28 July 2025 Current Affairs in Hindi for all India competitive exam

Current Affairs Today: 28 july 2025 HP Current Affairs in Hindi: All Exam Solutions Daily Current Affairs Today Section provides the latest and Best Daily Current Affairs 2025-2026 for UPSC, IAS/PCS, Banking, IBPS, SSC, Railway, UPPSC, RPSC, BPSC, MPPSC, TNPSC, MPSC, KPSC, and other competition exams
Q. निम्न में से किस दिन राष्ट्रीय प्रसारण दिवस मनाया जाता है? / National Broadcasting Day is celebrated on which of the following days?
(A) 20 जुलाई / 20 July
(B) 21 जुलाई / 21 July
(C) 22 जुलाई / 22 July
(D) 23 जुलाई / 23 July
Ans: (D) 23 जुलाई / 23 July
Q. निम्न में से कौन प्रति बूथ मतदाताओं की संख्या 1200 से कम करने वाला भारत का पहला राज्य बन गया है? / Which of the following has become the first state in India to reduce the number of voters per booth to less than 1200?
(A) मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh
(B) गोवा / Goa
(C) असम / Assam
(D) बिहार / Bihar
Ans: (D) बिहार / Bihar
Q. हाल ही में ओरिएंटल कप 2025 के कौन से संस्करण का उद्घाटन नई दिल्ली में किया गया है? / Which edition of Oriental Cup 2025 has been inaugurated recently in New Delhi?
(A) पहले / First
(B) दूसरे / Second
(C) तीसरे / Third
(D) चौथे / Fourth
Ans: (C) तीसरे / Third
Q. निम्न में से किस राज्य ने संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम के साथ आपदा प्रबंधन के लिए समझौता किया है? / Which of the following states has signed an agreement with the United Nations Development Programme for disaster management?
(A) तमिलनाडु / Tamil Nadu
(B) उत्तर प्रदेश / Uttar Pradesh
(C) बिहार / Bihar
(D) मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh
Ans: (B) उत्तर प्रदेश / Uttar Pradesh
Q. निम्न में से किसने हाल ही में आयोजित जापान ओपन 2025 में महिला एकल का खिताब जीता है? / Who among the following has won the women’s singles title in the recently held Japan Open 2025?
(A) एन से-यंग / Ahn Se-young
(B) पीवी सिन्धु / PV Sindhu
(C) शि युकी / Shi Yuki
(D) वांग झीयी / Wang Zhiyi
Ans: (A) एन से-यंग / Ahn Se-young
Q. निम्न में से किस शहर में भारत के सबसे बड़े हरित हाइड्रोजन संयंत्र का अनावरण किया गया है? / India’s largest green hydrogen plant has been unveiled in which of the following cities?
(A) कांडला / Kandla
(B) राजगीर / Rajgir
(C) जैसलमेर / Jaisalmer
(D) पानीपत / Panipat
Ans: (D) पानीपत / Panipat
Q. गिफ्ट सिटी का एमडी और ग्रुप सीईओ निम्न में से किसे नियुक्त किया गया है? / Who among the following has been appointed as the MD and Group CEO of GIFT City?
(A) वैभव अरोड़ा / Vaibhav Arora
(B) आशुतोष मित्तल / Ashutosh Mittal
(C) संजय कौल / Sanjay Kaul
(D) राकेश वर्मा / Rakesh Verma
Ans: (C) संजय कौल / Sanjay Kaul
Q. निम्न में से किस देश को FIDE विश्व कप 2025 की मेजबानी सौंपी गयी है? / Which of the following countries has been assigned the hosting of FIDE World Cup 2025?
(A) भारत / India
(B) फ्रांस / France
(C) दक्षिण कोरिया / South Korea
(D) स्वीडन / Sweden
Ans: (A) भारत / India
28 July 2025 Current Affairs in Hindi for all India competitive exam
Q. निम्न में से किसने डिजिटल गवर्नेंस के लिए WSIS चैंपियन अवार्ड 2025 जीता है? / Who among the following has won the WSIS Champion Award 2025 for Digital Governance?
