1,00,000+ HP GK in Hindi 2025 Free pdf download

Join Whatsapp

JOIN NOW

Join Telegram

JOIN NOW

Join Facebook

JOIN NOW

Join YouTube

JOIN NOW

1,00,000+ HP GK in Hindi 2025 Free pdf download

HP GK in Hindi: Himachal Pradesh GK Question Answer in Hindi

HP GK in Hindi सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे HP Police Constable GK, UPSC, SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET इत्यादि के लिए हिमाचल प्रदेश से संबंधित महत्वपूर्ण HP GK Questions यहां पर दिए गये है। जो कि आपकी सभी परीक्षाओं में उतीर्ण होने में मदद के साथ साथ हिमाचल प्रदेश (HP GK MCQ) के बारे में बहुत कुछ जानकारी इकट्ठा करने में भी आपकी मदद करेगा।

Q.1 : हिमाचल प्रदेश में बहने वाली किस नदी में सोना पाया जाता है?
(a) सतलज
(b) चिनाब
(c) रावी
(d) पब्बर
Answer : चिनाब

Q.2 : हिमाचल प्रदेश के मंडी में पाया जाने वाल गुम्मा नमक का रंग कैसा होता है?
(a) सफेद
(b) काला
(c) गहरा नीला
(d) हल्का नीला
Answer : गहरा नीला

Q.3 : हिमाचल प्रदेश का सबसे कम उद्योग वाला जिला कोनसा है?
(a) चम्बा
(b) कांगड़ा
(c) लाहोल-स्पीती
(d) बिलासपुर
Answer : लाहोल-स्पीती

Q.4 : हिमाचल प्रदेश के किस जिले में बांस उद्योग केन्द्रित है?
(a) कुल्लू
(b) बिलासपुर
(c) सिरमोर
(d) कांगड़ा
Answer : कांगड़ा

Q.5 : हिमाचल प्रदेश के किस जिले में युरेनियम के भंडार पाए गये है?
(a) कुल्लू
(b) किन्नोर
(c) चम्बा
(d) लाहोल-स्पीती
Answer : कुल्लू

Q.6 : हिमाचल प्रदेश में पहला सीमेंट प्लांट किस कम्पनी द्वारा स्थापित किया गया?
(a) ACC
(b) अंबुजा
(c) CCI
(d) अल्ट्रा टेक
Answer : ACC

Q.7 : मंडी जिले की नमक खानों को सर्वप्रथम किस वर्ष खोजा गया?
(a) 1941 में
(b) 1841 में
(c) 1891 में
(d) इनमे से कोई नही
Answer : 1841 में

Q.8 : रेजीन और तारपीन तेल की फैक्ट्रियां हिमाचल प्रदेश में किन स्थानों पर स्थित है?
(a) नाहन और बिलासपुर
(b) मंडी और ऊना
(c) नूरपुर और परवाणु
(d) कुल्लू और मनाली
Answer : नाहन और बिलासपुर

Q.9 : सिरमोर जिले के राजबन में CCI सीमेंट फैक्ट्री की स्थापना कब हुई?
(a) 1905
(b) 1963
(c) 1971
(d) 1980
Answer : 1980

Q.10 : हिमाचल प्रदेश के निम्न में से किस स्थान पर सहकारी क्षेत्र में 100 टन प्रतिदिन क्षमता वाला वनस्पति घी संयंत्र स्थापित किया गया है?
(a) मंडी
(b) कांगड़ा
(c) सोलन
(d) ऊना
Answer : मंडी

Q.11 : निम्न में से कोनसा एक ओद्योगिक शहर है?
(a) नाहन
(b) शिमला
(c) बिलासपुर
(d) ऊना
Answer : ऊना

Q.12 : हिमाचल प्रदेश में अंबुजा सीमेंट फैक्ट्री निम्न में से कहाँ स्थित है?
(a) बरमाणा
(b) राजबन
(c) दाडला-घाट
(d) बडसर
Answer : दाडला-घाट

Q.13 : हिमाचल प्रदेश के निम्न में से किस जिले में कत्था उद्योग केन्द्रित है?
(a) कांगड़ा
(b) शिमला
(c) बिलासपुर
(d) सोलन
Answer : कांगड़ा

Q.14 : मोहन मिकिंग ब्रेवरेज हिमाचल प्रदेश के किस स्थान पर स्थित है?
(a) सोलन
(b) बछि
(c) शिमला
(d) डरला
Answer : सोलन

Q.15 : हिमाचल प्रदेश में छह सीमेंट प्लांट है निम्न में से वह कोनसा स्थान है जहाँ सीमेंट प्लांट नही है?
(a) राजबन
(b) बरमाणा
(c) दाडला-घाट
(d) क्टोला
Answer : क्टोला

Q.16 : हिमाचल प्रदेश के किस जिले में जिप्सम के भण्डार है?
(a) कांगड़ा
(b) सोलन
(c) सिरमोर
(d) कसोली
Answer : सिरमोर

Q.17 : क्वाट्रजाइट ग्लास सेंड हिमाचल प्रदेश के किस स्थान पर पाया जाता है?
(a) बिलासपुर
(b) घुमारवी
(c) नालागढ़
(d) परवाणु
Answer : बिलासपुर

Q.18 : हिमाचल प्रदेश का सबसे बड़ा ओद्योगिक शहर निम्न में कोनसा है?
(a) बददी
(b) सोलन
(c) शिमला
(d) नंगल
Answer : बददी

Q.19 : हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में किस स्थान पर निजी क्षेत्र में 50 टन का वनस्पति घी प्लांट स्थापित है?
(a) अर्की
(b) सोलन
(c) परवाणु
(d) नालागढ़
Answer : नालागढ़

