Bihar GK || बिहार सामान्य ज्ञान
Q: बिहारी युवक संघ की संस्थापना किस वर्ष मोतिहारी में की गई थी?
(a) 1925 ई.
(b) 1927 ई.
(c) 1928 ई.
(d) 1929 ई.
Answer : 1928 ई.
Q: जयप्रकाश दिवस कब मनाया गया था?
(a) जनवरी 1946 में
(b) फरवरी 1946 में
(c) मार्च 1946 में
(d) अप्रेल 1946 में
Answer : फरवरी 1946 में
Q: भागलपुर में एक आजाद दस्ते का गठन किसने किया था?
(a) सियाराम सिंह
(b) रामदयालु सिंह
(c) जयप्रकाश नारायण सिंह
(d) दीप नारायण सिंह
Answer : सियाराम सिंह
Q: बिहार में प्रभावती देवी किस क्षेत्र की स्वतंत्रता सेनानी थी?
(a) चम्पारण
(b) पटना
(c) भागलपुर
(d) शाहाबाद
Answer : पटना
Q: कांग्रेस की गया अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की थी?
(a) सी.आर.दास
(b) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(c) जवाहरलाल नेहरु
(d) जे.बी.कृपलानी
Answer : सी.आर.दास
Q: बिहारी स्टूडेंट्स कांफ्रेंस कब स्थापित हुई थी?
(a) 1906
(b) 1905
(c) 1907
(d) 1908
Answer : 1906
Q: बिहार में सोशलिस्ट पार्टी का गठन कब हुआ था?
(a) मई 1932
(b) मई 1933
(c) मई 1934
(d) मई 1935
Answer : मई 1934
Q: बिहार के गया में किसान आंदोलन को किसने जागृत किया था?
(a) रामानंद मिश्रा
(b) यदुनंदन शर्मा
(c) श्रीराम शर्मा
(d) रामानंद पांडे
Answer : यदुनंदन शर्मा
Q: बिहार ने तिलक स्वराज्य फंड के लिए कितनी राशि एकत्र की थी?
(a) 15 लाख रूपये
(b) साढ़े सात लाख रूपये
(c) साढ़े आठ लाख रूपये
(d) साढ़े छ लाख रूपये
Answer : साढ़े सात लाख रूपये
36
Q: श्री मणिन्द्र नारायण राय क्या थे?
(a) अंग्रेज भक्त
(b) नरमपंथी
(c) क्रांतिकारी
(d) गांधीवादी
Answer : क्रांतिकारी
Q: गांधी जी किस जिले के किसानो का दुःख दूर करने के लिए सत्याग्रह किया था?
(a) बारदोली
(b) आनद
(c) चोरा-चोरी
(d) चंपारण
Answer : चंपारण
Q: चम्पारण आंदोलन से कोन संबंधित नही थे?
(a) राजेन्द्र प्रसाद
(b) अनुग्रह नारायण सिंह
(c) जे.बी.कृपलानी
(d) जय प्रकाश नारायण
Answer : जय प्रकाश नारायण
Q: भारत छोड़ो आंदोलन के दोरान किस प्रमंडल में लगभग दो महीनों तक जनता का शासन था?
(a) पटना
(b) भागलपुर
(c) तिरहुत
(d) गया
Answer : तिरहुत
Q: गांधी ने सर्वप्रथम किस किसान आन्दोलन में भाग लिया था?
(a) खेडा
(b) चंपारण
(c) बारदोली
(d) बारोदा
Answer : चंपारण
Q: चम्पारण के नील किसानो के मामलो से सम्बन्धित जांच समिति ने सरकार को सर्वसम्मत प्रतिवेदन कब पेश किया था?
(a) 4 सितम्बर 1917 को
(b) 4 अक्टूबर 1917 को
(c) 4 सितम्बर 1919 को
(d) 1 सितम्बर 1917 को
Answer : 4 अक्टूबर 1917 को
Q: 1942 ई.के भारत छोड़ो आन्दोलन में किस जिला को अपराधी जिला घोषित किया गया था?
(a) दरभंगा
(b) सारण
(c) पटना
(d) गया
Answer : सारण
Q: श्री शांति कुमार बक्शी क्या थे?
(a) समाजवादी नेता
(b) क्रांतिकारी नेता
(c) नरमपंथी नेता
(d) 1857 के विद्रोह के नेता
Answer : क्रांतिकारी नेता
Q: दरभंगा में बिहारी छात्र सम्मेलन का आयोजन कब हुआ था?
(a) अप्रेल 1940
(b) अप्रेल 1941
(c) अप्रेल 1942
(d) अप्रेल 1943
Answer : अप्रेल 1940
Q: बनारस षड्यंत्र में कोन शामिल था?
(a) सचिन्द्र नाथ सन्याल
(b) खुदीराम बोस
(c) प्रफुल्ल चन्द्र चाकी
(d) बंकिम चन्द्र मित्र
Answer : बंकिम चन्द्र मित्र
37
Q: निम्नलिखित में से किसने हिन्दू ब्वायज एसोसिएशन नामक संस्था की स्थापना की थी?
(a) बंकिमचन्द्र मिश्र
(b) केदारनाथ बनर्जी
(c) फूलन प्रसाद वर्मा
(d) ब्रजनंदन प्रसाद
Answer : बंकिमचन्द्र मिश्र
Q: किस पत्रिका के भारतीय संपादक को हटाकर सरकार ने उसके स्थान पर कनिंघम को नियुक्त किया था?
(a) बिहारी
(b) सरस्वती
(c) स्वराज्य कथा
(d) बिहार हेराल्ड
Answer : बिहारी
Q: किस वर्ष में वी.डी.सावरकर हिन्दू महासभा के अध्यक्ष निर्वाचित हुए?
(a) 1938
(b) 1916
(c) 1935
(d) 1919
Answer : 1938
Q: महात्मा गाँधी पर चंपारण सत्याग्रह के लिए कब अभियोग चलाया गया था?
(a) 1916
(b) 1917
(c) 1918
(d) 1919
Answer : 1917