(A) मेरी पंचायत ऐप / Meri Panchayat App
(B) खनन प्रहरी ऐप / Khanan Prahari App
(C) मेरा राशन ऐप / Mera Ration App
(D) आयकर सेतु ऐप / Aaykar Setu App
Ans: (A) मेरी पंचायत ऐप / Meri Panchayat App
Q. वीएस अच्युतानंदन किस राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री थे जिनका 101 वर्ष की आयु में निधन हो गया? / VS Achuthanandan was the former Chief Minister of which state who died at the age of 101?
(A) तमिलनाडु / Tamil Nadu
(B) बिहार / Bihar
(C) ओडिशा / Odisha
(D) केरल / Kerala
Ans: (D) केरल / Kerala
Q. निम्न में से किसे हाल ही में अटल इनोवेशन मिशन का मिशन निदेशक नियुक्त किया गया? / Who among the following was recently appointed as the Mission Director of Atal Innovation Mission?
(A) पुनीत मेहरा / Punit Mehra
(B) शिवम मित्तल / Shivam Mittal
(C) दीपक बागला / Deepak Bagala
(D) रोहित मिश्रा / Rohit Mishra
Ans: (C) दीपक बागला / Deepak Bagala
Q. 12 जुलाई को निम्न में से किस संस्था का 44 वां स्थापना दिवस मनाया गया? / Which of the following institutions celebrated its 44th Foundation Day on 12 July?
(A) एक्जिम बैंक / EXIM Bank
(B) नाबार्ड / NABARD
(C) एसबीआई / SBI
(D) आरबीआई / RBI
Ans: (B) नाबार्ड / NABARD
Q. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने निम्न में से किसके साथ मिलकर निसार पृथ्वी अवलोकन उपग्रह विकसित किया जिसे 30 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा? / With which of the following has the Indian Space Research Organization (ISRO) developed the NISAR earth observation satellite which will be launched on July 30?
(A) NASA
(B) ROSCOSMOS
(C) CASA
(D) JAXA
Ans: (A) NASA
Q. भारत का पहला ‘बेअदबी विरोधी विधेयक 2025’ किस राज्य में पेश किया गया है? / India’s first Anti-Sacrilege Bill 2025 has been introduced in which state?
(A) राजस्थान / Rajasthan
(B) ओडिशा / Odisha
(C) असम / Assam
(D) पंजाब / Punjab
Ans: (D) पंजाब / Punjab
Q. निम्न में से किस शहर में सुशासन प्रथाओं पर राष्ट्रीय सम्मलेन का आयोजन किया गया? / In which of the following cities the National Conference on Good Governance Practices was organized?
(A) भुवनेश्वर / Bhubaneshwar
(B) दिल्ली / Delhi
(C) मुंबई / Mumbai
(D) कोलकाता / Kolkata
Ans: (A) भुवनेश्वर / Bhubaneshwar
Q. निम्न में से किस दिन राष्ट्रीय आयकर दिवस मनाया जाता है? / National Income Tax Day is celebrated on which of the following days?
(A) 21 जुलाई / 21 July
(B) 22 जुलाई / 22 July
(C) 23 जुलाई / 23 July
(D) 24 जुलाई / 24 July
Ans: (D) 24 जुलाई / 24 July
Q. हाल ही में किस राज्य / केन्द्रशासित प्रदेश ने खेलों में युवा सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए ओलंपिक और पैरालंपिक पदक विजेताओं के लिए नकद पुरस्कारों में वृद्धि की है? / Recently which state/UT has increased the cash rewards for Olympic and Paralympic medal winners to promote youth empowerment in sports?