Q.20 : हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के तीन मुख्य ओद्योगिक नगरो में से कोन शामिल नही है?
(a) बद्दी
(b) परवाणु
(c) नालागढ़
(d) कंडाघाट
Answer : कंडाघाट

Q.21 : बिलासपुर जिले के निम्न में से किस स्थान पर ए.सी.सी. सीमेंट प्लांट स्थित है?
(a) बरमाणा
(b) कहलूर
(c) गेहडवी
(d) भरारी
Answer : बरमाणा

Q.22 : हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले का खनियारा किस खनिज के लिए प्रसिद्ध है?
(a) स्लेट
(b) लोह-अयस्क
(c) जिप्सम
(d) तांबा
Answer : स्लेट

Q.23 : हिमाचल प्रदेश के निम्न में से किस जिले का सर्वाधिक विकास हुआ है?
(a) शिमला
(b) सोलन
(c) बिलासपुर
(d) कांगड़ा
Answer : सोलन

Q.24 : हिमाचल प्रदेश में सीमेंट उत्पादन के कितने प्लांट है?
(a) छह
(b) सात
(c) पांच
(d) तीन
Answer : छह

Q.25 : हिमाचल प्रदेश में लघु उद्योगों की सर्वाधिक इकाइयां किस जिले में स्थित है?
(a) शिमला
(b) सोलन
(c) हमीरपुर
(d) कांगड़ा
Answer : कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश समान्य ज्ञान | HP GK | Himachal Pradesh GK General Knowledge

Q.1 : हिमाचल प्रदेश में नमक की खाने कहाँ पर स्थित है?
(a) गुम्मा एवं द्रंग
(b) बीड
(c) पांगी
(d) घुमारवी
Answer : गुम्मा एवं द्रंग

Q.2 : प्रदेश का मनाली वन्यजीव विहार किस जिले में स्थित है?
(a) सोलन
(b) कुल्लू
(c) शिमला
(d) चम्बा
Answer : कुल्लू

Q.3 : समुन्द्र तल से न्यूनतम ऊंचाई 1800 मीटर तथा अधिकतम ऊंचाई 3360 मीटर पर स्थित शिकारी देवी वन्यजीव विहार प्रदेश के किस जिले में है?
(a) मंडी
(b) चम्बा
(c) सोलन
(d) शिमला
Answer : मंडी

Q.4 : 10295 हेक्टेयर क्षेत्र में फेला हुआ सेंचु तुंवा नाला वन्यजीव विहार प्रदेश के किस जिले में स्थित है?
(a) बिलासपुर
(b) चम्बा
(c) मंडी
(d) शिमला
Answer : चम्बा

Q.5 : किन्नोर जिले में स्थित रूपी भापा वन्यजीव विहार किस लिए प्रसिद्ध है?
(a) चीड वृक्षों के लिए
(b) सफेद भालू के लिए
(c) संजय विधुत गृह के लिए
(d) बर्फ वृष्ठी के लिए
Answer : संजय विधुत गृह के लिए

Q.6 : सिरमोर जिले में स्थित रेणुका वन्यजीव विहार को संरक्षण प्रदान करने के लिए पहली बार 1964 में अधिसूचित किया गया था इसे दूसरी बार कब अधिसूचित किया गया?
(a) 1987 में
(b) 1990 में
(c) 1989 में
(d) 1991 में
Answer : 1987 में

Q.7 : समुन्द्रतल से न्यूनतम ऊंचाई 3200 मीटर तथा अधिकतम ऊंचाई 5486 मीटर पर किन्नोर जिले में कोनसा वन्यजीव विहार स्थित है?
(a) रेणुका वन्यजीव विहार
(b) कनावर वन्यजीव विहार
(c) बंदली वन्यजीव विहार
(d) रक्षम चितकुल वन्यजीव विहार
Answer : रक्षम चितकुल वन्यजीव विहार

Q.8 : 27837 हेक्टेयर क्षेत्र में फैला नरगु वन्यजीव विहार प्रदेश के किस जिले में स्थित है?
(a) बिलासपुर
(b) कांगड़ा
(c) मंडी
(d) चम्बा
Answer : मंडी

Q.9 : शिवालिक श्रेणी में स्थित नयना देवी वन्यजीव विहार प्रदेश के किस जिले में स्थित है?
(a) कुल्लू
(b) बिलासपुर
(c) चम्बा
(d) मंडी
Answer : बिलासपुर

Q.10 : प्रदेश के शिमला जिले में स्थित किस वन्यजीव विहार में ओक के वृक्ष पाए जाते है?
(a) मजाथल हासरंग वन्यजीव विहार
(b) मनाली वन्यजीव विहार
(c) कियास वन्यजीव विहार
(d) कुगती वन्यजीव विहार
Answer : मजाथल हासरंग वन्यजीव विहार

Q.11 : व्यास नदी की सहायक नदी मनाल्सू नाला के तट पर स्थित प्रदेश का मनाली वन्यजीव विहार किस जिले में है?
(a) कुल्लू
(b) शिमला
(c) कांगड़ा
(d) बिलासपुर
Answer : कुल्लू

Q.12 : किन्नोर जिले में स्थित लिप्पा असरांग वन्यजीव विहार प्रमुख रूप से किस लिए प्रसिद्ध है?
(a) भूरे भालू
(b) लियोपार्ड
(c) याक
(d) हिरन
Answer : याक

Q.13 : चम्बा जिले में स्थित कुगती वन्यजीव विहार कितने क्षेत्र में विस्तृत है?
(a) 37886.68 हेक्टेयर
(b) 40775.22 हेक्टेयर
(c) 29886.18 हेक्टेयर
(d) 36565.68 हेक्टेयर
Answer : 37886.68 हेक्टेयर

Q.14 : प्रदेश का 1419.03 हेक्टेयर क्षेत्र में फैला कियास वन्यजीव विहार प्रदेश के किस जिले में स्थित है?
(a) चम्बा
(b) कुल्लू
(c) बिलासपुर
(d) किन्नोर
Answer : कुल्लू

