Bihar GK || बिहार सामान्य ज्ञान
Q: चंपारण का नील विद्रोह किस गाँव से प्रारम्भ हुआ था?
(a) पणडोल
(b) जोकितीया
(c) जगदीशपुर
(d) चकिया
Answer : पणडोल
Q: बक्सर का युद्ध कब हुआ था?
(a) 23 अक्टूबर 1768 को
(b) 23 अक्टूबर 1760 को
(c) 22 अक्टूबर 1764 को
(d) 23 अक्टूबर 1778 को
Answer : 22 अक्टूबर 1764 को
Q: बिहार में संवेधानिक शासन कब प्रारम्भ हुआ था?
(a) 1937
(b) 1935
(c) 1947
(d) 1931
Answer : 1937
Q: सन 1857 के महान विप्लव का प्रारम्भ पटना में किसके नेतृत्व में हुआ था?
(a) पीर अली
(b) नन्हुक सिंह
(c) हैदर अली
(d) गुलाम अली
Answer : पीर अली
Q: किस वर्ष पटना में कांग्रेस का 27वा सम्मलेन आयोजित हुआ था?
(a) 1990
(b) 1901
(c) 1912
(d) 1913
Answer : 1912
Q: चम्पारण आने का नियन्त्रण महात्मा गाँधी को किसने दिया था?
(a) राजेन्द्र प्रसाद
(b) अनुग्रह नारायण सिंह
(c) ब्रजकिशोर प्रसाद
(d) राजकुमार शुक्ल
Answer : राजकुमार शुक्ल
Q: भारत छोड़ो आंदोलन के क्रम में पटना सचिवालय गोलीकांड कब हुआ था?
(a) 10 अगस्त
(b) 11 अगस्त
(c) 12 अगस्त
(d) 15 अगस्त
Answer : 11 अगस्त
Q: जयप्रकाश नारायण अपने साथियों के साथ कहा की जैल की दीवार फांदकर भागने में सफल हुए थे?
(a) छपरा
(b) हजारीबाग
(c) पटना
(d) सिवान
Answer : हजारीबाग
Q: बिहार में भीषण भूकम्प किस वर्ष आया था जिससे जन-धन की अपार क्षति हुई थी?
(a) 15 दिसम्बर 1907
(b) 15 नवम्बर 1927
(c) 15 जनवरी 1930
(d) 15 जून 1934
Answer : 15 जून 1934
41
Q: बिहार के प्रशासन को चलाने के लिए एक अंग्रेज निरीक्षक नियुक्त किया गया था?
(a) 1760
(b) 1765
(c) 1769
(d) 1770
Answer : 1769
Q: निम्नलिखित में से किस भारतीय को रोबर्ट क्लाइव ने बिहार का नायब दीवान नियुक्त किया था?
(a) टेकचंद
(b) माणिक चंद
(c) राय दुर्लभ
(d) शिताब राय
Answer : शिताब राय
Q: अंग्रेजो द्वारा बिहार के लिए एक प्रांतीय सभा का गठन कब किया गया था?
(a) 1770
(b) 1772
(c) 1774
(d) 1775
Answer : 1774
Q: पटना सिटी में डेन लोगो ने अपनी फैक्ट्री कब स्थापित की थी?
(a) 1774
(b) 1664
(c) 1631
(d) 1786
Answer : 1774
Q: प्लासी के युद्ध के उपरान्त बिहार का उपनवाब कोन बना था?
(a) मीरन
(b) मीर जाफर
(c) शुज्जात खां
(d) मीरकासिम
Answer : मीरन
Q: किस मुग़ल शासक का राज्याभिषेक पटना में हुआ था?
(a) फर्रुखसियर
(b) शाहआलम -I
(c) जहांदारशाह
(d) ये सभी
Answer : फर्रुखसियर
Q: धीरज नारायण को हटाकर शिताब राय को कंपनी द्वारा बिहार का नायब दीवान कब बनाया गया था?
(a) 1760
(b) 1767
(c) 1791
(d) 1765
Answer : 1767
Q: अली गोहर ने कब पटना का घेरा डाला था?
(a) 1745
(b) 1760
(c) 1780
(d) 1771
Answer : 1760
Q: बिहार के क्षेत्र में 1757-58 के मध्य मीर जाफर एवं अंग्रेजो का विरोध किसने आरम्भ किया था?
(a) राजा रामनारायण ने
(b) पहलवान सिंह ने
(c) कामगार खां एवं सुन्दर सिंह ने
(d) उपर्युक्त सभी ने
Answer : उपर्युक्त सभी ने
Q: निम्नांकित में कोन बिहार का प्रथम नवाब नाजिम था?
(a) राजा शिताब राय
(b) शुज्जात खां
(c) अली गोहर
(d) राजा राम नारायण
Answer : राजा राम नारायण
Q: मुल्ला बहबहानी कहा का यात्री था?
(a) अरब के
(b) इराक के
(c) ईरान के
(d) ग्रीक के
Answer : ईरान के