(A) चंडीगढ़ / Chandigarh
(B) बिहार / Bihar
(C) मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh
(D) दिल्ली / Delhi
Ans: (D) दिल्ली / Delhi
Q. निम्न में से किस देश ने हाल ही में यूनेस्को से बाहर होने की घोषणा की है? / Which of the following countries has recently announced its withdrawal from UNESCO?
(A) रूस / Russia
(B) उत्तर कोरिया / North Korea
(C) अमेरिका / America
(D) ईरान / Iran
Ans: (C) अमेरिका / America
28 July 2025 Current Affairs in Hindi for all India competitive exam
Q. निम्न में से किस राज्य में भारत की पहली खनन पर्यटन परियोजना शुरू की जाएगी? / In which of the following states India’s first mining tourism project will be launched?
(A) मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh
(B) झारखण्ड / Jharkhand
(C) बिहार / Bihar
(D) गोवा / Goa
Ans: (B) झारखण्ड / Jharkhand
Q. हाल ही में किस देश ने सहकारी क्षेत्र में दुनिया की सबसे बड़ी अनाज भंडारण योजना को शुरू किया है? / Which country has recently launched the world’s largest grain storage scheme in the cooperative sector?
(A) भारत / India
(B) दक्षिण कोरिया / South Korea
(C) रूस / Russia
(D) डेनमार्क / Denmark
Ans: (A) भारत / India
Q. निम्न में से कौन ‘जादूगरों के लिए ऑस्कर’ जीतने वाला पहला भारतीय बन गया है? / Who among the following has become the first Indian to win the ‘Oscar for Magicians’?
(A) तनवी शाह / Tanvi Shah
(B) मानवी मिश्रा / Manvi Mishra
(C) सुहानी शाह / Suhani Shah
(D) सुधीर चौहान / Sudhir Chauhan
Ans: (C) सुहानी शाह / Suhani Shah
Q. हाल ही में भारत को किस देश ने अपना सबसे बड़ा पाम ऑयल बीज आयातक घोषित किया है? / Which country has recently declared India as its largest palm oil seed importer?
(A) भूटान / Bhutan
(B) अफगानिस्तान / Afghanistan
(C) जापान / Japan
(D) मलेशिया / Malaysia
Ans: (D) मलेशिया / Malaysia
Q. पद्मश्री पुरस्कार विजेता रतन थियम कौन थे जिनका हाल ही में 77 वर्ष की आयु में निधन हो गया? / Who was Padmashree award winner Ratan Thiyam who died recently at the age of 77?
(A) रंगमंच निर्देशक / Theater Director
(B) शिक्षाविद / Educationist
(C) लेखक / Author
(D) शास्त्रीय नर्तक / Classical Dancer
Ans: (A) रंगमंच निर्देशक / Theater Director
Q. निम्न में से किसे झारखण्ड उच्च न्यायालय के 17 वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया? / Who among the following was appointed as the 17th Chief Justice of Jharkhand High Court?
(A) न्यायमूर्ति संदीप दीक्षित / Justice Sandeep Dixit
(B) न्यायमूर्ति गोपाल राय / Justice Gopal Rai
(C) न्यायमूर्ति अभिषेक बनर्जी / Justice Abhishek Banerjee
(D) न्यायमूर्ति तरलोक सिंह चौहान / Justice Tarlok Singh Chauhan
Ans: (D) न्यायमूर्ति तरलोक सिंह चौहान / Justice Tarlok Singh Chauhan
Q. निम्न में से किस दिन प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी चंद्रशेखर आजाद जी की 119 वीं जयन्ती मनाई गयी? / On which of the following days was the 119th birth anniversary of the famous freedom fighter Chandrashekhar Azad celebrated?
(A) 21 जुलाई / 21 July
(B) 22 जुलाई / 22 July
(C) 23 जुलाई / 23 July
(D) 24 जुलाई / 24 July
Ans: (C) 23 जुलाई / 23 July
Q. भारत सरकार ने किस देश को ₹4,850 करोड़ की लाइन ऑफ क्रेडिट दी है? (India extended a ₹4,850 crore line of credit to which country?)
