(d) मुहम्मद बिन तुगलक
Answer : इल्तुतमिश
Q: रोहतासगढ़ के महल का निर्माण किस भवनों के अनुरूप किया गया है?
(a) फतेहपुर सीकरी
(b) ताजमहल
(c) लालकिला
(d) जामा मस्जिद
Answer : फतेहपुर सीकरी
Q: राजकुमार अजीम को किसने बिहार का सूबेदार बनाया था?
(a) मुहम्मदशाह
(b) शाहजहा
(c) जहांगीर
(d) ओरंगजेब
Answer : ओरंगजेब
Q: शेरशाह द्वारा अफगान राज्य की पुर्नस्थापना किस युद्ध के उपरान्त हुई?
(a) कन्नोज या बिलग्राम का युद्ध
(b) सूरजगढ़ा का योद्धा
(c) पानीपत का युद्ध
(d) दोरा का युद्ध
Answer : कन्नोज या बिलग्राम का युद्ध
Q: मिथिला या तिरहुत के कर्नाट राज्य का उदय 1097-98 ई. में किसके शासनकाल में हुआ था?
(a) रामपाल
(b) महिपाल
(c) धर्मपाल
(d) देवपाल
Answer : रामपाल
Q: किस चेरो राजा ने जगदीशपुर के मेले की शुरुआत की थी?
(a) बाघमल
(b) धिधूलिया
(c) फूलचंद
(d) मेदिनी राय
Answer : फूलचंद