Bihar GK || बिहार सामान्य ज्ञान
Q: हाजीपुर स्टेशन मास्टर हत्या काण्ड के मामले में किस को फासी की सजा से दे दी गई?
(a) त्रिलोकी सिंह
(b) बसावन सिंह
(c) रामदेवी सिंह
(d) रामगोविंद सिंह
Answer : रामदेवी सिंह
33
Q: निम्न में से कोन बिहार सोशलिस्ट पार्टी के संस्थापको में से एक थे?
(a) रंजीत सिंह
(b) जीतन दास
(c) राम बुहारिया देवी
(d) फूलन प्रसाद वर्मा
Answer : जीतन दास
Q: भारत छोड़ो आन्दोलन के दोरान सारण में किसने पुलिस थाने को जला दिया था?
(a) कुलानंद वैदिक
(b) श्याम बिहारी लाल
(c) जगलाल चोधरी
(d) जय प्रकाश सिंह
Answer : जगलाल चोधरी
Q: जयप्रकाश नारायण की रिहाई कब हुई?
(a) जनवरी 1946
(b) फरवरी 1946
(c) मार्च 1946
(d) इनमे से कोई नही
Answer : फरवरी 1946
Q: डॉ. राजेन्द्र प्रसाद के प्रयत्नों से किस वर्ष बिहारी स्टूडेंट्स कांफ्रेंस स्थापित हुई थी?
(a) 1904
(b) 1905
(c) 1906
(d) 1907
Answer : 1906
Q: बिहार प्रांतीय किसान सभा के प्रथम अध्यक्ष कोन थे?
(a) स्वामी श्रद्दानंद
(b) स्वामी सहजानंद
(c) स्वामी अभ्यानद
(d) बाबू श्रीकृष्ण सिंह
Answer : स्वामी सहजानंद
Q: बिहार में 2 अप्रेल 1946 को किसके नेतृत्व में कांग्रेस ने अपना मंत्रिमंडल बनाया था?
(a) अनुग्रह नारायण सिंह
(b) श्री कृष्ण सिंह
(c) रामगोविंद सिंह
(d) कृष्ण बल्लभ सहाय
Answer : श्री कृष्ण सिंह
Q: रघुनाथ ब्रह्माचारी नामक क्रांतिकारी किस जिले से सम्बंधित थे?
(a) सारण
(b) चम्पारण
(c) बेगुसराय
(d) भागलपुर
Answer : बेगुसराय
Q: बिहार में भारत छोड़ो आन्दोलन से सम्बन्धित भूपेन्द्र नारायण मंडल कहा के थे?
(a) सीवान
(b) पटना
(c) मुंगेर
(d) मधेपुरा
Answer : मधेपुरा
Q: भारत छोड़ो आन्दोलन के क्रम में गया के कुर्था थाने पर झंडा लहराने की कोशिश में कोन मारे गए थे?
(a) कुलानंद वैदिक
(b) जगलाल चोधरी
(c) कपिलमुनि
(d) श्याम बिहारी लाल
Answer : श्याम बिहारी लाल
Q: रेवती नाथ निम्नलिखित में से किसके सदस्य थे?
(a) ढाका अनुशीलन समिति
(b) बिहार युवक संघ
(c) बिहार क्रांति सेना
(d) पाटलिपुत्र युवक संघ
Answer : ढाका अनुशीलन समिति
34
Q: बिहार प्रांतीय किसान सभा की स्थापना कब हुई थी?
(a) नवम्बर 1930
(b) नवम्बर 1929
(c) नवम्बर 1928
(d) नवम्बर 1927
Answer : नवम्बर 1929
Q: जून 1919 में मधुबनी जिला के किसानो को दरभंगा राज के विरुद्ध आंदोलन को किसने संगठित किया था?
(a) स्वामी पूर्णानदं
(b) स्वामी सहजानंद
(c) स्वामी विद्यानंद
(d) स्वामी विवेकानंद
Answer : स्वामी विद्यानंद
Q: बिहार में हसन इमाम के निर्देशन में प्रांतीय लीग की स्थापना कब हुई थी?
(a) 1920 में
(b) 1921 में
(c) 1922 में
(d) 1925 में
Answer : 1921 में
Q: जगतनारायण लाल को किस जैल भेजा गया?
(a) बांकीपुर जेल
(b) कैम्प जेल
(c) भागलपुर जेल
(d) हाजारीबाग जेल
Answer : बांकीपुर जेल
Q: बिहार के लिए गठित आजाद परिषद के संयोजक कोन थे?
(a) सूरज नारायण सिंह
(b) जयप्रकाश नारायण
(c) सियाराम सिंह
(d) राम मनोहर लोहिया
Answer : सूरज नारायण सिंह
Q: 12 दिसम्बर 1929 को बिहार नोजवान सम्मेलन पंडित प्रजापति मिश्र की अध्यक्षता में खा हुई थी?
(a) मुंगेर
(b) गया
(c) भागलपुर
(d) पटना
Answer : मुंगेर
Q: जयप्रकाश नारायण ने युवको को गोरिल्ला युद्ध में प्रशिक्षित करने के लिए आजाद दस्ता का संगठन कहा किया था?
(a) नेपाल में
(b) भागलपुर में
(c) पटना में
(d) छपरा में
Answer : नेपाल में
Q: भारत छोड़ो आन्दोलन में बिहार में कोनसा दल सक्रिय था?
(a) आजाद दल
(b) सियाराम दल
(c) जयप्रकाश दल
(d) आनंद दल
Answer : सियाराम दल
Q: अगस्त 1942 में कहा विमान दुर्घटना ग्रस्त हुई थी जिसमे सवार दो विमान चालको को लोगो ने मार दिया था?
(a) मुंगेर
(b) छपरा
(c) पटना
(d) पूर्णिया
Answer : मुंगेर
Q: बिहार में आजाद दस्ता किस आन्दोलन के दोरान सक्रिय रहा?
(a) असहयोग आंदोलन
(b) सविनय अवज्ञा आन्दोलन
(c) भारत छोड़ो आंदोलन
(d) चम्पारण आन्दोलन
Answer : भारत छोड़ो आंदोलन
35
Q: स्वामी सहजानंद किसके नेता थे?
(a) जनजातिय लोगो के
(b) किसानो के
(c) जमींदारो के
(d) मजदूरो के
Answer : किसानो के