
Current Affairs Today: 10 September 2025 Current Affairs in Hindi: All Exam Solutions Daily Current Affairs Today Section provides the latest and Best Daily Current Affairs 2025-2026 for UPSC, IAS/PCS, Banking, IBPS, SSC, Railway, UPPSC, RPSC, BPSC, MPPSC, TNPSC, MPSC, KPSC, and other competition exams
Post Name | Daily Current Affairs |
Date | 10 September 2025 |
Total Questions | 35+ |
Category | Current Affairs Today |
Language | Hindi |
Join Whatsapp Channel | Click Here |
Join Telegram Group | Click Here |
Latest HP Govt Jobs | Click Here |
10 September 2025 Current Affairs: सरकारी नौकरी की तैयारी के लिए महत्वपूर्ण MCQ प्रश्न उत्तर सहित
Q. यूएस ओपन 2025 में महिला एकल का खिताब किसने जीता?
[ए] आर्यना सबालेंका
[बी] कोको गौफ
[सी] नाओमी ओसाका
[डी] इगा स्वीटेक
उत्तर: A
Q. लेवीज़ का ग्लोबल ब्रांड एंबेसडर किसे नियुक्त किया गया है?
[ए] श्रद्धा कपूर
[बी] दीपिका पादुकोण
[सी] आलिया भट्ट
[डी] दिलजीत दोसांझ
उत्तर: सी
Q. एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एएमएफआई) के अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
[ए] नवनीत मुनोत
[बी] संदीप सिक्का
[सी] नीलेश शाह
[डी] ए बालासुब्रमण्यम
उत्तर: बी
Q. भारत की पहली बंदरगाह-आधारित हरित हाइड्रोजन पायलट परियोजना का उद्घाटन किस राज्य में किया गया?
[ए] तमिलनाडु
[बी] गुजरात
[सी] महाराष्ट्र
[डी] केरल
उत्तर: A
Q. स्टार्टअप इकोसिस्टम को बढ़ावा देने के लिए किस बैंक ने DPIIT के साथ साझेदारी की है?
[A] एचडीएफसी बैंक
[B] यस बैंक
[C] भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई)
[D] आईसीआईसीआई बैंक
उत्तर: डी
Q.नौ सितंबर, 2025 को हुए चुनाव में बीजेपी-एनडीए के संयुक्त उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन देश के नए उपराष्ट्रपति (15वें) चुने गए. इस बारे में निम्न में से क्या सही नहीं है?
(A) सीपी राधाकृष्णन को कुल 452 वोट मिले.
(B) इंडिया गठबंधन के साझा उम्मीदवार सुदर्शन रेड्डी को 300 मत मिले.
(C) उपराष्ट्रपति के चुनाव में लोकसभा और राज्यसभा के सदस्यों ने मतदान किया.
(D) उपरोक्त सभी सही हैं.
उत्तर: (D)
राज्यसभा के महासचिव पी सी मोदी ने नतीजों का ऐलान किया. पीएम नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी समेत 760 से अधिक सांसदों ने मतदान प्रक्रिया में हिस्सा लिया.
Q. किस पड़ोसी देश में सोशल मीडिया बैन के खिलाफ आठ सितंबर, 2025 को शुरू हुए ‘जेन-जी’ आंदोलन (युवाओं का आंदोलन) ने व्यापक रूप ले लिया, जिससे वहां किस प्रधानमंत्री को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा?
(A) पुष्प कमल दहल प्रचंड
(B) केपी शर्मा ओली
(C) शेर बहादुर देउबा
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: (B)
नेपाल में यह जन-आंदोलन बन गया. इस दौरान युवाओं ने संसद भवन सहित राष्ट्रपति निवास, प्रधानमंत्री और मंत्रियों के घरों में भी आग लगा दिया. यह मुख्यत: सरकार के भ्रष्टाचार और नेपोटिज्म के खिलाफ उग्र आंदोलन में बदल गया.
Q. नेपाल में हुए जन-आंदोलन को ‘जेन-जी रिवॉल्यूशन’ कहा जा रहा है. जेन-जी कौन हैं?
(A) युवाओं की सेना
(B) 1997 से 2012 के बीच जन्मी पीढ़ी
(C) एक राजनीतिक दल
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: (B)
नेपाल सरकार ने गत 28 अगस्त को फेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम, यूट्यूब सहित 26 सोशल मीडिया साइट्स पर बैन लगा दिया था. चीनी टिकटॉक को छोड़कर ये सभी प्लेटिफॉर्म तीन सितंबर से बंद थे. इससे आक्रोशित युवाओं ने टिकटॉक पर प्रदर्शन का आह्वान किया.
