
Current Affairs Today: 15 September 2025 Current Affairs in Hindi: All Exam Solutions Daily Current Affairs Today Section provides the latest and Best Daily Current Affairs 2025-2026 for UPSC, IAS/PCS, Banking, IBPS, SSC, Railway, UPPSC, RPSC, BPSC, MPPSC, TNPSC, MPSC, KPSC, and other competition exams
Post Name | Daily Current Affairs |
Date | 15 September 2025 |
Total Questions | 25+ |
Category | Current Affairs Today |
Language | Hindi |
Join Whatsapp Channel | Click Here |
Join Telegram Group | Click Here |
Latest HP Govt Jobs | Click Here |
15 September 2025 Current Affairs: सरकारी एग्जाम की तैयारी के लिए 15 सितंबर 2025 के टॉप करेंट अफेयर्स
15 सितंबर 2025 के मुख्य करेंट अफेयर्स:
- भारतीय मुक्केबाज जैस्मीन लैम्बोरिया ने लिवरपूल में विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में 57 किलो वर्ग में स्वर्ण पदक जीता।
- भारतीय ग्रैंडमास्टर निहाल सरीन की उम्मीदें फिडे ग्रैंड स्विस में अलीरेजा फिरौजा से हारने के बाद धूमिल हुईं।
- भारत ने विश्व डेविस कप क्वालीफायर 2026 के लिए विश्व ग्रुप I में स्विट्जरलैंड को हराया।
- IMD ने बिहार, पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय और सिक्किम में भारी बारिश का अनुमान जताया।
- भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला शुरू की।
- तीन दिवसीय ‘ज्ञान भारतम्’ सम्मेलन का समापन हुआ, गृह मंत्री अमित शाह ने इसकी सफलता की सराहना की।
- प्रधानमंत्री मोदी ने मणिपुर और मिजोरम में 17,500 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।
- नागालैंड के हॉर्नबिल महोत्सव ने सांस्कृतिक संगीत व नृत्य के लिए रजत बरगद पुरस्कार जीता।
- जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश के कारण श्री माता वैष्णो देवी मंदिर की तीर्थयात्रा स्थगित हो गई।
MCQ प्रश्न उत्तर सहित
Q. जैस्मीन लैम्बोरिया ने किस प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता?
a) ओलंपिक
b) विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप
c) एशियाई खेल
d) कॉमनवेल्थ गेम्स
उत्तर: b) विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप
Q. निहाल सरीन को किसने फिडे ग्रैंड स्विस में हराया?
a) मैगनस कार्लसन
b) अलीरेजा फिरौजा
c) फाबियानो कारुआना
d) अनिश गिरि
उत्तर: b) अलीरेजा फिरौजा
Q. भारत ने किस टीम को हराकर 2026 डेविस कप क्वालीफायर के लिए क्वालीफाई किया?
a) अमेरिका
b) स्विट्जरलैंड
c) स्पेन
d) फ्रांस
उत्तर: b) स्विट्जरलैंड
Q. IMD ने किन राज्यों में भारी बारिश का अनुमान जताया?
a) महाराष्ट्र, गुजरात, पंजाब
b) बिहार, पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय, सिक्किम
c) कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश
d) तमिलनाडु, केरल, ओडिशा
उत्तर: b) बिहार, पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय, सिक्किम
Q. भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने किसके खिलाफ विश्व कप से पहले तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला शुरू की?