Q.15 : कुल्लू जिले में स्थित कनावर वन्यजीव विहार क्षेत्र में ओसत वार्षिक वर्षा लगभग कितनी होती है?
(a) 500 मिलीमीटर के लगभग
(b) 1500 मिलीमीटर के लगभग
(c) 1000 मिलीमीटर के लगभग
(d) 2000 मिलीमीटर के लगभग
Answer : 1000 मिलीमीटर के लगभग

Q.16 : चम्बा जिले में स्थित कालाटोप खजियार वन्यजीव विहार किस नदी के तट पर स्थित है?
(a) रावी
(b) व्यास
(c) जीवा
(d) सैंज
Answer : रावी

Q.17 : नरगु वन्यजीव विहार किस जिले में है?
(a) चम्बा
(b) सिरमोर
(c) मंडी
(d) कुल्लू
Answer : मंडी

Q.18 : दरन घाटी वन्यजीव विहार प्रदेश के किस जिले में स्थित है?
(a) कांगड़ा
(b) शिमला
(c) किन्नोर
(d) बिलासपुर
Answer : शिमला

Q.19 : प्रदेश का चैल वन्यजीव विहार कितने क्षेत्र में फैला हुआ है?
(a) 16 वर्ग किमी
(b) 50 वर्ग किमी
(c) 80 वर्ग किमी
(d) 100 वर्ग किमी
Answer : 16 वर्ग किमी

Q.20 : प्रदेश का बंदली वन्यजीव विहार में अधिकांश रूप से कोनसे वृक्ष पाये जाते है?
(a) चीड
(b) नीम
(c) देवदार
(d) ओक
Answer : चीड

Q.21 : प्रदेश का पिनघाटी राष्ट्रीय उद्यान कितने क्षेत्र में विस्तृत है?
(a) 460 वर्ग किमी
(b) 500 वर्ग किमी
(c) 375 वर्ग किमी
(d) 675 वर्ग किमी
Answer : 675 वर्ग किमी

Q.22 : प्रदेश के पिनघाटी राष्ट्रीय उद्यान को राष्ट्रीय उद्यान की मान्यता कब प्राप्त हुई?
(a) जनवरी 1985 में
(b) जनवरी 1987 में
(c) दिसम्बर 1990 में
(d) फरवरी 1992 में
Answer : जनवरी 1987 में

Q.23 : प्रदेश का ग्रेट हिमालयन राष्ट्रीय उद्यान कितने क्षेत्र में फेला हुआ है?
(a) 660 वर्ग किमी
(b) 1000 वर्ग किमी
(c) 754.40 वर्ग किमी
(d) 400 वर्ग किमी
Answer : 754.40 वर्ग किमी

Q.24 : कुल्लू जिले में स्थित ग्रेट हिमालयन राष्ट्रीय उद्यान की समुन्द्रतल से ओसत ऊंचाई कितनी है?
(a) 2500 मीटर
(b) 3200 मीटर
(c) 4100 मीटर
(d) 2100 मीटर
Answer : 2500 मीटर

Q.25 : प्रदेश में ग्रेट हिमालयन राष्ट्रीय उद्यान की स्थापना कुल्लू जिले में कब की गई थी?
(a) मई 1983 में
(b) मार्च 1984 में
(c) अप्रेल 1985 में
(d) जून 1989 में
Answer : मार्च 1984 में

Himachal Pradesh GK General Knowledge (HP GK) Questions with Answer in Hindi

Q.1 : दरानघाटी वन्यजीव विहार जो की 171.50 वर्ग किमी क्षेत्र में फेला हुआ है किस जिले में स्थित है?
(a) चम्बा
(b) शिमला
(c) सिरमोर
(d) कुल्लू
Answer : शिमला

Q.2 : हिमाचल प्रदेश में कियांग पशु कहाँ पाया जाता है?
(a) किन्नोर
(b) लाहोल-स्पीती
(c) अ व् ब दोनों
(d) कोई नही
Answer : अ व् ब दोनों

Q.3 : हिमाचल प्रदेश में कितना प्रतिशत क्षेत्र वनों के अधीन है?
(a) गुलाबी बुरांश
(b) पलाश
(c) सूर्यमुखी
(d) सफेद गुलाब
Answer : गुलाबी बुरांश

Q.4 : कालाटोप खजियार वन्यजीव अभ्यारण्य हिमाचल प्रदेश के किस जिले में स्थित है?
(a) चंबा
(b) कुल्लू
(c) किन्नोर
(d) शिमला
Answer : चंबा

Q.5 : हिमाचल बोटेनिकल गार्डन शिमला में कहाँ पर स्थित है?
(a) कुफरी
(b) ठियोग
(c) नालदेहरा
(d) नारकंडा
Answer : कुफरी

Q.6 : हिमाचल प्रदेश के भोगोलिक क्षेत्रफल का कितना क्षेत्र स्थायी रूप से बर्फ से ढका रहता है?
(a) 16376 वर्ग किमी
(b) 20657 वर्ग किमी
(c) 22116 वर्ग किमी
(d) 10518 वर्ग किमी
Answer : 16376 वर्ग किमी

Q.7 : निम्न में से किस स्थान पर मधुमक्खी पालन केंद्र स्थित है?
(a) पालमपुर
(b) कमांड
(c) सरोल
(d) कोठिपुर
Answer : सरोल

Q.8 : चंबा जिले में स्थित टुंडाह वन्यजीव विहार कितने क्षेत्रफल में विस्तृत है?
(a) 5435.16 हेक्टेयर
(b) 5065.04 हेक्टेयर
(c) 6640.18 हेक्टेयर
(d) 6422.08 हेक्टेयर
Answer : 6422.08 हेक्टेयर