[A] बांग्लादेश (Bangladesh)
[B] श्रीलंका (Sri Lanka)
[C] मालदीव (Maldives)
[D] भूटान (Bhutan)
उत्तर: [C] मालदीव (Maldives)
Q. ‘राष्ट्रीय सहकारी नीति – 2025’ किसने लॉन्च की? (Who launched ‘National Cooperative Policy – 2025’?)
[A] नरेंद्र मोदी (Narendra Modi)
[B] अमित शाह (Amit Shah)
[C] स्मृति ईरानी (Smriti Irani)
[D] पीयूष गोयल (Piyush Goyal)
उत्तर: [B] अमित शाह (Amit Shah)
Q. किस बैंक ने पहली बार बायोमेट्रिक ई-कॉम कार्ड ऑथेंटिकेशन की शुरुआत की? (Which bank launched India’s first biometric e-commerce card authentication?)
[A] SBI
[B] HDFC
[C] फेडरल बैंक (Federal Bank)
[D] ICICI
उत्तर: [C] फेडरल बैंक (Federal Bank)
Q. RBI ने जुलाई 2025 में किस NBFC पर करेक्टिव एक्शन प्लान की शर्तें हटा दीं? (RBI in July 2025 removed corrective action plan restrictions from which NBFC?)
[A] लक्ष्मी विलास बैंक (Lakshmi Vilas Bank)
[B] रिलिगेयर फिनवेस्ट (Religare Finvest)
[C] DHFL
[D] IDFC First
उत्तर: [B] रिलिगेयर फिनवेस्ट (Religare Finvest)
Q. 2025 में अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में किस दल के उम्मीदवार जीते? (Which party’s candidate won the 2025 US Presidential Election?)
[A] डेमोक्रेटिक (Democratic)
[B] रिपब्लिकन (Republican)
[C] निर्दलीय (Independent)
[D] ग्रीन पार्टी (Green)
उत्तर: [A] डेमोक्रेटिक (Democratic)
Today HP Current Affairs 28 July 2025 (Hindi)
Q. हेनले पासपोर्ट इंडेक्स, 2025 में कौन-सा देश पासपोर्ट रैंकिंग में एक बार फिर शीर्ष पर रहा?
A. अमेरिका
B. ब्रिटेन
C. सिंगापुर
D. जापान
उत्तर :- सिंगापुर
Q. प्रत्येक वर्ष किस तारीख को ‘केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल स्थापना दिवस’ के रूप में मनाया जाता है?
A. 27 जुलाई
B. 28 जुलाई
C. 29 जुलाई
D. 30 जुलाई
उत्तर :- 27 जुलाई
Q. हाल ही में भारत और किस देश के मध्य मुक्त व्यापार समझौते(FTA) पर दूसरे दौर की वार्ता नई दिल्ली में आयोजित हुई?
A. ऑस्ट्रेलिया
B. जापान
C. न्यूजीलैंड
D. फ़िनलैंड
उत्तर :- न्यूजीलैंड
Q. हाल ही में भारत सरकार की अटल पेंशन योजना (APY) ने कुल सकल नामांकन की किस संख्या को पार कर एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है?
A. 05 करोड़
B. 08 करोड़
C. 10 करोड़
D. 12 करोड़
उत्तर :- 08 करोड़
Q. हाल ही में किस देश ने घोषणा की है कि वह संयुक्त राष्ट्र महासभा में फिलिस्तीनी राज्य को मान्यता देगा?
A. फ्रांस
B. चीन
C. ब्रिटेन
D. रूस
उत्तर :- फ्रांस
Q. हाल ही में किसको संयुक्त राष्ट्र ग्लोबल कॉम्पैक्ट नेटवर्क इंडिया (UNGCNI) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है?
