Current Affairs Today: 18 August 2025 Current Affairs in Hindi: All Exam Solutions Daily Current Affairs Today Section provides the latest and Best Daily Current Affairs 2025-2026 for UPSC, IAS/PCS, Banking, IBPS, SSC, Railway, UPPSC, RPSC, BPSC, MPPSC, TNPSC, MPSC, KPSC, and other competition exams

18 August 2025 Current Affairs in Hindi for all India competitive exam
Post Name | Daily Current Affairs |
Date | 18 August 2025 |
Total Questions | 20 |
Category | Current Affairs Today |
Language | Hindi |
Join Whatsapp Channel | Click Here |
Join Telegram Group | Click Here |
Latest HP Govt Jobs | Click Here |
यहां 18 अगस्त 2025 के सबसे महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स MCQ प्रश्न दिए जा रहे हैं, जो सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अत्यंत उपयोगी हैं—चाहे वह UPSC, SSC, बैंकिंग या राज्य स्तर की परीक्षा हो। हर प्रश्न के साथ 4 विकल्प और सही उत्तर भी दिया गया है। इस क्विज़ के माध्यम से आप अपनी तैयारी को बेहतर बना सकते हैं और देश-दुनिया की ताज़ा घटनाओं की जानकारी पा सकते हैं।
Q 1. किस संगठन ने हाल ही में देश के 1,150 टोल प्लाजा पर फास्टैग वार्षिक पास सेवा शुरू की है?
A) राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI)
B) भारतीय रेलवे
C) भारतीय डाक
D) राज्य परिवहन प्राधिकरण
उत्तर: A) राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI)
Q 2. 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर फास्टैग वार्षिक पास के लिए एकमुश्त कितना भुगतान लेना अनिवार्य है?
A) ₹2,000
B) ₹3,000
C) ₹5,000
D) ₹1,000
उत्तर: B) ₹3,000
Q 3. नागालैंड के किस राज्यपाल का 15 अगस्त 2025 को निधन हो गया?
A) ला गणेशन
B) रमेश बैस
C) सत्यपाल मलिक
D) जगदीश मुखी
उत्तर: A) ला गणेशन
Q 4. जुलाई 2025 का ICC मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड किस भारतीय क्रिकेटर को मिला?
A) विराट कोहली
B) शुभमन गिल
C) रोहित शर्मा
D) ऋषभ पंत
उत्तर: B) शुभमन गिल
Q 5. हाल ही में किस भारतीय बंदरगाह पर देश का पहला 1MW ग्रीन हाइड्रोजन प्लांट शुरू किया गया?
A) मुंबई पोर्ट
B) पांडिचेरी पोर्ट
C) कांडला पोर्ट
D) चेन्नई पोर्ट
उत्तर: C) कांडला पोर्ट
Q 6. UIDAI ने किस संस्थान के साथ 5 साल के अनुसंधान एवं विकास समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं?
A) IIT दिल्ली
B) भारतीय सांख्यिकी संस्थान (ISI)
C) टीआईएफआर
D) AIIMS
उत्तर: B) भारतीय सांख्यिकी संस्थान (ISI)
Q 7. विश्व फेफड़े कैंसर दिवस कब मनाया जाता है?
A) 1 अगस्त
B) 10 अगस्त
C) 18 अगस्त
D) 25 अगस्त
उत्तर: A) 1 अगस्त
Q 8. हाल ही में कौन सा भारतीय नौसैनिक जहाज सिम्बेक्स 2025 (सिंगापुर-भारत अभ्यास) में शामिल हुआ?
A) INS तलवार
B) INS शिवालिक
C) INS विक्रमादित्य
D) INS सतपुड़ा
उत्तर: B) INS शिवालिक
Q 9. किस मिशन की घोषणा 15 अगस्त 2025 को प्रधानमंत्री मोदी ने स्वदेशी हवाई रक्षा प्रणाली के लिए की है?
A) मिशन रक्षा
B) मिशन कल्पना
C) मिशन सुदर्शन चक्र
D) मिशन सुरक्षा
उत्तर: C) मिशन सुदर्शन चक्र
Q 10. RBI को हाल ही में किस पुरस्कार से नवाजा गया?
A) डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन अवार्ड 2025
B) बेस्ट बैंकिंग अवार्ड 2025
C) इनोवेशन अवार्ड 2025
D) सेविंग्स अवार्ड 2025
उत्तर: A) डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन अवार्ड 2025
Q 11. जुलाई 2025 का FASTag वार्षिक पास किस प्रकार के वाहनों के लिए लागू है?