Q.9 : कियास वन्यजीव विहार किस जिले में स्थित है?
(a) किन्नोर
(b) लाहोल-स्पीती
(c) कुल्लू
(d) शिमला
Answer : कुल्लू

Q.10 : कुराती वन्यजीव अभ्यारण्य कहाँ स्थित है?
(a) कांगड़ा
(b) सिरमोर
(c) चंबा
(d) कुल्लू
Answer : चंबा

Q.11 : शिमला जिले में कस्तुरी मृग प्रजनन फर्म कहाँ पर स्थित है?
(a) कंडाघाट
(b) समरहिल
(c) तारादेवी
(d) कुफरी
Answer : कुफरी

Q.12 : तीर्थन वन्यजीव अभ्यारण्य किस जिले में स्थित है?
(a) कुल्लू
(b) सोलन
(c) शिमला
(d) चंबा
Answer : कुल्लू

Q.13 : हिमाचल प्रदेश में वनस्पति कितनी ऊंचाई तक मिलती है?
(a) 3600 मीटर
(b) 3950 मीटर
(c) 4012 मीटर
(d) इनमे से कोई नही
Answer : 4012 मीटर

Q.14 : हिमाचल प्रदेश का राजकीय पशु क्या है?
(a) शेर
(b) बाघ
(c) कस्तुरी मृग
(d) बर्फानी चीता
Answer : बर्फानी चीता

Q.15 : हिमाचल प्रदेश में दरांती बनाने के लिए मुख्यता कोनसी लकड़ी का प्रयोग किया जाता है?
(a) शीशम
(b) सागोन
(c) अखरोट
(d) ओक
Answer : शीशम

Q.16 : हिमाचल प्रदेश में मध्य हिमालय जलागम विकास परियोजना किस वर्ष शुरू की गई थी?
(a) 2014
(b) 2015
(c) 2016
(d) 2017
Answer : 2015

Q.17 : हिमाचल प्रदेश का राज्य वृक्ष है?
(a) देवदार
(b) आम
(c) चिल
(d) सेब
Answer : देवदार

Q.18 : हिमालय नेशनल पार्क किस जिले में है?
(a) सिरमोर
(b) ऊना
(c) चंबा
(d) कुल्लू
Answer : कुल्लू

Q.19 : हिमाचल प्रदेश में राष्ट्रीय उद्यान के अंतर्गत कुल कितना भू-क्षेत्र शामिल है?
(a) 1523 किमी
(b) 1440 किमी
(c) 1340 किमी
(d) 1320 किमी
Answer : 1440 किमी

Q.20 : हिमाचल प्रदेश में कुल कितने वन्यजीव अभ्यारण्य है?
(a) 30
(b) 32
(c) 31
(d) 33
Answer : 32

Q.21 : हिमाचल प्रदेश में कुल कितने राष्ट्रीय उद्यान है?
(a) 1
(b) 3
(c) 4
(d) 5
Answer : 5

Q.22 : हिमाचल प्रदेश में वन्यजीव अभ्यारण्य के अंतर्गत कुल कितना भू-क्षेत्र शामिल है?
(a) 36115 किमी
(b) 5562 किमी
(c) 1440 किमी
(d) 2100 किमी
Answer : 5562 किमी

Q.23 : हिमाचल प्रदेश के भोगोलिक क्षेत्रफल के कितने भू-क्षेत्र पर वनों का विस्तार है?
(a) 37033 वर्ग किमी
(b) 36055 वर्ग किमी
(c) 35011 वर्ग किमी
(d) 34018 वर्ग किमी
Answer : 37033 वर्ग किमी

Q.24 : सुकेती जीवाश्म पार्क किस जिले में स्थित है?
(a) शिमला
(b) चंबा
(c) सोलन
(d) सिरमोर
Answer : सिरमोर

Q.25 : हिमाचल प्रदेश सरकार का ग्रीन फिल्ड प्रोजेक्ट क्या है?
(a) स्वास्थ्य शिक्षा का प्रसार
(b) पर्यावरण शिक्षा का प्रसार
(c) अ व् ब दोनों
(d) कोई नही
Answer : पर्यावरण शिक्षा का प्रसार

Himachal Pradesh GK General Knowledge in Hindi

Q.1 : निम्नलिखित में से कोनसा वन्य प्राणी हिमाचल प्रदेश में पाया जाता है?
(a) बर्फानी चीता
(b) तिब्बती हिम कुक्कड़
(c) भूरा भालू
(d) उपरोक्त सभी
Answer : उपरोक्त सभी

Q.2 : निम्नलिखित में से किस किस्म की मछली हिमाचल प्रदेश में पाई जाती है?
(a) महाशीर
(b) कार्प
(c) नाड
(d) ये सभी
Answer : ये सभी

Q.3 : निम्नलिखित में से कोनसा पक्षी, हिमाचल प्रदेश में पाया जाता है, जो अत्यंत सुन्दर व दुलर्भ है?
(a) मोनाल
(b) सफेद मोर
(c) काला तितर
(d) चितकबरा कबूतर
Answer : मोनाल

Q.4 : तीरथन वन्य जीव अभ्यारण्य प्रदेश के किस जिले में स्थित है?
(a) कांगड़ा
(b) ऊना
(c) कुल्लू
(d) शिमला
Answer : कुल्लू

Q.5 : शिकारी देवी वन्य जीव अभ्यारण्य प्रदेश में कहाँ स्थित है?
(a) मंडी
(b) चंबा
(c) हमीरपुर
(d) कांगड़ा
Answer : मंडी

Q.6 : प्रदेश के कांगड़ा जिले का कितना क्षेत्र वनों से घिरा है?
(a) 124.5 हेक्टेयर में
(b) 250.2 हेक्टेयर में
(c) 212.4 हेक्टेयर में
(d) 224.4 हेक्टेयर में
Answer : 224.4 हेक्टेयर में