A. दिव्या देशमुख
B. अजय सेठ
C. वैशाली निगम सिन्हा
D. इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- वैशाली निगम सिन्हा
Q. हाल ही में भारतीय शतरंज खिलाड़ी दिव्या देशमुख FIDE महिला विश्व कप 2025 के फाइनल में पहुंचने वाली __ भारतीय बन गईं हैं।
A. पहली
B. दूसरी
C. तीसरी
D. चौथी
उत्तर :- पहली
Q. ग्लोबल अप्रूवल रेटिंग रिपोर्ट के अनुसार, कौन 75% अप्रूवल रेटिंग के साथ सबसे लोकप्रिय लोकतांत्रिक नेता हैं?
A. डोनाल्ड ट्रंप
B. नरेंद्र मोदी
C. शी जिंगपिंग
D. जेवियर मिलेई
उत्तर :- नरेंद्र मोदी
Q. निर्वाचन आयोग के अनुसार, अब तक बिहार के कितने मतदाता SIR प्रक्रिया के तहत कवर किये जा चुके हैं?
A. 95.86%
B. 97.86%
C. 99.86%
D. 100%
उत्तर :- 99.86%
Q. प्रधानमंत्री जनऔषधि योजना के तहत 30 जून 2025 तक लगभग कुल कितने जन औषधि केंद्र (जेएके) खोले जा चुके हैं?
A. 10,000
B. 13,000
C. 17,000
D. 20,000
उत्तर :- 17,000
28 July 2025 One liner Current Affairs in Hindi
हाल ही में भारत ने 5 वर्षों के बाद कहाँ के नागरिकों को पुन: पर्यटक वीजा देना शुरू किया है?
उत्तर: चीन
हाल ही में प्रकाशित हेनले पासपोर्ट सूचकांक, 2025 में भारत ने कौन सा स्थान प्राप्त किया है?
उत्तर: 77वां
हाल ही में किस राज्य ने वैश्विक मानव प्रतिभा को प्रोत्साहित करने के लिए ‘सीएम-फ़्लाइट’ नामक पहल शुरू करने को मंज़ूरी दी है?
उत्तर: असम
भारत का पहला पूर्णतः स्वदेशी 50 किलोवाट भूतापीय विद्युत संयंत्र किस राज्य में स्थापित किया जाएगा?
उत्तर: अरुणाचल प्रदेश
वर्तमान में भारतीय पासपोर्ट धारकों को वीजा-मुक्त प्रवेश देने वाले देशों की संख्या बढ़कर कितनी हो गई है?
उत्तर: 59
हाल ही में प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2035 तक भारत की जीडीपी कितनी हो जायेगी?
उत्तर: 10.6 ट्रिलियन डॉलर
भारत का पहला हॉर्नबिल संरक्षण केंद्र किस राज्य के अन्नामलाई टाइगर रिजर्व में बनाये जाने की घोषणा हुई है?
उत्तर: तमिलनाडु
वाणिज्य मंत्रालय के अनुसार, विगत पांच वर्षों में भारत के बौद्धिक संपदा (IP) फाइलिंग में कितने प्रतिशत की वृद्धि हुई है?
उत्तर: 44%
विश्व खाद्य भारत कार्यक्रम, 2025 कहाँ में 25 सितंबर को आयोजित किया जाएगा?
उत्तर: नई दिल्ली
प्रतिवर्ष किस तिथि को कारगिल युद्ध में लड़ने वाले सैनिकों के सम्मान में ‘कारगिल विजय दिवस’ मनाया जाता है?
उत्तर: 26 जुलाई
SEE MORE CURRENT AFFAIRS | CLICK HERE |
FOLLOW US ON FB PAGE | CLICK HERE |
JOIN OUR YOUTUBE CHANNEL | CLICK HERE |
JOIN OUR WHATSAPP GROUP | CLICK HERE |
JOIN OUR TELEGRAM GROUP | CLICK HERE |
More Pages:-