1,00,000+ HP GK in Hindi 2025 Free pdf download

HP GK in Hindi सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे HP Police Constable GK, UPSC, SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET इत्यादि के लिए हिमाचल प्रदेश से संबंधित महत्वपूर्ण HP GK Questions यहां पर दिए गये है। जो कि आपकी सभी परीक्षाओं में उतीर्ण होने में मदद के साथ साथ हिमाचल प्रदेश (HP GK MCQ) के बारे में बहुत कुछ जानकारी इकट्ठा करने में भी आपकी मदद करेगा।
Q.1 : हिमाचल प्रदेश में बहने वाली किस नदी में सोना पाया जाता है?
(a) सतलज
(b) चिनाब
(c) रावी
(d) पब्बर
Answer : चिनाब
Q.2 : हिमाचल प्रदेश के मंडी में पाया जाने वाल गुम्मा नमक का रंग कैसा होता है?
(a) सफेद
(b) काला
(c) गहरा नीला
(d) हल्का नीला
Answer : गहरा नीला
Q.3 : हिमाचल प्रदेश का सबसे कम उद्योग वाला जिला कोनसा है?
(a) चम्बा
(b) कांगड़ा
(c) लाहोल-स्पीती
(d) बिलासपुर
Answer : लाहोल-स्पीती
Q.4 : हिमाचल प्रदेश के किस जिले में बांस उद्योग केन्द्रित है?
(a) कुल्लू
(b) बिलासपुर
(c) सिरमोर
(d) कांगड़ा
Answer : कांगड़ा
Q.5 : हिमाचल प्रदेश के किस जिले में युरेनियम के भंडार पाए गये है?
(a) कुल्लू
(b) किन्नोर
(c) चम्बा
(d) लाहोल-स्पीती
Answer : कुल्लू
Q.6 : हिमाचल प्रदेश में पहला सीमेंट प्लांट किस कम्पनी द्वारा स्थापित किया गया?
(a) ACC
(b) अंबुजा
(c) CCI
(d) अल्ट्रा टेक
Answer : ACC
Q.7 : मंडी जिले की नमक खानों को सर्वप्रथम किस वर्ष खोजा गया?
(a) 1941 में
(b) 1841 में
(c) 1891 में
(d) इनमे से कोई नही
Answer : 1841 में
Q.8 : रेजीन और तारपीन तेल की फैक्ट्रियां हिमाचल प्रदेश में किन स्थानों पर स्थित है?
(a) नाहन और बिलासपुर
(b) मंडी और ऊना
(c) नूरपुर और परवाणु
(d) कुल्लू और मनाली
Answer : नाहन और बिलासपुर
Q.9 : सिरमोर जिले के राजबन में CCI सीमेंट फैक्ट्री की स्थापना कब हुई?
(a) 1905
(b) 1963
(c) 1971
(d) 1980
Answer : 1980
Q.10 : हिमाचल प्रदेश के निम्न में से किस स्थान पर सहकारी क्षेत्र में 100 टन प्रतिदिन क्षमता वाला वनस्पति घी संयंत्र स्थापित किया गया है?
(a) मंडी
(b) कांगड़ा
(c) सोलन
(d) ऊना
Answer : मंडी
Q.11 : निम्न में से कोनसा एक ओद्योगिक शहर है?
(a) नाहन
(b) शिमला
(c) बिलासपुर
(d) ऊना
Answer : ऊना
Q.12 : हिमाचल प्रदेश में अंबुजा सीमेंट फैक्ट्री निम्न में से कहाँ स्थित है?
(a) बरमाणा
(b) राजबन
(c) दाडला-घाट
(d) बडसर
Answer : दाडला-घाट
Q.13 : हिमाचल प्रदेश के निम्न में से किस जिले में कत्था उद्योग केन्द्रित है?
(a) कांगड़ा
(b) शिमला
(c) बिलासपुर
(d) सोलन
Answer : कांगड़ा
Q.14 : मोहन मिकिंग ब्रेवरेज हिमाचल प्रदेश के किस स्थान पर स्थित है?
(a) सोलन
(b) बछि
(c) शिमला
(d) डरला
Answer : सोलन
Q.15 : हिमाचल प्रदेश में छह सीमेंट प्लांट है निम्न में से वह कोनसा स्थान है जहाँ सीमेंट प्लांट नही है?
(a) राजबन
(b) बरमाणा
(c) दाडला-घाट
(d) क्टोला
Answer : क्टोला
Q.16 : हिमाचल प्रदेश के किस जिले में जिप्सम के भण्डार है?
(a) कांगड़ा
(b) सोलन
(c) सिरमोर
(d) कसोली
Answer : सिरमोर
Q.17 : क्वाट्रजाइट ग्लास सेंड हिमाचल प्रदेश के किस स्थान पर पाया जाता है?
(a) बिलासपुर
(b) घुमारवी
(c) नालागढ़
(d) परवाणु
Answer : बिलासपुर
Q.18 : हिमाचल प्रदेश का सबसे बड़ा ओद्योगिक शहर निम्न में कोनसा है?
(a) बददी
(b) सोलन
(c) शिमला
(d) नंगल
Answer : बददी
Q.19 : हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में किस स्थान पर निजी क्षेत्र में 50 टन का वनस्पति घी प्लांट स्थापित है?
(a) अर्की
(b) सोलन
(c) परवाणु
(d) नालागढ़
Answer : नालागढ़
Q.20 : हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के तीन मुख्य ओद्योगिक नगरो में से कोन शामिल नही है?
(a) बद्दी
(b) परवाणु
(c) नालागढ़
(d) कंडाघाट
Answer : कंडाघाट
Q.21 : बिलासपुर जिले के निम्न में से किस स्थान पर ए.सी.सी. सीमेंट प्लांट स्थित है?
(a) बरमाणा
(b) कहलूर
(c) गेहडवी
(d) भरारी
Answer : बरमाणा
Q.22 : हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले का खनियारा किस खनिज के लिए प्रसिद्ध है?
(a) स्लेट
(b) लोह-अयस्क
(c) जिप्सम
(d) तांबा
Answer : स्लेट
Q.23 : हिमाचल प्रदेश के निम्न में से किस जिले का सर्वाधिक विकास हुआ है?
(a) शिमला
(b) सोलन
(c) बिलासपुर
(d) कांगड़ा
Answer : सोलन
Q.24 : हिमाचल प्रदेश में सीमेंट उत्पादन के कितने प्लांट है?
(a) छह
(b) सात
(c) पांच
(d) तीन
Answer : छह
Q.25 : हिमाचल प्रदेश में लघु उद्योगों की सर्वाधिक इकाइयां किस जिले में स्थित है?
(a) शिमला
(b) सोलन
(c) हमीरपुर
(d) कांगड़ा
Answer : कांगड़ा