Q.7 : प्रदेश के सिरमोर जिले के कितने क्षेत्र में वन स्थित है?
(a) 40.3 हेक्टेयर में
(b) 52.2 हेक्टेयर में
(c) 48.2 हेक्टेयर में
(d) 50.2 हेक्टेयर में
Answer : 48.2 हेक्टेयर में

Q.8 : प्रदेश के किन्नोर जिले के कितने क्षेत्र में वन स्थित है?
(a) 26.4 हेक्टेयर में
(b) 22.2 हेक्टेयर में
(c) 33.2 हेक्टेयर में
(d) 40.3 हेक्टेयर में
Answer : 22.2 हेक्टेयर में

Q.9 : प्रदेश के उपोष्ण कटिबन्धीय चीड वनों में प्रमुख रूप से कोनसे वृक्ष पाए जाते है?
(a) चीड , देवदार
(b) ख़ैर , खार
(c) ओक, मैपल
(d) एकोनिटम , आर्तिमेसिया
Answer : चीड , देवदार

Q.10 : प्रदेश के उतरी शीतोष्ण कटिबन्धीय पर्णपाती वन समुन्द्र तल से कितने मीटर की ऊंचाई पर स्थित है?
(a) 1250 मीटर से ऊपर
(b) 1250 मीटर से निचे
(c) 1350 मीटर
(d) 1312 मीटर
Answer : 1250 मीटर से ऊपर

Q.11 : शितोष्ण कटिबन्धीय कंटीले वन प्रदेश के किस क्षेत्र में स्थित है?
(a) नालागढ़
(b) पचाढ़
(c) लाहोल-स्पीती
(d) उपर्युक्त सभी में
Answer : उपर्युक्त सभी में

Q.12 : प्रदेश के नाहन एवं होशियारपुर क्षेत्रो में प्रमुख रूप से किस प्रकार के वृक्ष पाए जाते है?
(a) चीड
(b) साल
(c) देवदार
(d) पीपल
Answer : साल

Q.13: प्रदेश के आर्द्र शीतोष्ण कटिबन्धीय वन समुन्द्र तल से कितने मीटर की ऊंचाई पर स्थित है?
(a) 1000-1500 मीटर
(b) 1500-2000 मीटर
(c) 1800-2000 मीटर
(d) 2200 मीटर
Answer : 1500-2000 मीटर

Q.14 : प्रदेश में मंडी और व्यास नदी के किनारे किस प्रकार के वन पाए जाते है?
(a) पर्वतीय वन
(b) आर्द्र पर्वतीय वन
(c) उपोष्ण कटिबन्धीय झाड़ी वन
(d) उप पर्वतीय वन
Answer : उपोष्ण कटिबन्धीय झाड़ी वन

Q.15 : प्रदेश के पर्वतीय वन समुन्द्र तल से कितने मीटर की ऊंचाई पर स्थित है?
(a) 3650-4650 मीटर
(b) 3055-4560 मीटर
(c) 4650-6420 मीटर
(d) 5065-3560 मीटर
Answer : 3650-4650 मीटर

Q.16 : प्रदेश के लाहोल, किन्नोर व पांगी क्षेत्रो में किस प्रकार के वन स्थित है?
(a) पर्वतीय वन
(b) आर्द्र पर्वतीय वन
(c) उप पर्वतीय वन
(d) सभी प्रकार के
Answer : सभी प्रकार के

Q.17 : हिमाचल प्रदेश में फलो के अधीन कुल क्षेत्र कितना है?
(a) 229202 हेक्टेयर
(b) 180570 हेक्टेयर
(c) 290180 हेक्टेयर
(d) 160980 हेक्टेयर
Answer : 229202 हेक्टेयर

Q.18 : प्रदेश के वनों में अधिकांश रूप से किस प्रकार के वृक्ष पाए जाते है?
(a) देवदार
(b) ओक
(c) स्प्रूश
(d) उपर्युक्त सभी
Answer : उपर्युक्त सभी

Q.19 : प्रदेश के वनों में वृक्षों एवं पोधो की लगभग कितनी ऐसी प्रजातियाँ पाई जाती है जिनका ओषधियों में प्रयोग किया जाता है?
(a) 500
(b) 1500
(c) 1200
(d) 200
Answer : 1500

Q.20 : प्रदेश के कुल वनों का कितने प्रतिशत भाग व्यास और रावी नदी का पश्चिमी घाटियों में स्थित है?
(a) 30%
(b) 33%
(c) 42%
(d) 55%
Answer : 42%

Q.21 : हिमाचल प्रदेश के कुल वनों का कितने प्रतिशत भाग यमुना और सतलज नदी का पूर्वी घाटियों में स्थित है?
(a) 57%
(b) 65%
(c) 77%
(d) 88%
Answer : 57%

Q.22 : हिमाचल प्रदेश में लगभग कितना क्षेत्र पुष्प खेती के अंतर्गत आता है?
(a) 156.19 हे.
(b) 40 हे.
(c) 400 हे.
(d) 250 हे.
Answer : 156.19 हे.

Q.23 : हिमाचल प्रदेश का सबसे बड़ा राष्ट्रीय उद्यान कोनसा है?
(a) पिन घाटी राष्ट्रीय उद्यान
(b) ग्रेट हिमालयन राष्ट्रीय उद्यान
(c) खीरगंगा राष्ट्रीय उद्यान
(d) सिम्बलवाडा राष्ट्रीय उद्यान
Answer : ग्रेट हिमालयन राष्ट्रीय उद्यान

Q.24 : राष्ट्रीय वन निति के तहत हिमाचल प्रदेश जैसे पर्वतीय राज्य में भोगोलिक भू-भाग का कितना प्रतिशत वन वनाच्छादित होना चाहिए?
(a) 33%
(b) 35%
(c) 45%
(d) 50%
Answer : 50%

Q.25 : प्रदेश के शीतोष्ण कटिबन्धीय एवं मिश्रित वनों में प्रमुख रूप से किस प्रकार के वृक्ष पाए जाते है?
(a) चीड
(b) देवदार
(c) नीम
(d) ओक
Answer : ओक

HP GK in Hindi

Q.1 : हिमाचल प्रदेश में किस स्थान पर नमक की ऐसी खाने है जो भारत के अन्य किसी भाग में नही पाई जाती है?
(a) चम्बा
(b) मंडी
(c) सोलन
(d) बिलासपुर
Answer : मंडी

Q.2 : हिमाचल प्रदेश के रेणुका व राजगढ़ नामक स्थान पर कोनसी धातु प्राप्त होती है?
(a) लोहा
(b) ताम्बा
(c) चांदी
(d) सोना
Answer : लोहा

Q.3 : प्रदेश की टोंस नदी के तल में निम्नलिखित में से कोनसी धातु पाई जाती है?
(a) शीशा
(b) जिप्सम
(c) लोहा
(d) इनमे से सभी
Answer : शीशा

Q.4 : हिमाचल प्रदेश के किस जिले में कुछ वर्ष पूर्व युरेनियम के नये भंडारो का पता चला है?
(a) शिमला में
(b) ऊना में
(c) कांगड़ा में
(d) कुल्लू में
Answer : कुल्लू में

Q.5 : कांगड़ा में किस स्थान पर अभ्रक पाई जाती है?
(a) मुरदी
(b) अरांग
(c) तानलिंग
(d) चेतान
Answer : तानलिंग

Q.6 : सोलन जिले में जिप्सम धातु किस स्थान पर पाई जाती है?
(a) कुठार
(b) कसोली
(c) अर्की
(d) कुनिहार
Answer : कुठार

Q.7 : प्रदेश के मंडी जिले में स्थित नमक की खाने वर्तमान में किसके नियंत्रण में है?
(a) निजी क्षेत्र
(b) केंद्रीय सरकार
(c) विदेशी कंपनी
(d) राज्य सरकार
Answer : केंद्रीय सरकार

Q.8 : प्रदेश में किन्नोर जिले में किस स्थान पर चांदी उपलब्ध है?
(a) चारागाह
(b) कल्पा
(c) पुह
(d) उपर्युक्त सभी में
Answer : चारागाह

Q.9 : प्रदेश के निम्नलिखित में से किस स्थान पर तेल व प्राकृतिक गैस के भंडार मिले है?
(a) दयोट सिद्ध
(b) ज्वालामुखी
(c) रामशहर
(d) उपर्युक्त सभी में
Answer : उपर्युक्त सभी में

Q.10 : हिमाचल प्रदेश में सीमेंट पत्थर किस जिले में पाया जाता है?
(a) सिरमोर
(b) नाहन
(c) कांगड़ा
(d) पालमपुर
Answer : सिरमोर

Himachal Pradesh General Knowledge in Hindi

Q.1 : हिमाचल प्रदेश का कोनसा जिला पहाड़ी नमक की खानों के लिए प्रसिद्ध है?
(a) कुल्लू
(b) मंडी
(c) बिलासपुर
(d) कांगड़ा
Answer : कुल्लू

Q.2 : हमीरपुर जिले में किस स्थान पर ग्रामीण ओद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र स्थित है?
(a) नदोंन
(b) रायला
(c) गोड्डा
(d) सुजारपुर टीरा
Answer : नदोंन

Q.3 : निम्नलिखित में से कहाँ पर सोलन जिले का ओद्योगिक केंद्र नही है?
(a) बरोटीवाला
(b) सोलन
(c) परवाणु
(d) सुल्तानी
Answer : सुल्तानी

Q.4 : प्रदेश के मंडी जिले में दो पशु प्रजनन केंद्र कहाँ पर स्थित है?
(a) नबैंन व सम्बाला
(b) बैजनाथ व पालमपुर
(c) कमंद व करसोग
(d) पांगी व भरमोर
Answer : कमंद व करसोग

Q.5 : प्रदेश के हमीरपुर जिले में भेड़ पालन केंद्र कहाँ पर स्थित है?
(a) ताल
(b) शिवनगर
(c) क्म्भार
(d) सुन्दरा
Answer : ताल

Q.6 : प्रदेश में किस स्थान पर शराब व एल्कोहल उद्योग स्थित है?
(a) शिमला व नालागढ़
(b) बिलासपुर व घुमारवी
(c) सोलन व कसोली
(d) किन्नोर व सांगला
Answer : सोलन व कसोली

Q.7 : प्रदेश में लगभग कितने ग्रामीण परिवारों को रेशम कोकून उत्पाद से रोजगार प्राप्त हो रहा है?
(a) 7500
(b) 8400
(c) 3900
(d) 9200
Answer : 9200

Q.8 : रेशम बीज केंद्र कांगड़ा जिले में किस स्थान पर स्थापित किया गया है?
(a) डाडा सिबा
(b) भरमोर
(c) कुल्लू
(d) नाहन
Answer : डाडा सिबा

Q.9 : हिमाचल प्रदेश में सर्वाधिक इलेक्ट्रॉनिक्स इकाइयां दो स्थानों पर कहाँ स्थित है?
(a) सुंदरगढ़ तथा डल्होजी
(b) हमीरपुर तथा ऊना
(c) नदोन तथा धर्मशाला
(d) चम्बा घाट तथा जुब्बल हट्टी
Answer : चम्बा घाट तथा जुब्बल हट्टी

Q.10 : प्रदेश में किस स्थान पर अमरबेल सुखान एवं छंटाई केंद्र की स्थापना की गई है?
(a) कोटगढ़
(b) कांगड़ा
(c) जह्लमान
(d) नाहन
Answer : जह्लमान

