1000+ Bihar GK || बिहार सामान्य ज्ञान
Q: पावापुरी किस धर्म से सम्बन्ध स्थल है?
(a) जैन धर्म
(b) बोद्ध धर्म
(c) शैव धर्म
(d) वैष्णव धर्म
Answer : जैन धर्म
Q: पटना संग्राहलय की सर्वाधिक चर्चित निधि कोन है?
(a) शिव की मूर्ति
(b) बुद्ध की मूर्ति
(c) दीदारगंज की चांवर धारिणी यक्षिणी
(d) जैन मूर्ति
Answer : दीदारगंज की चांवर धारिणी यक्षिणी
Q: विक्रमशिला विश्वविधालय के अवशेष किस नगर के पास है?
(a) भागलपुर
(b) नालंदा
(c) बोधगया
(d) वैशाली
Answer : भागलपुर
Q: ओदंतपुरी विहार का संस्थापक कोन था?
(a) धर्मपाल
(b) देवपाल
(c) महिपाल
(d) नारायणलाल
Answer : धर्मपाल
Q: मोर्यकाल इतिहास के महत्वपूर्ण साक्ष्य कहा से प्राप्त हुए है?
(a) वैशाली से
(b) राजगीर से
(c) कुम्हरार से
(d) चम्पा से
Answer : कुम्हरार से
Q: महागोविंद नामक वास्तुकार जो बिम्बिसार के दरबार में था, उसने किसका निर्माण किया था?
(a) चम्पा राजधानी
(b) राजगृह राजधानी
(c) पाटलिपुत्र राजधानी
(d) वैशाली राजधानी
Answer : राजगृह राजधानी
Q: प्राचीन पाटलिपुत्र के खंडहर के रूप में प्रसिद्ध कुम्हार बिहार में कहा पर स्थित है?
(a) पटना में
(b) आरा में
(c) गया में
(d) मुंगेर में
Answer : पटना में
Q: मंगल तालाब कहा स्थित है?
(a) पटना
(b) गया
(c) वैशाली
(d) मुंगेर
Q: पटना नगर की पूर्वी सीमा पर स्थित माससलामी मुहल्ला किसलिए प्रसिद्ध था?
(a) चुंगी
(b) मन्दिर
(c) मस्जिद
(d) शिक्षा
Answer : चुंगी
Q: पटना सिटी के दीदारगंज मुहल्ला किसलिए प्रसिद्ध है?
(a) मोर्य कालीन मूर्तिकला
(b) गुप्त कालीन मूर्तिकला
(c) हर्ष कालीन मूर्तिकला
(d) ब्रिटिश कालीन मूर्तिकला
Answer : मोर्य कालीन मूर्तिकला
Q: पटना में स्थित पर्यटन स्थल कोनसा है?
(a) अगमकुवाँ
(b) सैफ खा मस्जिद या मदरसा
(c) तख्त श्री हरिमंदिर
(d) उपर्युक्त सभी
Answer : उपर्युक्त सभी
Q: नालंदा विश्वविधालय की सर्वप्रथम किसने पहचान की थी?
(a) अलेक्जेंडर कनिघम ने
(b) विलियम बैंटिक ने
(c) मार्टिमर ह्वीलर ने
(d) विलियम जोंस ने
Answer : अलेक्जेंडर कनिघम ने
Q: किस शहर को तुर्कों ने अर्जे बिहार कहा था?
(a) पटना
(b) बोधगया
(c) बिहारशरीफ
(d) नालंदा
Answer : बिहारशरीफ
Q: बिहार के किस शहर में सबसे अधिक तीर्थयात्री आते है?
(a) बोधगया
(b) वैशाली
(c) राजगीर
(d) भागलपुर
Answer : बोधगया
Q: गया शहर में पर्यटकों को क्या देखने के योग्य है?
(a) अक्षयवट वृक्ष
(b) ब्राह्मयोनी पहाड़ी
(c) सूर्य मन्दिर
(d) उपर्युक्त सभी
Answer : उपर्युक्त सभी
Q: बोधगया-राजगीर-नालंदा टूरिस्ट सर्किट के विकास के लिए भारत सरकार ने कितनी राशी आवंटित की थी?
(a) 1722.42 लाख
(b) 16722.33 लाख
(c) 1922.42 लाख
(d) 1935.35 लाख
Answer : 1922.42 लाख
Q: बिहार में पर्यटन के विकास के लिए कोनसी कार्य किये जाने की आवश्यकता है?
(a) बिहार की अच्छी छवि का निर्माण एवं प्रचार
(b) भोतिक अधिसरंचना में सुधार
(c) बेहतर नागरिक सुविधाए का विकास
(d) ये सभी
Answer : ये सभी
Q: शेरशाह की प्रशासनिक प्रयोगशाला किसे कहते है?
(a) सासाराम
(b) दिल्ली
(c) चुनार
(d) पटना
Answer : सासाराम
Q: किस स्थान की सर्वप्रथम पहचान प्रसिद्ध पुरातत्वशास्त्री अलेक्जेंडर कनिंघम ने की थी?
(a) नालंदा
(b) तेलियागढ़ी
(c) चिरांद
(d) पावापुरी
Answer : नालंदा
Q: महावीर की मृत्यु कहा हुई थी?
(a) वैशाली में
(b) राजगीर में
(c) पाटलिपुत्र में
(d) पावापुरी में
Answer : पावापुरी में
Q: पटना स्थित विश्व विख्यात खुदा बख्स लाइब्रेरी की स्थापन कब हुई थी?
(a) 1882
(b) 1885
(c) 1889
(d) 1891
Answer : 1891
Q: गोलघर का निर्माण किस गवर्नर जनरल के समय में हुआ था?
(a) वारेन हेस्टिंग्स
(b) लार्ड लिटिन
(c) लार्ड कार्नवालिस
(d) लार्ड हार्डिंग
Answer : लार्ड कार्नवालिस