Bihar GK || बिहार सामान्य ज्ञान
Q: बिहार में पटना के बिहटा में किसान सभा की स्थापना स्वामी सहजानंद सरस्वती ने कब की थी?
(a) 4 मार्च 1929
(b) 4 मार्च 1928
(c) 4 मार्च 1938
(d) 4 मार्च 1926
Answer : 4 मार्च 1928
Q: महेश नारायण किसका प्रथम संपादक थे?
(a) बिहार हेराल्ड के
(b) बिहार टाइम्स के
(c) पायोनियर के
(d) इनमे से कोई नही
Answer : बिहार टाइम्स के
Q: हिंदी साप्ताहिक देश का प्रकाशन प्रारम्भ किसने किया था?
(a) सच्चिदानंद सिन्हा
(b) अब्दुल बारी
(c) मजहरुल हक
(d) राजेन्द्र प्रसाद
Answer : राजेन्द्र प्रसाद
Q: बिहार विद्यापीठ का उद्घाटन किस दिनाक को हुआ था?
(a) 6 फरवरी 1922
(b) 6 फरवरी 1921
(c) 6 फरवरी 1923
(d) 6 फरवरी 1924
Answer : 6 फरवरी 1921
Q: 6 अप्रेल 1919 को पटना में एक विशाल जुलुस का नेतृत्व किसने किया था?
(a) सैय्यद हसन इमाम ने
(b) मजहरुल हक ने
(c) राजेन्द्र प्रसाद ने
(d) सच्चिदानंद सिन्हा ने
Answer : सैय्यद हसन इमाम ने
Q: महात्मा गांधी के रचनात्मक कार्यक्रमों में खादी का कार्यक्रम भी महत्वपूर्ण था बिहार में खादी का कार्यक्रम भी महत्वपूर्ण था बिहार में खादी का कार्य आरम्भ कब हुआ था?
(a) 1921 से
(b) 1924 से
(c) 1920 में
(d) 1923 में
Answer : 1921 से
Q: अखिल भारतीय चरखा संघ की बिहार शाखा का मुख्यालय कहा स्थित नही था?
(a) पटना
(b) मुजफ्फरपुर
(c) मधुबनी
(d) भागलपुर
Answer : भागलपुर
25
Q: बिहार में किस स्थान पर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 1922 का अधिवेशन हुआ था?
(a) हरिपुरा
(b) पटना
(c) गया
(d) रामगढ़
Answer : गया
Q: प्रथम बिहार प्रादेशिक सम्मेलन कब हुआ था?
(a) 1905
(b) 1906
(c) 1908
(d) 1909
Answer : 1908
Q: बिहार में किस आंदोलन के समय मुठिया प्रथा चालु की गई थी?
(a) स्वदेशी आंदोलन
(b) बंग-भंग आंदोलन
(c) असहयोग आन्दोलन
(d) सविनय अवज्ञा आदोलन
Answer : असहयोग आन्दोलन
Q: भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 38वा अधिवेशन 1922 में कहा हुआ था?
(a) बांकीपुर
(b) भागलपुर
(c) गया
(d) चंपारण
Answer : गया
Q: गया के कांग्रेस अधिवेशन में सबसे प्रमुख प्रश्न क्या था?
(a) नमक सत्याग्रह
(b) व्यक्तिगत सत्याग्रह
(c) साम्प्रदायिक सत्याग्रह
(d) विधान परिषद में प्रवेश
Answer : विधान परिषद में प्रवेश
Q: 1923 के चुनावों में बिहार में स्वराज्य पार्टी ने विधान परिषद में कितनी सीटे प्राप्त की थी?
(a) 10
(b) 8
(c) 6
(d) 4
Answer : 10
Q: 6 फरवरी 1921 को पटना में स्थापित बिहार राष्ट्रीय महाविधालय का उद्घाटन किसने किया था?
(a) राजेन्द्र प्रसाद ने
(b) महात्मा गांधी ने
(c) ब्रज किशोर प्रसाद ने
(d) मजहरुल हक ने
Answer : महात्मा गांधी ने
Q: बिहार में स्वराज्य पार्टी के प्रथम अध्यक्ष कोन थे?
(a) राजेन्द्र प्रसाद
(b) श्री नारायण प्रसाद
(c) ब्रजकिशोर प्रसाद
(d) धरनीधर प्रसाद
Answer : श्री नारायण प्रसाद
Q: बिहार प्रांतीय कांग्रेस कमेटी के प्रथम अध्यक्ष कोन थे?
(a) नवाब सफरराज हुसेन खां
(b) राजेन्द्र प्रसाद
(c) मजहरुल हक
(d) डॉ. सच्चिदानंद सिन्हा
Answer : नवाब सफरराज हुसेन खां
Q: ब्रिटिश शासन के दोरान बिहार को एक अलग प्रांत का दर्जा किस वर्ष प्राप्त हुआ था?
(a) 1905
(b) 1912
(c) 1936
(d) 1946
Answer : 1912
26
Q: 12 दिसम्बर 1911 को किस ब्रिटिश राजा ने बंगाल से पृथक कर बिहार प्रांत के गठन की घोषणा की थी?
(a) जार्ज द्वितीय
(b) एलिजाबेथ प्रथम
(c) जार्ज पंचम
(d) जार्ज प्रथम
Answer : जार्ज पंचम
Q: बिहारी छात्र सम्मेलन कहाँ हुआ था?
(a) भागलपुर
(b) छपरा
(c) गया
(d) पटना
Answer : पटना