हिमाचल प्रदेश सामान्य ज्ञान 2025 pdf download

Q.1 : हिमाचल प्रदेश में कुल कितनी रेलवे लाइने है?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
Answer : तीन

Q.2 : निम्न में से कोनसा हिमाचल प्रदेश का सबसे बड़ा हवाई अड्डा है?
(a) गग्गल , कांगड़ा
(b) भुंतर
(c) जुब्बर हट्टी
(d) नांगल
Answer : गग्गल , कांगड़ा

Q.3 : हिमाचल प्रदेश में स्थित निम्न में से कोनसा हवाई अड्डा पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण है?
(a) जुब्बर हट्टी
(b) गग्गल
(c) भुतर
(d) रोहड
Answer : भुतर

Q.4 : हिमाचल पथ परिवन निगम की स्थापना कब की गई थी?
(a) 1971 में
(b) 1972 में
(c) 1973 में
(d) 1974 में
Answer : 1974 में

Q.5 : हिमाचल प्रदेश के किस जिले में ब्रोड गेज रेलवे लाइन है?
(a) शिमला
(b) ऊना
(c) मंडी
(d) सोलन
Answer : ऊना

Q.6 : पठानकोट से मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक है?
(a) 21
(b) 20
(c) 23
(d) 24
Answer : 20

Q.7 : हिमाचल प्रदेश में यात्री परिवहन का लगभग कितना प्रतिशत कार्य हिमाचल पथ परिवहन निगम द्वारा किया जाता है?
(a) 60 प्रतिशत
(b) 70 प्रतिशत
(c) 80 प्रतिशत
(d) 90 प्रतिशत
Answer : 80 प्रतिशत

Q.8 : प्रदेश के मंडी जिले में किस स्थान पर भारत जर्मन सहयोग कार्यक्रम के अनुसार दुग्धशाला विकास इकाई की स्थापना की गई है?
(a) करसोग
(b) चक्कर
(c) क्टुला
(d) अमरी
Answer : चक्कर

Q.9 : प्रदेश के उना जिले में बीज प्रजनन केंद्र किस स्थान पर स्थापित किया गया है?
(a) रेखूबेला
(b) हमीरपुर
(c) सिरमोर
(d) बिलासपुर
Answer : रेखूबेला

Q.10 : प्रदेश में HPMPC द्वारा स्थापित्त सेब प्रोसेसिंग प्लांट कहाँ पर स्थित है?
(a) मंडी
(b) परवाणु
(c) जोगिन्दर नगर
(d) धर्मपुर
Answer : परवाणु

HP GK in Hindi 2025 Free pdf download

Q.1 : कालका-शिमला रेलमार्ग की कुल लम्बाई कितनी है?
(a) 92 किमी
(b) 96 किमी
(c) 94 किमी
(d) 102 किमी
Answer : 96 किमी

Q.2 : हिमाचल प्रदेश में रेलवे लाइनों के कुल लम्बाई लगभग कितनी है?
(a) 135 किमी
(b) 242 किमी
(c) 170 किमी
(d) 275 किमी
Answer : 242 किमी

Q.3 : कालका-शिमला रेल सेवा के अंतर्गत कुल रेलवे स्टेशन कितने है?
(a) 15
(b) 18
(c) 20
(d) 23
Answer : 20

Q.4 : कांगड़ा घाटी रेलवे में सुरंगो की कुल संख्या कितनी है?
(a) दो
(b) चार
(c) छह
(d) आठ
Answer : दो

Q.5 : कालका-शिमला रेलमार्ग के पटरियों का प्रकार है?
(a) मीटर लाइन
(b) छोटी लाइन
(c) बड़ी लाइन
(d) मानक लाइन
Answer : छोटी लाइन

Q.6 : कांगड़ा घाटी रेलवे की कुल लम्बाई कितनी है?
(a) 57 किमी.
(b) 56 किमी.
(c) 55 किमी.
(d) 54 किमी.
Answer : 57 किमी.

Q.7 : कांगड़ा घाटी रेलवे की कुल लम्बाई कितनी है?
(a) 57 किमी.
(b) 56 किमी.
(c) 55 किमी.
(d) 54 किमी.
Answer : 57 किमी.

Q.8 : यूनेस्को द्वारा कालका-शिमला रेल सेवा को किस वर्ष विश्व धरोहर स्थल सूचि में शामिल किया गया?
(a) 1999
(b) 2005
(c) 2008
(d) 2009
Answer : 2008

Q.9 : कालका-शिमला रेलवे में सबसे लम्बी सुरंग निम्नलिखित में से कोनसी है?
(a) धामी
(b) तारादेवी
(c) बड़ोग
(d) समरहिल
Answer : बड़ोग

Q.10 : कालका-शिमला रेलवे लाइन में वर्तमान समय में कुल कितनी सुरंगे है?
(a) 102
(b) 104
(c) 101
(d) 100
Answer : 102

Himachal Pradesh GK General Knowledge (HP GK) Questions with Answer in Hindi

Q.1 : हिमाचल प्रदेश की जनसंख्या में वृद्धि के स्थान पर कमी निम्न में से किस दशक में हुई थी?
(a) 1901-1911
(b) 1911-2011
(c) 1921-1931
(d) 1931-1941
Answer : 1901-1911

Q.2 : हिमाचल प्रदेश के किस हवाई अड्डे से सिर्फ दिल्ली के लिए ही हवाई उड़ाने होती है?
(a) शिमला
(b) सोलन-जुब्बर हट्टी
(c) काजा व रंगरीक
(d) हमीरपुर
Answer : काजा व रंगरीक

Q.3 : हिमाचल प्रदेश में निम्नलिखित में से किस स्थान पर हैलीपेड उपलब्ध है?
(a) डोडरा-क्वार
(b) काजा
(c) किलर
(d) इनमे से सभी में
Answer : इनमे से सभी में