Q. एशिया कप क्रिकेट-2025 के बारे में निम्न में से क्या सही नहीं है?
(A) एशिया कप का 17वां सीजन नौ सितंबर, 2025 से यूएई में आरंभ हो गया.
(B) टूर्नामेंट का पहला मुकाबला अफगानिस्तान और हांगकांग के बीच खेला गया.
(C) इस टूर्नामेंट में पहली बार कुल आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं.
(D) उपरोक्त सभी सही हैं.
उत्तर: (D)
एशिया कप में पांच नियमित टीमें (भारत, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश) तथा 3 एसोसिएट टीमें (हांगकांग, ओमान और यूएई) हिस्सा ले रही हैं.
Q. जैनिक सिनर को पराजित करके स्पेन के किस खिलाड़ी ने यूएस ओपन 2025 को पुरुष एकल खिताब जीत लिया?
(A) कार्लोस अल्कारेज
(B) नोवान जोकोविक
(C) रोजर फेडरर
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: (A)
22 वर्षीय अल्कारेज का यह साल का नौवां फाइनल रहा, जिसमें वे सात बार जीतने में सफल रहे.
Himachal Pradesh Current Affairs 10 September 2025
हिमाचल प्रदेश करेंट अफेयर्स 10 सितंबर 2025
- हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड 2026 से 8वीं कक्षा के छात्रों के लिए हिमाचल का इतिहास पाठ्यक्रम में अनिवार्य करेगा।
- प्रदेश में घरेलू खेती के रूप में हींग उत्पादन में वृद्धि हुई है; हिमाचल प्रदेश भारत में हींग का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य बन गया है।
- मुख्यमंत्री सुखेंद्र सिंह सुखू ने राज्य के तरुण शक्ति युवा कार्यक्रम को नई ऊर्जा देने के लिए दिशा-निर्देश दिए हैं।
- हिमाचल प्रदेश में बाढ़ प्रभावित इलाकों में पुनर्निर्माण कार्य जारी हैं और राहत कार्य में तेजी आई है।
- प्रदेश में पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए नए पर्यटन मार्ग विकसित किए जा रहे हैं।
MCQ प्रश्न उत्तर सहित
Q. हिमाचल प्रदेश में स्कूल शिक्षा बोर्ड किस कक्षा के लिए हिमाचल का इतिहास अनिवार्य करेगा?
a) 6वीं कक्षा
b) 8वीं कक्षा
c) 10वीं कक्षा
d) 12वीं कक्षा
उत्तर: b) 8वीं कक्षा
Q. हिमाचल प्रदेश किस मसाले का सबसे बड़ा घरेलू उत्पादक राज्य बना है?
a) हल्दी
b) हींग
c) मिर्च
d) धनिया
उत्तर: b) हींग
Q. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ने किस कार्यक्रम को नई ऊर्जा देने के लिए दिशा-निर्देश दिए?
a) मुख्यमंत्री कृषि योजना
b) तरुण शक्ति युवा कार्यक्रम
c) सरकारी रोजगार योजना
d) स्वास्थ्य कार्यक्रम
उत्तर: b) तरुण शक्ति युवा कार्यक्रम
Q. प्रदेश में बाढ़ प्रभावित इलाकों के लिए क्या कार्य जारी हैं?
a) नया निर्माण बंद
b) पुनर्निर्माण और राहत कार्य में तेजी
c) केवल राहत कार्य, पुनर्निर्माण नहीं
d) कोई कार्य नहीं
उत्तर: b) पुनर्निर्माण और राहत कार्य में तेजी
Q. हिमाचल प्रदेश में पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए क्या किया जा रहा है?
a) नए पर्यटन मार्ग विकसित
b) पर्यटन बंद
c) केवल पारंपरिक पर्यटन
d) पर्यटन को सीमित किया गया
उत्तर: a) नए पर्यटन मार्ग विकसित
Q. हाल ही में किस देश ने फेसबुक, एक्स, यूट्यूब सहित 23 अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रतिबंध लगाया है?
