SSC Exam Bihar GK || बिहार सामान्य ज्ञान
Q: श्री सचिन बक्शी को बिहार में कहा गिरफ्तार किया गया था?
(a) पटना
(b) मुजफ्फरपुर
(c) भागलपुर
(d) दरभंगा
Answer : भागलपुर
Q: मुजफ्फरपुर बमकांड का दोषी ठहराकर किसे फांसी दी गई?
(a) प्रफुल्ल चाकी
(b) खुदीराम बोस
(c) सचिन्द्र सन्याल
(d) जतिन दास
Answer : खुदीराम बोस
Q: साइमन कमीशन पटना कब आया?
(a) 12 नवम्बर 1928
(b) 12 जनवरी 1928
(c) 12 दिसम्बर 1928
(d) 28 नवम्बर 1928
Answer : 12 दिसम्बर 1928
Q: बिहार में गों हत्या रोकने के लिए गोरक्षिणी सभाओं की स्थापना किस वर्ष हुई थी?
(a) 1873
(b) 1883
(c) 1893
(d) 1897
Answer : 1893
Q: पटना में नमक सत्याग्रह कब शुरू हुआ था?
(a) 6 अप्रेल 1930
(b) 10 अप्रेल 1930
(c) 16 अप्रेल 1930
(d) 26 अप्रेल 1930
Answer : 16 अप्रेल 1930
Q: पटना में अखिल भारतीय महिला सम्मेलन का अधिवेशन कब हुआ था?
(a) 1929
(b) 1930
(c) 1931
(d) 1933
Answer : 1929
Q: पटना कॉलेज की स्थापना कब हुई थी?
(a) 1835 में
(b) 1863 में
(c) 1836 में
(d) 1886 में
Answer : 1863 में
21
Q: भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 1912 के बांकीपुर अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की थी?
(a) सैय्यद हसन इमाम
(b) राजेन्द्र प्रसाद
(c) आर.एन.म्धालेकर
(d) सच्चिदानंद सिन्हा
Answer : आर.एन.म्धालेकर
Q: भारत में कांग्रेस का एक प्रतिनधिमंडल 1914 में इंग्लेंड भेजे गये जिसमे शामिल दो बिहारी नेता का नाम क्या था?
(a) अली इमाम व हसन इमाम
(b) राजेन्द्र प्रसाद व ब्रजकिशोर प्रसाद
(c) मजहरुल हक व सच्चिदानंद सिन्हा
(d) इनमे से कोई नही
Answer : मजहरुल हक व सच्चिदानंद सिन्हा
Q: दरभंगा में बंग-बंग आंदोलन के दोरान राखी बंधन दिवस कब मनाया गया था?
(a) 16 अक्टूबर 1905
(b) 16 जनवर 1905
(c) 16 अक्टूबर 1906
(d) 6 अक्टूबर 1905
Answer : 16 अक्टूबर 1905
Q: श्री राजेन्द्र प्रसाद के भाई का क्या नाम है?
(a) राय साहब महेंद्र प्रसाद
(b) ब्रज किशोर प्रसाद
(c) जयनंदन प्रसाद
(d) गजेन्द्र प्रसाद
Answer : राय साहब महेंद्र प्रसाद
Q: चंपारण सत्याग्रह के दोरान महात्मा गांधी पर कहा मुकदमा चलाया गया था?
(a) पटना
(b) मोतिहारी
(c) बेतिया
(d) छपरा
Answer : मोतिहारी
Q: किस बिहारी नेता की अध्यक्षता में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का एक विशेष अधिवेशन अगस्त 1918 में बंबई में हुआ था?
(a) अब्दुल बारी
(b) मजहरुल हक
(c) सैय्यद हसन इमाम
(d) राजेन्द्र प्रसाद
Answer : सैय्यद हसन इमाम
Q: बिहार के किस जेल के कैदियों ने नंगी हडताल किया था?
(a) हजारीबाग
(b) छपरा
(c) पटना
(d) गया
Answer : छपरा
Q: किस वर्ष में विजयवाड़ा में तिलक स्वराज कोष जमा करने का निर्णय किए गया था?
(a) 1921
(b) 1920
(c) 1922
(d) 1923
Answer : 1921
Q: भारत छोड़ो आंदोलन के क्रम में 11 अगस्त 1942 को पटना सचिवालय में पुलिस गोलीकांड में मरने वाले छात्रो की संख्या कितनी थी?
(a) 7
(b) 9
(c) 11
(d) 2
Answer : 7
Q: मुस्लिम लीग की प्रत्यक्ष कार्यवाई दिवस की घोषण के बाद बिहार में पूर्ण हडताल किस दिनाक को हुई थी?
(a) 14 अगस्त 1946
(b) 16 अगस्त 1946
(c) 26 अगस्त 1946
(d) इनमे से कोई नही
Answer : 16 अगस्त 1946
22
Q: गांधीजी द्वारा चलाए गये सफल सत्याग्रह के साथ कोनसा स्थान जुडा हुआ है?
(a) पोरबंदर
(b) चोरा-चोरी
(c) चम्पारण
(d) नोआखली
Answer : चम्पारण
Q: बिहार में बिहपुर की घटना का सम्बन्ध किससे है?
(a) सांप्रदायिक दंगो से
(b) सत्याग्रह आंदोलन से
(c) भारत छोड़ो आन्दोलन से
(d) मुस्लिम लीग की अधिवेशन से
Answer : भारत छोड़ो आन्दोलन से
Q: भारत छोड़ो आंदोलन के दोरान फुलेना प्रसाद श्रीवास्तव की मृत्यु झंडा फहराने के क्रम में पुलिस की गोली से कहा पर हुई थी?
(a) चम्पारण
(b) सीवान
(c) छपरा
(d) आरा
Answer : सीवान
Q: जय प्रकाश नारायण किस आन्दोलन से सम्बन्धित थे?
(a) चम्पारण सत्याग्रह
(b) असहयोग आन्दोलन
(c) वैयक्तिक सत्याग्रह आंदोलन
(d) भारत छोड़ो आन्दोलन
Answer : भारत छोड़ो आन्दोलन
Q: भारत के स्वतंत्रता के बाद स्वतंत्र बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री कोन थे?
(a) महामाया प्रसाद
(b) जय रामदास दोलतराम
(c) श्री कृष्ण सिंह
(d) श्री अनुग्रह नारयण सिन्हा
Answer : श्री कृष्ण सिंह
Q: बिहार के किस नगर में 1921 के नगर पालिका चुनाव में सभी मत असहयोगीयो के पक्ष में पड़ा था?
(a) पटना
(b) छपरा
(c) मुजफ्फरपुर
(d) मुंगेर
Answer : मुजफ्फरपुर
Q: भारत छोड़ो आंदोलन के दोरान किसने सरकारी निति के विरोध में महाधिवक्ता के पद पर से त्यागपत्र दे दिया था?
(a) रामदयालु सिंह
(b) बलदेव सहाय
(c) मथुरा सिंह
(d) जगत नारायण लाल
Answer : बलदेव सहाय
Q: भारत छोड़ो आंदोलन के क्रम में पटना सचिवालय गोलीकांड कब हुआ?
(a) 11 अगस्त 1942 को
(b) 10 अगस्त 1942 को
(c) 11 अगस्त 1943 को
(d) 9 अगस्त 1942 को
Answer : 11 अगस्त 1942 को