Bihar GK || बिहार सामान्य ज्ञान
Q: बिहार में नमक सत्याग्रह सर्वप्रथम कहाँ से शुरू हुआ था?
(a) चम्पारण एवं पटना
(b) चंपारण एवं सारण
(c) पटना एवं शाहाबाद
(d) सारण एवं भागलपुर
Answer : चंपारण एवं सारण
Q: भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 1912 में अधिवेशन कहा हुआ था?
(a) गया
(b) भागलपुर
(c) फैजपुर
(d) बांकीपुर
Answer : बांकीपुर
Q: बिहार के किस जिले में होमरूल का प्रचार नही हुआ?
(a) पटना
(b) मुजफ्फरपुर
(c) चंपारण
(d) सारण
Answer : चंपारण
Q: बिहार में 1928 में हुए सर्वदलीय सम्मेलन की अध्यक्षता किसने की जिसमें बिहार में साइमन कमीशन का पूर्ण बहिष्कार का निर्णय लिया गया था?
(a) राजेन्द्र प्रसाद
(b) मजहरुल हक
(c) सर अली इमाम
(d) सैयद हसन इमाम
Answer : सर अली इमाम
Q: बिहार में राजनितिक पीड़ित दिवस कब मनाया गया था?
(a) 15 अगस्त 1928
(b) 10 अगस्त 1929
(c) 10 अगस्त 1930
(d) 10 अगस्त 1931
Answer : 10 अगस्त 1929
Q: पटना होमरूल लीग के किस नेता ने विजयादशमी के दिन भारतमाता की पूजा प्रारम्भ करने का विचार रखा था?
(a) चन्द्रवंशी सहाय
(b) सच्चिदानंद सिन्हा
(c) राय पूरन चंद
(d) पूर्णनंद नारायण सिन्हा
Answer : राय पूरन चंद
Q: हसन इमाम की पुत्री का नाम क्या था?
(a) शमी
(b) नजमा
(c) हिना
(d) सबीना
Answer : शमी
Q: पटना में नमक सत्याग्रह किसके नेतृत्व में हुआ था?
(a) राजेन्द्र प्रसाद
(b) अम्बिका कान्त सिंह
(c) श्री कृष्ण सिंह
(d) सत्यनारायण सिंह
Answer : अम्बिका कान्त सिंह
27
Q: श्री राजेन्द्र प्रसाद कहा के नगरपालिका के चेयरमेन निर्वाचित हुए थे?
(a) दिल्ली
(b) पटना
(c) छपरा
(d) मुजफ्फरपुर
Answer : पटना
Q: बिहार में खादी की काफी प्रगति किनके नेतृत्व में हुआ था?
(a) अब्दुल बारी
(b) जगत नारायण लाल
(c) राजेन्द्र प्रसाद
(d) ब्रज किशोर प्रसाद
Answer : राजेन्द्र प्रसाद
Q: 1946 के चुनाव में बिहार विधान सभा के 152 स्थानों में कांग्रेस को कितने सीटे प्राप्त हुई?
(a) 97
(b) 98
(c) 34
(d) 102
Answer : 98
Q: बिहार छात्र परिषद का गठन किसने किया था?
(a) राजेन्द्र प्रसाद
(b) ब्रज किशोर प्रसाद
(c) महेश नारायण
(d) हसन इमाम
Answer : राजेन्द्र प्रसाद
Q: बिहार के स्वराज पार्टी की स्थापना कब हुई थी?
(a) फरवरी 1920
(b) फरवरी 1921
(c) फरवरी 1922
(d) फरवरी 1923
Answer : फरवरी 1923
Q: बिहार में रोलेट एक्ट के विरुद्ध आन्दोलन कब प्रारम्भ हुआ था?
(a) जनवरी 1919 में
(b) फरवरी 1919 में
(c) मई 1919 में
(d) जनवरी 1920 में
Answer : फरवरी 1919 में
Q: बिहारी छात्र सम्मेलन के किस अधिवेशन में बिहार युवक संघ की स्थापना हुई थी?
(a) मोतिहारी
(b) गया
(c) पटना
(d) छपरा
Answer : मोतिहारी
Q: बिहार प्रांतीय किसान सभा की गठन कब हुआ था?
(a) फरवरी 1931
(b) जनवरी 1933
(c) मार्च 1929
(d) अप्रेल 1932
Answer : मार्च 1929
Q: नवम्बर 1935 में ह्जारिपुर में आयोजित तृतीय किसान सम्मेलन किसकी अध्यक्षता में आयोजित हुई थी?
(a) स्वामी पूर्णानदं
(b) स्वामी सहजानंद
(c) पुरुषोत्तमदास टंडन
(d) श्री कृष्ण सिंह
Answer : स्वामी सहजानंद
Q: बिहार के किस जिला में नहर शुल्क के विरोध में आंदोलन हुए थे?
(a) शाहाबाद
(b) गया
(c) भागलपुर
(d) सारण
Answer : शाहाबाद
28
Q: बिहार प्रांतीय कांग्रेस कमेटी ने किसकी अध्यक्षता में एक किसान जाँच समिति की स्थापना की थी?
(a) स्वामी पूर्णानदं
(b) स्वामी सहजानंद
(c) आचार्य नरेंद्र देव
(d) राजेन्द्र प्रसाद
Answer : राजेन्द्र प्रसाद
Q: बिहार का कोनसा स्थान गांधीजी के शब्दों में तीर्थस्थान था?
(a) मधुबनी
(b) जीरादेई
(c) मोतिहारी
(d) पटना
Answer : जीरादेई
Q: अखिल भारतीय चरखा संघ का उद्घाटन किसने किया था?
(a) गांधीजी
(b) राजेन्द्र प्रसाद
(c) लक्ष्मीनारायन
(d) चितरंजनदास
Answer : गांधीजी
Q: अपने जनवरी 1927 के बिहार दोरे से गांधीजी ने दास स्मारक अधिकोष के लिए कितनी राशि इकट्ठी की थी?
(a) 40685 रूपये
(b) 50685 रूपये
(c) 49685 रूपये
(d) 60685 रूपये
Answer : 40685 रूपये
Q: मधुबनी में एक खादी उत्पादन केंद्र की स्थापना किसने की थी?
(a) मोहम्मद जुब्बेर
(b) गजाधर प्रसाद
(c) राजेन्द्र प्रसाद
(d) श्री रामविनोद सिंह
Answer : श्री रामविनोद सिंह