RRC SR Apprentice Bharti 2025: रेलवे में 3518 अप्रेंटिस पदों पर निकली नौकरी, 10वीं-12वीं पास करें अप्लाई

Join Whatsapp

JOIN NOW

Join Telegram

JOIN NOW

Join Facebook

JOIN NOW

Join YouTube

JOIN NOW
RRC SR Apprentice Bharti 2025: रेलवे में 3518 अप्रेंटिस पदों पर निकली नौकरी, 10वीं-12वीं पास करें अप्लाई

RRC SR Apprentice Bharti 2025: दक्षिण रेलवे ने अपरेंटिस के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु अधिसूचना जारी की है। योग्य उम्मीदवार जो रिक्ति विवरण में रुचि रखते हैं और सभी पात्रता मानदंड पूरे करते हैं, वे अधिसूचना पढ़कर आवेदन कर सकते हैं।

RRC SR 3518 Apprentice Vacancy Online Form 2025:

RRC SR Apprentice Bharti 2025: अप्रेंटिस के 3518 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित। आईटीआई, 12वीं, 10वीं पास उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन 25-08-2025 से शुरू होकर 25-09-2025 तक चलेगा। उम्मीदवार दक्षिण रेलवे की वेबसाइट sr.indianrailways.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

यह भी पढ़े:

AAI Junior Executive Recruitment 2025 - Apply Online for 976 Airport Authority of India Junior Executive PostsAAI Junior Executive Recruitment 2025 – Apply Online for 976 Airport Authority of India Junior Executive Posts

RRC SR Apprentice Bharti 2025 Overview:

दक्षिण रेलवे ने अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। भर्ती प्रक्रिया, पात्रता और आवेदन प्रक्रिया से संबंधित सभी जानकारी के लिए आधिकारिक अधिसूचना देखें। योग्य उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक से इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

ParticularsDetails
Recruiting BodySouthern Railway
Post NameApprentices
Total Posts3518 Posts
Apply FromOnline
QualificationMinimum 10th, ITI, 12TH Pass
SalaryRs.6000/- to Rs.7000/-
Job LocationAll India
Age LimitThe candidates should have completed 15 years of age and should NOT have completed 22/24 years for Freshers/Ex-ITI, MLT respectively.
Selection ProcessMerit Based
Currently Active JobsClick Here
Latest HP Govt JobsClick Here
Join Whats App ChannelClick Here

RRC SR Apprentice Bharti 2025 Vacancy Detail:

Railway Apprentice Recruitment 2025: भारतीय रेलवे में नौकरी करने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए एक सुनहरा मौका सामने आया है. रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC) साउदर्न रेलवे ने अप्रेंटिस के 3518 पदों पर भर्ती के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसके लिए योग्य और इच्छुक कैंडिडेट आधिकारिक बेवासइट rrcmas.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

Post NameTotal
Apprentices – Carriage & Wagon Works, Perambur1394 
Apprentices – Central Workshop, Golden Rock857 
Apprentices  – Signal and Telecom Workshop Units, Podanur1267 

Education Qualification:

इच्छुक उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कम से कम 10वीं पास होना चाहिए.
Candidates Should Posses ITI, 12TH, 10TH.

यह भी पढ़े:

INDIAN NAVY Tradesman Skilled Recruitment 2025 Notification Out - Apply Online for 1315 PostsINDIAN NAVY Tradesman Skilled Recruitment 2025 Notification Out – Apply Online for 1315 Posts

RRC SR Apprentice Bharti 2025 Age Limit:

आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का न्यूनतम आयु 15 साल और अधिकतम आयु 24 साल निर्धारित किया गया है. वहीं, आरक्षित वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी.

Minimum Age Limit: 15 Years
Maximum Age Limit: 22/24 years for Freshers/Ex-ITI, MLT respectively.
Age relaxation is admissible as per rules

RRC SR Apprentice Bharti 2025 Application Fees:

आवेदन शुल्क
अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में करना होगा, जिसके बाद ही उनके एप्लीकेशन को स्वीकार किया जाएगा. जिसके मुताबिक, कैंडिडेट्स को 100 रुपये देने होंगे. वहीं, आरक्षित वर्ग जैसे- SC, ST, PwBD वर्ग और महिलाओं को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है.

For Female/ST/SC/PWD Applicants: Nil
For Other Applicants: Rs.100/-
Payment Mode: Through Online

RRC SR Apprentice Bharti 2025 Selection Process:

चयन प्रक्रिया
विभिन्न पदों पर योग्य उम्मीदवारों का चयन शॉर्टलिस्टिंग, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जाम के आधार पर किया जाएगा. इसके लिए कोई लिखित परीक्षा नहीं देनी होगी.

यह भी पढ़े:

BIS Young Professionals Recruitment 2025 - Apply Online for 5 postsBIS Young Professionals Recruitment 2025 – Apply Online for 5 posts

RRC SR Apprentice Bharti 2025 Important Dates:

Starting Date for Apply Online: 25-08-2025
Last Date for Apply Online: 25-09-2025

How to Apply RRC SR Apprentice Bharti 2025:

ऐसे करें आवेदन
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के बाद निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें.

  • उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rrcmas.in पर जाएं.
  • होमपेज पर जाने के बाद संबंधित लिंक पर क्लिक करें.
  • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा, वहां रजिस्ट्रेशन कर लॉगिन करें.
  • फिर एक नया पेज खुलेगा, वहां फॉर्म में मांगे गए सभी जानकारियों को दर्ज करें.
  • मांगे गए सभी डॉक्यूमेंट्स को सही साइज में अपलोड करें.
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
  • फिर फॉर्म को चेक करने के बाद सबमिट कर दें.
  • लास्ट में फॉर्म का प्रिंट आउट भविष्य के लिए निकाल लें.
Official Notification| Official Website Link:-
APPLICATION FORMCLICK HERE
OFFICIAL NOTIFICATIONCLICK HERE
OFFICIAL WEBSITECLICK HERE
SEE MORE JOBSCLICK HERE
FOLLOW US ON FB PAGECLICK HERE
JOIN OUR YOUTUBE CHANNELCLICK HERE
JOIN OUR WHATSAPP CHANNELCLICK HERE
JOIN OUR TELEGRAM GROUPCLICK HERE

Yog Raj Thakur (Yogender Thakur), the founder and CEO of YR Education, holds a B.Tech in Computer Science Engineering. A skilled web designer and developer since 2018, he specializes in creating professional websites using platforms like Blogger, WordPress, and PHP Laravel. His expertise in web design and development has helped numerous businesses build a strong online presence. Through YR Education, he inspires and guides the next generation of government job enthusiasts and job seekers. click here website demo.

Sharing Is Caring: