UPSC Exam Bihar GK || बिहार सामान्य ज्ञान
Q: भारत छोड़ो आंदोलन के क्रम में 9 अगस्त 1942 को डॉ. राजेन्द्र प्रसाद को गिरफ्तार कर किस जैल में रखा गया था?
(a) यरवदा
(b) छपरा
(c) बांकीपुर
(d) गया
Answer : बांकीपुर
Q: भारत छोड़ो आंदोलन के दोरान सरकार ने निम्न में से कोनसी अख़बार का प्रकाशन प्रारम्भ किया था?
(a) बिहार न्यूज
(b) पटना न्यूज
(c) इंडिया न्यूज
(d) इण्डिया नेशन
Answer : पटना न्यूज
23
Q: श्री जगत नारायण लाल की पत्नी का आम क्या था?
(a) श्रीमती रामप्यारी
(b) श्रीमती सुंदरी देवी
(c) श्रीमती भगवती देवी
(d) श्रीमती मंगला देवी
Answer : श्रीमती रामप्यारी
Q: 7 दिसम्बर 1942 को श्री योगेन्द्र शुक्ल कहा लाए गये थे?
(a) रांची
(b) मुंगेर
(c) पटना
(d) भागलपुर
Answer : पटना
Q: बिहार राष्ट्रीय महाविधालय के प्राचार्य के पद पर कोन नियुक्त हुए थे?
(a) मजहरुल हक
(b) ब्रज किशोर प्रसाद
(c) राजेन्द्र प्रसाद
(d) रामवृक्ष बेन्पुरी
Answer : राजेन्द्र प्रसाद
Q: बिहार सोशलिस्ट पार्टी की ओपचारिक स्थापना 1934 में कहा हुई थी?
(a) सदाकत आश्रम पटना
(b) दरभंगा महाराज के महल
(c) अंजुमन इस्लामिया हॉल पटना
(d) जयप्रकाश नारायण के घर सिथाबादियरा
Answer : अंजुमन इस्लामिया हॉल पटना
Q: 16 नवम्बर 1927 को प्रकाशित लीडर्स मेनिफेस्टो में इनमे से बिहार के किन नेता का हस्ताक्षर नही था?
(a) सर अली इमाम
(b) नवाब इस्माइल खा
(c) सच्चिदानंद सिन्हा
(d) मजहरुल हक
Answer : मजहरुल हक
Q: बिहार में 1946 में गठित कांग्रेसी मंत्रिमंडल के सदस्य निम्नलिखित में कोन थे?
(a) अनुग्रह नारायण सिन्हा
(b) सैय्यद महमूद
(c) जगलाल चोधरी
(d) उपर्युक्त सभी
Answer : उपर्युक्त सभी
Q: कांग्रेस सोशलिस्ट पार्टी की पहली बैठक पटना में कब हुई थी?
(a) 1921 में
(b) 1934 में
(c) 1931 में
(d) 1942 में
Answer : 1934 में
Q: मोहम्मद जुब्बेर ने असहयोग आंदोलन में किस जिला का नेतृत्व किया था?
(a) शाहाबाद
(b) नालंदा
(c) मुंगेर
(d) सारण
Answer : मुंगेर
Q: बिहार टाइम्स नामक पत्र का प्रकाशन कब प्रारम्भ हुआ?
(a) 1867
(b) 1901
(c) 1767
(d) 1894
Answer : 1894
Q: बिहार प्रांत का विधिवत उद्घाटन जिसकी राजधानी पटना बनी कब हुआ था?
(a) 1 अप्रेल 1912
(b) 1 अप्रेल 1911
(c) 1 जनवरी 1912
(d) 1 अप्रेल 1910
Answer : 1 अप्रेल 1912
24
Q: स्वराज्य कथा पत्रिका का सम्पादन किसने किया था?
(a) बाल मुकुंद बाजपेयी
(b) कृष्ण बल्लभ सहाय
(c) बाबु महेश्वरी प्रसाद
(d) महेश नारायण
Answer : बाल मुकुंद बाजपेयी
Q: बिहार के फ़ॉरवर्ड ब्लोक के नेता कोन थे?
(a) कृष्णा सहाय
(b) सैययद महमूद
(c) शीलभद्र याजी
(d) महेश नारायण
Answer : महेश नारायण
Q: असहयोग आंदोलन में भागलपुर जिला में काफी महत्वपूर्ण भूमिका किसने निभाई थी?
(a) दीप नारायण सिंह
(b) राम नारायण सिंह
(c) राजेन्द्र प्रसाद
(d) पुन्यानंद झा
Answer : दीप नारायण सिंह