Bihar GK || बिहार सामान्य ज्ञान
Q: भारत में ठगी अतिक्रम करने का श्रेय किसे प्राप्त है?
(a) अर्ल ऑफ़ डलहोजी
(b) चार्ल्स मेटकाफ
(c) डब्ल्यू. टी. डेनीसन
(d) डब्ल्यू. एच. स्लीमेन
Answer : डब्ल्यू. एच. स्लीमेन
Q: भारत में सती प्रथा प्रतिषेध कानून कब पास किया गया?
(a) 1828
(b) 1829
(c) 1831
(d) 1836
Answer : 1829
Q: डॉ. राजेन्द्र प्रसाद जो भारत के पहले राष्ट्रपति थे पूर्व में किस पद पर आसीन हुए थे?
(a) बिहार के मुख्यमंत्री
(b) पटना नगरपालिका के चेयरमेन
(c) पटना के मेयर
(d) छपरा के प्रधान पोस्टमास्टर
Answer : पटना नगरपालिका के चेयरमेन
Q: पटना से प्रकाशित होने वाला अंग्रेजी अखबार कोनसा था?
(a) दी इन्डियन नेशन
(b) दी बिहार हेराल्ड
(c) दी मिरर
(d) हिन्दू पेट्रियाट
Answer : दी बिहार हेराल्ड
Q: यदि नील की खेती करने से छुट चाहते तो नील के किसानो को कोनसी क्षतिपूर्ण कर देना पड़ता है?
(a) बट्टा
(b) तवान
(c) जजिया
(d) नजराना
Answer : तवान
Q: बिरसा मुण्डा के अनुयायी उन्हें किसका अवतार मानते है?
(a) सिंग बोगा
(b) धरती अब्बा
(c) मागो मनकी
(d) बीर सिंग
Answer : धरती अब्बा
38
Q: अलीवर्दी को किस वर्ष बिहार का डीप्टी गवर्नर नियुक्त किए गया था?
(a) 1729
(b) 1734
(c) 1746
(d) 1733
Answer : 1733
Q: बिहार में 1929 में किसान सभा आंदोलन का आरम्भ किसने किया?
(a) राज कुमार शुक्ला
(b) बैकुंठ शुक्ला
(c) स्वामी सहजानंद सरस्वती
(d) आचार्य कृपलानी
Answer : स्वामी सहजानंद सरस्वती
Q: अली गोहर का बिहार अभियान किस वर्ष समाप्त हुआ?
(a) 1761
(b) 1757
(c) 1764
(d) 1759
Answer : 1759
Q: जयप्रकाश नारायण का संबध किस आंदोलन से उनके जीवन के अंतिम चरण तक रहा था?
(a) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
(b) समाजवादी आदोलन
(c) वामपंथी आंदोलन
(d) सर्वोदय आंदोलन
Answer : भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
Q: बिहार में भवानी मन्दिर क्रांतिकारी संस्था की स्थापना किसने की थी?
(a) रामप्रसाद बिस्मिल
(b) बजरंग सहाय
(c) भूपेन्द्र नाथ दत्त
(d) शचीन्द्रनाथ सान्याल
Answer : भूपेन्द्र नाथ दत्त
Q: बिहार में किसान सभा का गठन किस वर्ष हुआ था?
(a) 1921
(b) 1931
(c) 1941
(d) 1929
Answer : 1929
Q: पटना में गोलघर का निर्माण किसलिए किया गया था?
(a) सैनिक छावनी के लिए
(b) प्रशासनिक कार्यो का संचालन
(c) अनाज के भंडारण के लिए
(d) उपर्युक्त सभी के लिए
Answer : अनाज के भंडारण के लिए
Q: निम्नलिखित में से किस युद्ध के पश्चात ईस्ट इण्डिया कंपनी का बंगाल पर शासन स्थापित हो गया था?
(a) चोसा का युद्ध
(b) प्लासी का युद्ध
(c) बक्सर का युद्ध
(d) पटना का युद्ध
Answer : बक्सर का युद्ध
Q: बिहार सचिवालय गोलीकांड में मारे गये सात छात्रो में कोन शामिल नही था?
(a) उमाकांत सिन्हा
(b) रामानंद सिन्हा
(c) गजेन्द्र सिंह
(d) देवीपद चोधरी
Answer : गजेन्द्र सिंह
Q: बिहार में सम्पूर्ण क्रांति के जनक कोन थे?
(a) जगजीवन राम
(b) ललित नारायण मिश्र
(c) जयप्रकाशनारायण
(d) श्री कृष्ण सिंह
Answer : जयप्रकाशनारायण
39
Q: बिहार में किसान सभा के संस्थापक कोन थे?
(a) स्वामी विवेकानंद
(b) स्वामी सहजानंद
(c) स्वामी श्रीद्दानंद
(d) स्वामी दयानंद
Answer : स्वामी सहजानंद
Q: बिहार में प्रथम बार निर्वाचित लोकप्रिय सरकार कब बनी थी?
(a) सन 1930
(b) सन 1937
(c) सन 1939
(d) सन 1947
Answer : सन 1937
Q: पृथक बिहार प्रान्त के गठन की मांग प्रस्तुत करने में मुख्य योगदान किया था?
(a) महेश नारायण ने
(b) डॉ. सच्चिदानंद सिन्हा ने
(c) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(d) ये सभी
Answer : ये सभी
Q: पटना गोलघर का निर्माण किस सन में कैप्टन जॉन गायस्टिन द्वारा कराया गया था?
(a) 1786
(b) 1780
(c) 1871
(d) 1765
Answer : 1786
Q: बिहार की किस जैल में कैदियों ने विदेशी वस्त्रो के बहिष्कार के लिए नंगी हड़ताल की थी?
(a) छपरा
(b) मुजफ्फरपुर
(c) मुंगेर
(d) पटना
Answer : छपरा
Q: पटना में अंग्रेजो द्वारा फैक्ट्री स्थापित कब की गई थी?
(a) 1851
(b) 1751
(c) 1651
(d) 1551
Answer : 1651
Q: बिहार होमरूल लीग की स्थापना किसकी अध्यक्षता में हुई थी?
(a) मीर हुसेन
(b) चन्द्रवंशी सहाय
(c) एनी बेसेंट
(d) मजहरुल हक
Answer : मजहरुल हक
Q: राजकुमार शुक्ल में महात्मा गांधी से चम्पारण आने का अनुरोध कांग्रेस के किस अधिवेशन में किया गया था?
(a) लखनऊ अधिवेशन
(b) पटना अधिवेशन
(c) इलाहाबाद अधिवेशन
(d) मेरठ अधिवेशन
Answer : लखनऊ अधिवेशन
Q: बिहार में ब्रिटिश सता का सर्वप्रथम विरोध किसने किया था?
(a) कुवर सिंह ने
(b) अलीवर्दी ने
(c) अली गोहर ने
(d) मीर कासिम ने
Answer : अली गोहर ने
Q: पटना के पहले अंग्रेज मजिस्ट्रेट कोन थे?
(a) जेम्स एलेक्जेंडर
(b) चार्ल्स फ्रांसिस ग्रांड
(c) जॉन वैनसिटार्ट
(d) हेक्टर मुनरो
Answer : चार्ल्स फ्रांसिस ग्रांड
Q: पटना में स्थित गोलघर का निर्माण किस गवर्नर जनरल के काल में हुआ था?
(a) वारेन हेस्टिंग्स
(b) लार्ड कर्जन
(c) लार्ड कार्नवालिस
(d) लार्ड एमरी
Answer : लार्ड कार्नवालिस