Bihar GK || बिहार सामान्य ज्ञान
Q: बिहार में असहयोग आंदोलन कब प्रारम्भ हुआ था?
(a) 1917
(b) 1924
(c) 1918
(d) 1920
Answer : 1920
Q: गांधीजी भारतीय राजनीति में किस आन्दोलन से प्रवेश किया था?
(a) चंपारण
(b) खेडा
(c) असहयोग
(d) रोलेट एक्ट
Answer : चंपारण
Q: महात्मा गांधी द्वारा चम्पारण सत्याग्रह कब प्रारम्भ हुआ था?
(a) 1920
(b) 1919
(c) 1927
(d) 1917
Answer : 1917
31
Q: बिहार के असहयोग आन्दोलनकारी मोलवी मोहम्मद शफी किस जिले से सम्बन्धित थे?
(a) पटना
(b) मुजफ्फरपुर
(c) गया
(d) शाहाबाद
Answer : मुजफ्फरपुर
Q: सर्चलाईट अख़बार निकालना किसने प्रारम्भ किया था?
(a) अली इमाम एवं मजहरुल हक ने
(b) सच्चिदानंद सिन्हा एवं मजहरुल हक ने
(c) सच्चिदानंद सिन्हा एवं हसन इमाम ने
(d) अली इमाम
Answer : सच्चिदानंद सिन्हा एवं हसन इमाम ने
Q: फणीन्द्र नाथ घोष की हत्या के जुर्म में मृत्युदंड की सजा किसे दी गई?
(a) चन्द्रमा सिंह
(b) बैकुंठ शुक्ल
(c) अ व् ब दोनों
(d) इनमे से कोई नही
Answer : बैकुंठ शुक्ल
Q: सदाकत आश्रम की स्थापना किसने की थी?
(a) राजेन्द्र प्रसाद ने
(b) मजहरुल हक ने
(c) ब्रजकिशोर प्रसाद ने
(d) अब्दुल बारी ने
Answer : मजहरुल हक ने
Q: गांधीजी ने सामूहिक सविनय अवज्ञा के स्थान पर व्यक्तिगत सविनय अवज्ञा का प्रस्ताव कब रखा?
(a) 12 जुलाई 1933 ई.
(b) 12 जुलाई 1934 ई.
(c) 12 मार्च 1932 ई.
(d) 12 जुन 1933 ई.
Answer : 12 जुलाई 1933 ई.
Q: 13 अगस्त 1942 को कहा झंडा फहराने के क्रम में 13 वर्षीय बालक ध्रुव कुमार की मृत्यु पुलिस की गोली से हुई थी?
(a) कटिहार
(b) गोपालगंज
(c) पटना
(d) गया
Answer : कटिहार
Q: बिहार हेराल्ड के संपादक कोन थे?
(a) महेश नारायण
(b) गुरु प्रसाद सेन
(c) सच्चिदानंद सिन्हा
(d) डॉ.राजेन्द्र प्रसाद
Answer : गुरु प्रसाद सेन
Q: बिहार के किस स्थान के युवको ने ब्रिटिश शासन का मुकाबला करने के इए ध्रुव दल की स्थापना की थी?
(a) कटिहार
(b) डेहरी
(c) बिहार शरीफ
(d) मुजफ्फरपुर
Answer : कटिहार
Q: बिहार में असहयोग आन्दोलन के सर्वप्रमुख नेता कोन थे?
(a) मजहरुल हक
(b) राजेन्द्र प्रसाद एवं हसन इमाम
(c) सच्चिदानंद सिन्हा
(d) ब्रज किशोर प्रसाद
Answer : राजेन्द्र प्रसाद एवं हसन इमाम
Q: बिहार विद्यापीठ के प्रथम कुलाधिपति कोन थे?
(a) राजेन्द्र प्रसाद
(b) ब्रज किशोर प्रसाद
(c) मजहरुल हक
(d) सच्चिदानंद सिन्हा
Answer : मजहरुल हक
32
Q: बिहार प्रान्त को तिलक फंड के लिए कितनी धनराशी एकत्र करने का संकल्प था?
(a) 9 लाख 42 हजार
(b) 6 लाख 50 हजार
(c) 15 लाख 27 हजार
(d) इनमे से कोई नही
Answer : 9 लाख 42 हजार
Q: डॉ. राजेन्द्र प्रसाद को 9 अगस्त 1942 को गिरफ्तार करके कहा भेजा गया था?
(a) कैम्प जेल
(b) हजारीबाग ज़ेल
(c) भागलपुर जेल
(d) बांकीपुर जेल
Answer : बांकीपुर जेल
Q: चंपारण आन्दोलन का नेतृत्व किसने किया था?
(a) महात्मा गांधी
(b) राजेन्द्र प्रसाद
(c) राजकुमार शुक्ल
(d) ब्रज किशोर प्रसाद
Answer : महात्मा गांधी
Q: बिहार में तीनकठिया प्रथा सर्वाधिक प्रचलित थी?
(a) चंपारण में
(b) बक्सर में
(c) नवादा में
(d) गया में
Answer : चंपारण में
Q: महात्मा गांधी चंपारण किसके नियंत्रण पर गये थे?
(a) राजेन्द्र प्रसाद
(b) राजकुमार शुक्ल
(c) जयप्रकाश नारायण
(d) अब्दुल रहीम
Answer : राजकुमार शुक्ल
Q: चुनचुन पाण्डेय क्या थे?
(a) बिहार के समाज सुधारक
(b) भारत छोड़ो आंदोलन के नेता
(c) 1857 के विद्रोह के नेता
(d) बिहार के क्रांतिकारी नेता
Answer : बिहार के क्रांतिकारी नेता
Q: निम्नलिखित में से कोन गया षड्यंत्र केस 1993 से सम्बन्धित नही थे?
(a) सहदेव सिंह
(b) उमानाथ शर्मा
(c) ब्रजभूषण सहाय
(d) फणीन्द्र नाथ घोष
Answer : फणीन्द्र नाथ घोष
Q: बिहार में राष्ट्रीय चेतना के जागरण के क्या कारण थे?
(a) पाश्चात्य शिक्षा का प्रसार
(b) ब्रिटिश सरकार की प्रशासनिक नीतियाँ
(c) वहाबी आंदोलन 1857 की क्रांति इत्यादि
(d) उपर्युक्त सभी
Answer : उपर्युक्त सभी
Q: मदरलेंड नामक अख़बार किसने प्रारम्भ किया?
(a) अब्दुल बारी
(b) राजेन्द्र प्रसाद ने
(c) जगत नारायण लाल ने
(d) मजहरुल हक ने
Answer : मजहरुल हक ने