a) इंग्लैंड
b) ऑस्ट्रेलिया
c) न्यूजीलैंड
d) दक्षिण अफ्रीका
उत्तर: b) ऑस्ट्रेलिया
Q. ‘ज्ञान भारतम्’ सम्मेलन का समापन किसने किया?
a) राष्ट्रपति
b) प्रधानमंत्री
c) गृह मंत्री अमित शाह
d) वित्त मंत्री
उत्तर: c) गृह मंत्री अमित शाह
Q. प्रधानमंत्री मोदी ने किन राज्यों में 17,500 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन किया?
a) मिजोरम और मणिपुर
b) असम और पश्चिम बंगाल
c) बिहार और उत्तर प्रदेश
d) राजस्थान और गुजरात
उत्तर: a) मिजोरम और मणिपुर
Q. हॉर्नबिल महोत्सव कौन से राज्य का सांस्कृतिक उत्सव है?
a) मेघालय
b) नागालैंड
c) मणिपुर
d) अरुणाचल प्रदेश
उत्तर: b) नागालैंड
Q. किन कारणों से श्री माता वैष्णो देवी मंदिर की तीर्थयात्रा स्थगित हुई?
a) ठंड
b) भारी बारिश
c) बाढ़
d) कोराना महामारी
उत्तर: b) भारी बारिश
Q. नेपाल के ताजा हालात के बारे में निम्नलिखित में से क्या सही नहीं है?
(A) नेपाल की पूर्व मुख्य न्यायाधीश सुशीला कार्की ने देश की अंतरिम प्रधानमंत्री के रूप में 12 सितंबर, 2025 को शपथ ली.
(B) राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल के अनुसार, नेपाल में संसदीय चुनाव अगले वर्ष पांच मार्च (2026) को कराए जाएंगे.
(C) राष्ट्रपति पौडेल ने नवनियुक्त प्रधानमंत्री की सिफारिश पर प्रतिनिधि सभा (संसद) को भंग करते हुए चुनाव की तिथि की घोषणा की.
(D) उपरोक्त सभी सही हैं.
उत्तर: (D)
नेपाल कांग्रेस के सांसद रहे अभिषेक प्रताप शाह ने पूर्व प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के खिलाफ नई बानेश्वर पुलिस में एफआइआर दर्ज कराई है.
Q. इमिग्रेशन के खिलाफ किस शहर में 13 सितंबर, 2025 को सबसे बड़ा प्रदर्शन किया गया?
(A) पेरिस, फ्रांस
(B) लंदन, ब्रिटेन
(C) काठमांडू, नेपाल
(D) ढाका, बांग्लादेश
उत्तर: (B)
इमिग्रेशन और इस्लाम विरोधी टॉमी राबिन्सन के नेतृत्व में एक लाख से अधिक प्रदर्शनकारियों ने ब्रिटेन का झंडा लेकर प्रदर्शन किया. इसे सबसे बड़े दक्षिणपंथी प्रदर्शनों में से एक माना जा रहा है, हालांकि ब्रिटेन की सबसे बड़ी प्रवासी विरोधी राजनीतिक पार्टी ‘रिफॉर्म यूके’ ने राबिन्सन से दूरी बनाए रखी है. दक्षिणपंथी इसे राष्ट्रीय गौरव का स्वत:स्फूर्त अभियान बता रहे हैं, लेकिन नस्लवाद विरोधी इसे विदेशियों के प्रति शत्रुता मान रहे हैं.
Q. अमेरिका में कंजरवेटिव एक्टिविस्ट चार्ली कर्क की हत्या के बाद भारतीय मूल के किस एफबीआइ निदेशक पर सवाल खड़े होने लगे हैं?
(A) काश पटेल
(B) वी रामास्वामी
(C)सुंदर पिचाई
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: (A)
गौरतलब है कि हत्या के कुछ घंटों के अंदर पटेल ने यह सूचना सोशल मीडिया पर जारी कर दी थी कि हत्याकांड से जुड़े संदिग्ध को हिरासत में ले लिया गया है. हालांकि पुलिस और अन्य जांच एजेंसियों ने इसका खंडन किया था. इस घटनाक्रम से एफबीआइ की साख को चोट पहुंची.
