Bihar GK || बिहार सामान्य ज्ञान
Q: बिहार के गवर्नर लार्ड सिन्हा ने गवर्नर पद से इस्तीफा किस आंदोलन के समय दिया था?
(a) स्वदेशी आंदोलन
(b) असहयोग आन्दोलन
(c) होमरूल आन्दोलन
(d) भारत छोड़ो आन्दोलन
Answer : असहयोग आन्दोलन
Q: खुदीराम बोस को कब फांसी दी गई थी?
(a) 5 अगस्त 1907
(b) 8 अगस्त 1908
(c) 9 अगस्त 1909
(d) 6 अगस्त 1908
Answer : 8 अगस्त 1908
Q: ब्वायज एसोसिएशन की स्थापना कहाँ हुई थी?
(a) दरभंगा में
(b) पटना में
(c) भागलपुर में
(d) गया में
Answer : दरभंगा में
Q: पटना में अनुशीलन समिति की शाखा किसने स्थापित की थी?
(a) केदारनाथ बनर्जी ने
(b) सच्चिदानंद सिन्हा ने
(c) खुदीराम बोस ने
(d) चुनचुन पाण्डेय ने
Answer : सच्चिदानंद सिन्हा ने
Q: महात्मा गांधी का पहली बार बिहार में आगमन कब हुआ?
(a) 1921
(b) 1909
(c) 1915
(d) 1917
Answer : 1917
29
Q: बिहार में असहयोग आन्दोलन के विदेशी वस्त्र बहिष्कार कार्यक्रम पर कहा विशेष ध्यान दिया गया?
(a) मुजफ्फरपुर
(b) भागलपुर
(c) शाहाबाद
(d) मोतिहारी
Answer : भागलपुर
Q: बिहार में असहयोग आंदोलन के दोरान बाबु तारापद बनर्जी पर किस नाम का इश्तियार छापने के अभियोग में मुकदमा चलाया गया था?
(a) विद्रोह
(b) फिरंगिया
(c) विदेशिया
(d) स्वराज
Answer : विदेशिया
Q: किसान समाचार के संस्थापक कोन थे?
(a) स्वामी विवेकानंद
(b) स्वामी सहजानंद
(c) स्वामी अग्निवेश
(d) स्वामी विद्यानंद
Answer : स्वामी विद्यानंद
Q: भारत छोड़ो आन्दोलन के दोरान उतरी बिहार नेपाल की सीमा पर किसने छापामार संघर्ष का नेतृत्व किया था?
(a) जगत नारायण
(b) सुभाष चन्द्र बोस
(c) ध्रुव कुमार
(d) जय प्रकाश नारायण
Answer : जय प्रकाश नारायण
Q: जयप्रकाश नारायण की पत्नी का नाम क्या था?
(a) प्रभावती देवी
(b) सरिता देवी
(c) रामप्यारी देवी
(d) भागवती देवी
Answer : प्रभावती देवी
Q: 1911 तक बिहार निम्नलिखित में से किसके अंतर्गत था?
(a) कलकता प्रांत
(b) संयुक्त प्रांत
(c) ओड़िसा प्रांत
(d) बंगाल प्रांत
Answer : बंगाल प्रांत
Q: चंपारण आंदोलन कोनसा आंदोलन था?
(a) किसान आन्दोलन
(b) जनजातिय आन्दोलन
(c) कपड़ा मिल मजदूरो का आन्दोलन
(d) असहयोग आन्दोलन
Answer : किसान आन्दोलन
Q: अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के किस वर्ष के अधिवेशन में बिहार राज्य को अखिल भारतीय कार्यकारिणी समिति में एक स्थान दिया गया?
(a) जुलाई 1921
(b) जुलाई 1923
(c) जुलाई 1920
(d) जुलाई 1922
Answer : जुलाई 1921
Q: बिहार में 1921 में स्वराज सभा की स्थापना कहा हुई थी?
(a) ग्या में
(b) शाहाबाद में व पटना में बेतिया में
(c) पटना में
(d) बेतिया में
Answer : ग्या में
Q: बिहार टाइम्स का नाम बदलकर बिहारी कब रखा गया था?
(a) 1881
(b) 1903
(c) 1905
(d) 1906
Answer : 1906
30
Q: बिहार में व्यक्तिगत सत्याग्रह कब शुरू हुआ था?
(a) 28 नवम्बर 1940
(b) 29 नवम्बर 1940
(c) 18 नवम्बर 1940
(d) 2 नवम्बर 1940
Answer : 28 नवम्बर 1940
Q: जयप्रकाश नारायण किस पार्टी से जुड़े हुए थे?
(a) कांग्रेस
(b) किसान सभा
(c) समाजवादी
(d) कम्युनिस्ट
Answer : समाजवादी
Q: किस वर्ष पटना के अंजुमन इस्लामिया होल में बिहार सोशलिस्ट पार्टी की ओपचारिक स्थापना हुई?
(a) 1930
(b) 1931
(c) 1934
(d) 1987
Answer : 1934
Q: 1921 में गांधीजी ने पटना में किसका उद्घाटन किया गया था?
(a) बिहार विद्यापीठ का
(b) बिहार नेशनल कॉलेज का
(c) अ व् ब दोनों
(d) इनमे से कोई नही
Answer : अ व् ब दोनों
Q: बिहार में सदर अंजुमन-ए-हिन्द नामक संस्था के संस्थापक कोन थे?
(a) गजाधर प्रसाद
(b) सर अली इमाम
(c) पुर्नेंदु नारायण सिन्हा
(d) मुंशी प्यारेलाल
Answer : पुर्नेंदु नारायण सिन्हा
Q: अप्रेल 1939 में अखिल भारतीय किसान सम्मलेन का वार्षिक अधिवेशन कहा आयोजित किया गया था?
(a) पटना में
(b) गया में
(c) इलाहाबाद में
(d) आरा में
Answer : गया में
Q: एक सरकारी रिपोर्ट के अनुसार असहयोग आंदोलन के दोरान कहा स्थिति सबसे गंभीर थी?
(a) भागलपुर
(b) पटना
(c) तिरहुत
(d) इनमे से कोई नही
Answer : तिरहुत