(a) भूटान
(b) नेपाल
(c) म्यांमार
(d) श्रीलंका
उत्तर:- (b) नेपाल
Q. केंद्र सरकार ने वैश्विक EV30@30 पहल के तहत वर्ष 2030 तक कितने प्रतिशत इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) प्राप्त करने का लक्ष्य निर्धारित किया है?
(a) 20%
(b) 25%
(c) 30%
(d) 35%
उत्तर:- (c) 30%
Q. वित्त वर्ष 2024-25 में भारत में कितने करोड़ से अधिक आईटीआर दाखिल किए गए हैं?
(a) 6.85 करोड़
(b) 7.28 करोड़
(c) 7.85 करोड़
(d) 8.20 करोड़
उत्तर:- (b) 7.28 करोड़
Q. हाल ही में किस देश के 50वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में आईएनएस कदमत्त ने हिस्सा लिया?
(a) फिजी
(b) पापुआ न्यू गिनी
(c) मालदीव
(d) मॉरीशस
उत्तर:- (b) पापुआ न्यू गिनी
Q. हाल ही में किस देश की संसद ने उद्योगपति अनुतिन चार्नविराकुल को देश का प्रधानमंत्री नियुक्त किया है?
(a) वियतनाम
(b) थाईलैंड
(c) कंबोडिया
(d) मलेशिया
उत्तर:- (b) थाईलैंड
Q. भारत और सिंगापुर की 16वीं रक्षा कार्य समूह बैठक किस देश में हुई?
(a) भारत
(b) सिंगापुर
(c) थाईलैंड
(d) इंडोनेशिया
उत्तर:- (b) सिंगापुर
Q. यूनेस्को द्वारा घोषित ‘अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस’ कब मनाया जाता है?
(a) 6 सितम्बर
(b) 7 सितम्बर
(c) 8 सितम्बर
(d) 9 सितम्बर
उत्तर:- (c) 8 सितम्बर
Q. नमूना पंजीकरण प्रणाली (SRS) रिपोर्ट के अनुसार, वर्तमान में भारत का कौन-सा राज्य प्रमुख स्वास्थ्य और जनसंख्या संकेतकों में अग्रणी है?
(a) केरल
(b) तमिलनाडु
(c) महाराष्ट्र
(d) हिमाचल प्रदेश
उत्तर:- (a) केरल
Q. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘सेमीकॉन इंडिया-2025’ का उद्घाटन कहां किया?
(a) मुंबई
(b) बेंगलुरु
(c) हैदराबाद
(d) नई दिल्ली
उत्तर:- (d) नई दिल्ली
Q. हाल ही में DPIIT ने स्टार्टअप्स को समर्थन देने के लिए किस बैंक से समझौता किया है?
(a) SBI
(b) HDFC बैंक
(c) ICICI बैंक
(d) एक्सिस बैंक
उत्तर:- (c) ICICI बैंक
Q. भारत की पहली बंदरगाह-आधारित ग्रीन हाइड्रोजन पायलट परियोजना कहां शुरू हुई?
(a) पारादीप बंदरगाह
(b) वी.ओ. चिदंबरनार बंदरगाह
(c) कांडला बंदरगाह
(d) मुंबई बंदरगाह
उत्तर:- (b) वी.ओ. चिदंबरनार बंदरगाह
Q. हाल ही में लेवीज़ (Levi’s) ने किस अभिनेत्री को अपना ग्लोबल ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है?
(a) दीपिका पादुकोण
(b) आलिया भट्ट
(c) कियारा आडवाणी
(d) प्रियंका चोपड़ा
उत्तर:- (b) आलिया भट्ट
Q. 7 सितम्बर को किस देश ने अपना 203वां स्वतंत्रता दिवस मनाया?
(a) चिली
(b) ब्राज़ील
(c) अर्जेंटीना
(d) मैक्सिको
उत्तर:- (b) ब्राज़ील
Q. हाल ही में आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री मनोहर लाल ने प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी 2.0 के तहत कहां ‘अंगीकार 2025’ अभियान शुरू किया है?
(a) मुंबई
(b) गुरुग्राम
(c) नई दिल्ली
(d) लखनऊ
उत्तर:- (c) नई दिल्ली
Q. केंद्रीय मंत्री श्री प्रल्हाद जोशी 10 सितंबर, 2025 को कहां नवनिर्मित अत्याधुनिक रासायनिक प्रयोगशाला का उद्घाटन करेंगे?