Q.4 : हिमाचल प्रदेश में नांगल से तलवाड़ा के बीच बन रही रेल लाइन को निम्नलिखित में से किस जिले तक विकसित किया जाना है?
(a) जिला सोलन
(b) जिला कुल्लू
(c) जिला बिलासपुर
(d) जिला ऊना
Answer : जिला ऊना

Q.5 : हिमाचल प्रदेश में किन स्थानों के मध्य छोटी लाइन की रेल चलती है?
(a) कुल्लू से कांगड़ा
(b) पठानकोट से जोगिन्द्र नगर
(c) चम्बा से शिमला
(d) मंडी से कुल्लू
Answer : पठानकोट से जोगिन्द्र नगर

Q.6 : हिमाचल की निम्नलिखित में से किस स्थान की सड़क हिन्दुस्थान तिब्बत राष्ट्रीय राजमार्ग से सम्बन्धित है?
(a) कालका
(b) शिमला
(c) रामपुर
(d) इनमे से सभी
Answer : इनमे से सभी

Q.7 : हिमाचल प्रदेश में परिवहन का कार्य अधिकांशत किसके द्वारा चलाया जाता है?
(a) हिमाचल पथ परिवहन निगम
(b) निजी परिवहन
(c) जिला परिषदों द्वारा
(d) नगर निगम द्वारा
Answer : हिमाचल पथ परिवहन निगम

Q.8 : सन 1948 ई. में हिमाचल प्रदेश के निर्माण के समय वहां की सडको की लम्बाई लगभग कितनी थी?
(a) 150 किमी के लगभग
(b) 228 किमी के लगभग
(c) 250 किमी के लगभग
(d) 290 किमी के लगभग
Answer : 228 किमी के लगभग

Q.9 : लार्ड कर्जन ने कालका-शिमला रेलवे लाइन का शुभारम्भ कब किया?
(a) 1903
(b) 1904
(c) 1908
(d) 1911
Answer : 1903

Q.10 : कांगड़ा घाटी रेल सेवा का परिचालन कब हुआ?
(a) 1926
(b) 1927
(c) 1928
(d) 1929
Answer : 1929

Q.11 : 2011 की जनगणना के अनुसार हिमाचल प्रदेश के वह दो जिले जिनका जनसंख्या घनत्व सर्वाधिक है?
(a) हमीरपुर व ऊना
(b) हमीरपुर व बिलासपुर
(c) शिमला व सोलन
(d) कांगड़ा व मंडी
Answer : हमीरपुर व ऊना

Q.12 : हिमाचल प्रदेश के वे दो जिले कोनसे है जिनकी जनसंख्या एक लाख से कम है?
(a) किन्नोर व कुल्लू
(b) किन्नोर व लाहोल-स्पीती
(c) ऊना व बिलासपुर
(d) कुल्लू व लाहोल-स्पीती
Answer : किन्नोर व लाहोल-स्पीती

Q.13 : हिमाचल प्रदेश में कांगड़ा जिले की जनसंख्या सबसे अधिक है निम्न में से वह जिला कांगड़ा के बाद दूसरा कोनसा है?
(a) शिमला
(b) मंडी
(c) सोलन
(d) सिरमोर
Answer : मंडी

Q.14 : 2011 की जनगणना के अनुसार हिमाचल प्रदेश में जनसंख्या का प्रति वर्ग किलोमीटर घनत्व है?
(a) 120 व्यक्ति
(b) 121 व्यक्ति
(c) 122 व्यक्ति
(d) 123 व्यक्ति
Answer : 123 व्यक्ति

Q.15 : हिमाचल प्रदेश का वह जिला जिसे देश में सबसे कम जनसंख्या घनत्व वाले जिले के रूप में जाना जाता है?
(a) किन्नोर
(b) सिरमोर
(c) कुल्लू
(d) लाहोल-स्पीती
Answer : लाहोल-स्पीती

Q.16 : 1951 की जनगणना के अनुसार हिमाचल प्रदेश की जनसंख्या कितनी थी?
(a) 13,51,144
(b) 15,51,144
(c) 17,51,144
(d) 18,51,144
Answer : 13,51,144

Q.17 : 2001 की जनगणना के अनुसार हिमाचल प्रदेश में लिंगानुपात 970 था 2011 की जनगणना में यह अनुपात कितना होगया?
(a) 972
(b) 975
(c) 976
(d) 977
Answer : 972

Q.18 : जनसंख्या की दृष्टि से हिमाचल प्रदेश का देश में कोनसा स्थान है?
(a) 22वाँ
(b) 23वाँ
(c) 24वाँ
(d) 26वाँ
Answer : 22वाँ

Q.19 : 2011 की जनगणना के अनुसार हिमाचल प्रदेश के कोनसे जिले में जनसंख्या की दशकीय वृद्धि कम दर्ज की गई है?
(a) लाहोल-स्पीती
(b) किन्नोर
(c) शिमला
(d) बुशहर
Answer : लाहोल-स्पीती

Q.20 : प्रदेश में निम्नलिखित में से किस स्थान पर हवाई अड्डा नही है?
(a) काजा
(b) भुंतर
(c) सोलन
(d) रंगरीक
Answer : सोलन

SEE LATEST JOBSCLICK HERE
FOLLOW US ON FB PAGECLICK HERE
JOIN OUR YOUTUBE CHANNELCLICK HERE
JOIN OUR WHATSAPP GROUPCLICK HERE
JOIN OUR TELEGRAM GROUPCLICK HERE

Hi there, I'm Yogender Thakur. I can give you a Blogger/WordPress website by designing a professional website and if you want to see what website I design, click on this link. click here website demo.

Sharing Is Caring:

Leave a Comment