Q. किस देश में अब पति अपनी पत्नी का सरनेम अपना सकेंगे?
(A) भारत
(B) अमेरिका
(C) कनाडा
(D) दक्षिण अफ्रीका
उत्तर: (D)
यह अधिकार अब तक केवल महिलाओं तक ही सीमित था यानी शादी के बाद पत्नी पति का उपनाम अपना सकती थी, लेकिन पति के लिए यह रास्ता बंद था. नया निर्णय साउथ अफ्रीका के सुप्रीम कोर्ट का है.
Q. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 13 सितंबर, 2025 को किस पूर्वोत्तर राज्य के दौरे पर गए थे, जो काफी समय तक अशांत रहा?
(A) मणिपुर
(B) मिजोरम
(C) सिक्किम
(D) त्रिपुरा
उत्तर: (A)
मणिपुर के चूड़चंदपुर में हिंसा से प्रभावित विस्थापितों से प्रधानमंत्री ने मुलाकात की.
Himachal Pradesh Current Affairs 15 September 2025
15 सितंबर 2025 के हिमाचल प्रदेश करेंट अफेयर्स:
- हिमाचल प्रदेश को पूर्ण साक्षर राज्य घोषित किया गया है, पांचवा ऐसा राज्य बनने का गौरव प्राप्त हुआ।
- न्यू इंडिया लिटरेसी प्रोग्राम (NILP) के तहत 15 वर्ष और उससे अधिक आयु के निरक्षर वयस्कों को साक्षरता, डिजिटल साक्षरता एवं वित्तीय साक्षरता प्रदान की जा रही है।
- हिमाचल प्रदेश सरकार ने अगले शैक्षणिक सत्र से बागवानी (Horticulture) को विद्यालयों और महाविद्यालयों में व्यावसायिक विषय के रूप में शामिल करने का निर्णय लिया है।
- राष्ट्रीय उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग (NCDRC) की जुलाई रिपोर्ट के अनुसार हिमाचल प्रदेश ने उपभोक्ता शिकायत निपटान में 150% दर प्राप्त कर टॉप-4 राज्यों में जगह बनाई है।
- हिमाचल प्रदेश के छंबा में आधारित NotOnMap नामक समुदाय आधारित स्थायी पर्यटन पहल को 2025 में अंतरराष्ट्रीय मंच पर मान्यता मिली है।
MCQ प्रश्न उत्तर सहित
Q. हिमाचल प्रदेश को भारत का कौन सा साक्षर राज्य घोषित किया गया है?
a) तीसरा
b) चौथा
c) पांचवा
d) पहला
उत्तर: c) पांचवा
Q. न्यू इंडिया लिटरेसी प्रोग्राम (NILP) किस आयु वर्ग को लक्षित करता है?
a) 10 वर्ष से कम
b) 15 वर्ष और अधिक
c) 20 वर्ष से अधिक
d) सभी आयु वर्ग
उत्तर: b) 15 वर्ष और अधिक
Q. हिमाचल प्रदेश सरकार ने किसे व्यावसायिक विषय के रूप में शामिल किया है?
a) कृषि
b) इतिहास
c) बागवानी (Horticulture)
d) कंप्यूटर विज्ञान
उत्तर: c) बागवानी (Horticulture)
Q. NCDRC की रिपोर्ट के अनुसार हिमाचल प्रदेश ने उपभोक्ता शिकायत निपटान में कितनी दर प्राप्त की है?
a) 100%
b) 120%
c) 150%
d) 80%
उत्तर: c) 150%
Q. “NotOnMap” क्या है?
a) खेल संगठन
b) शिक्षा कार्यक्रम
c) समुदाय आधारित स्थायी पर्यटन पहल
d) स्वास्थ्य पहल
उत्तर: c) समुदाय आधारित स्थायी पर्यटन पहल
SEE MORE CURRENT AFFAIRS | CLICK HERE |
FOLLOW US ON FB PAGE | CLICK HERE |
JOIN OUR YOUTUBE CHANNEL | CLICK HERE |
JOIN OUR WHATSAPP GROUP | CLICK HERE |
JOIN OUR TELEGRAM GROUP | CLICK HERE |
More Pages:-