(a) पुणे
(b) गाजियाबाद
(c) भोपाल
(d) जयपुर
उत्तर:- (b) गाजियाबाद
Q. किस मुगल शासक द्वारा फतेहपुर सीकरी को साम्राज्य की राजधानी के रूप में स्थापित किया गया था?
(a) बाबर
(b) अकबर
(c) जहांगीर
(d) शाहजहां
उत्तर:- (b) अकबर
Q. सौरमंडल के ग्रहों के क्रम में, मंगल और शनि ग्रह के बीच कौन-सा ग्रह आता है?
(a) बुध
(b) शुक्र
(c) बृहस्पति
(d) नेपच्यून
उत्तर:- (c) बृहस्पति
Q. वे तत्त्व जिनका परमाणु क्रमांक समान लेकिन परमाणु भार भिन्न-भिन्न हों, वे क्या कहलाते हैं?
(a) समस्थानिक
(b) समभारिक
(c) समावयवी
(d) समप्रोटॉनिक
उत्तर:- (a) समस्थानिक
Q. भारतीय संविधान के अनुच्छेद के तहत, प्रत्येक नागरिक को देश के किसी भी हिस्से में निवास करने की स्वतंत्रता हैं?
(a) अनुच्छेद 14
(b) अनुच्छेद 16
(c) अनुच्छेद 19(1)(e)
(d) अनुच्छेद 21
उत्तर:- (c) अनुच्छेद 19(1)(e)
Q. निम्नलिखित में से किस इतिहासकार द्वारा समुद्रगुप्त को “भारत का नेपोलियन” कहा गया?
(a) आर. सी. मजूमदार
(b) वी. ए. स्मिथ
(c) रोमिला थापर
(d) के. पी. जयसवाल
उत्तर:- (b) वी. ए. स्मिथ
10 September 2025 One Liner Current Affairs
- सेमीकॉन इंडिया 2025 का आयोजन किस शहर में किया गया? – दिल्ली
- बीडब्ल्यूएफ चैंपियनशिप 2026 कहाँ आयोजित की जाएगी? – नई दिल्ली
- पेरिस में BWF विश्व चैम्पियनशिप 2025 में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने कौन सा पदक जीता? – कांस्य पदक
- अस्पताल परिचारकों के लिए विश्राम गृह परियोजना कहाँ शुरू की गई है? – दिल्ली
- अनुतिन चर्नविराकुल को किस देश का प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया है? – थाईलैंड
महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स सितंबर 2025
- भारतीय नौसेना बैंड ने हाल ही में पोर्ट मोरेस्बी में पापुआ न्यू गिनी के 50वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित सैन्य टैटू कार्यक्रम में भाग लिया । दक्षिण-पश्चिमी प्रशांत महासागर में स्थित इस द्वीपीय राष्ट्र की सीमा इंडोनेशिया से लगती है और यह ऑस्ट्रेलिया और सोलोमन द्वीप समूह के निकट स्थित है। यह कार्यक्रम भारत और प्रशांत द्वीपीय देशों के बीच बढ़ते सांस्कृतिक और रक्षा संबंधों को दर्शाता है ।
- हाल ही में, केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री ने चीन के जिनिंग में आयोजित 18वें अंतर्राष्ट्रीय पृथ्वी विज्ञान ओलंपियाड (IESO 2025) के भारतीय विजेताओं को सम्मानित किया । टीम इंडिया ने सात पदक जीते: एक स्वर्ण, चार रजत और दो कांस्य, साथ ही I-GYM रिपोर्टर श्रेणी में तीसरा पुरस्कार भी प्राप्त किया। अंतर्राष्ट्रीय भूविज्ञान शिक्षा संगठन (IGEO) द्वारा 2003 में स्थापित , IESO कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों के लिए एक वार्षिक प्रतियोगिता है जिसका उद्देश्य टीम वर्क के माध्यम से पृथ्वी विज्ञान के बारे में जागरूकता बढ़ाना है। भारत 2007 से इसमें भाग ले रहा है और 2013 में मैसूर में इसके 10वें संस्करण की मेजबानी की थी।
SEE MORE CURRENT AFFAIRS | CLICK HERE |
FOLLOW US ON FB PAGE | CLICK HERE |
JOIN OUR YOUTUBE CHANNEL | CLICK HERE |
JOIN OUR WHATSAPP GROUP | CLICK HERE |
JOIN OUR TELEGRAM GROUP | CLICK HERE |
More Pages:-