A) व्यावसायिक वाहन
B) गैर-व्यावसायिक वाहन
C) सरकारी वाहन
D) आपातकालीन वाहन
उत्तर: B) गैर-व्यावसायिक वाहन
Q 12. न्यू स्टार्ट संधि (New START Treaty) कब समाप्त होगी?
A) 2027
B) 2026
C) 2025
D) 2028
उत्तर: B) 2026
Q 13. किस राज्य ने हाल ही में सरकारी और निजी कर्मचारियों के लिए माहवारी अवकाश घोषित किया है?
A) मध्य प्रदेश
B) ओडिशा
C) दिल्ली
D) राजस्थान
उत्तर: B) ओडिशा
Q 14. जम्मू-कश्मीर में किस IPS अधिकारी को स्पेशल DGP नियुक्त किया गया है?
A) आर.आर. स्वैन
B) नलिन प्रभात
C) अल्ताफ अहमद खान
D) नसरुल्ला खान
उत्तर: B) नलिन प्रभात
Q 15. पीएम मोदी ने लाल किले से किस सिविल कोड की बात की?
A) Common Civil Code
B) Uniform Civil Code
C) Secular Civil Code
D) National Civil Code
उत्तर: C) Secular Civil Code
18 August 2025 Current Affairs in Hindi for all India competitive exam
Q 16. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 15 अगस्त, 2025 को 79वें स्वतंत्रता दिवस पर राजधानी दिल्ली के लाल किले की प्राचीर से ध्वजाकरण करने के बाद अपने 103 मिनट के संबोधन में भगवान श्रीकृष्ण से प्रेरित किस 10 वर्षीय रक्षा परियोजना की घोषणा की?
(A) ऑपरेशन सिंदूर
(B) सुदर्शन चक्र
(C) कालमेघ
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: (B)
भारत को खतरों से बचाने के लिए 10 वर्षीय रक्षा परियोजना ‘सुदर्शन चक्र’ की घोषणा देश के महत्वपूर्ण सैन्य व नागरिक प्रतिष्ठानों की सुरक्षा को मजबूती देने के लिए की गई है. इसमें दुश्मन को निर्णायक जवाब देने के लिए एक स्वदेशी रक्षा कवच विकसित करने की बात है.
Q 17. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 15 अगस्त, 2025 को लाल किले से दिए गए अपने भाषण में देश के युवाओं के लिए किस रोजगार योजना के शुभारंभ की घोषणा की?
(A) पीएम विकसित भारत योजना
(B) प्रधानमंत्री रोजगार योजना
(C) पीएम स्किल भारत योजना
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: (A)
पीएम विकसित भारत योजना के तहत निजी क्षेत्र में पहली नौकरी पाने वाले युवाओं को अब 15 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. करीब एक लाख करोड़ रुपये की इस योजना में अगले दो वर्षों में 3.5 करोड़ से अधिक रोजगार के नए अवसर सृजित करने का लक्ष्य तय किया गया है. इस योजना की घोषणा वैसे तो पिछले वर्ष जुलाई के बजट में ही हो गई थी, पर इस पर अमल 15 अगस्त, 2025 से शुरू होने जा रहा है.
Q 18. कानूनी शिक्षा की गुणवत्ता में आ रही गिरावट को रोकने के लिए देश भर में किस तरह के नए कॉलेजों की स्थापना पर तीन वर्ष के लिए रोक लगा दी गई है?
(A) बीएड कॉलेज
(B) लॉ कॉलेज
(C) मैनजमेंट कॉलेज
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर: (B)
यह रोक बार काउंसिल ऑफ इंडिया (बीसीआइ) ने लगाई है.
Q 19. किस पूर्व श्रीलंकाई क्रिकेटर को पांच साल के लिए सभी प्रकार के क्रिकेट से प्रतिबंधित कर दिया गया है?
(A) चांमिडा वास
(B) कुमार संगकारा
(C) सालिया समन
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: (C)
पूर्व श्रीलंकाई क्रिकेटर सालिया समन को आइसीसी भ्रष्टाचार निरोधक न्यायाधिकरण द्वारा अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) की भ्रष्टाचार निरोधक संहिता के उल्लंघन का दोषी पाए जाने के बाद पांच साल के लिए सभी प्रकार के क्रिकेट से प्रतिबंधित कर दिया गया है. समन उन आठ लोगों में शामिल हैं, जिन पर सितंबर 2023 में संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया गया था. 39 वर्षीय समन ने 101 प्रथम श्रेणी और 77 लिस्ट ए मैच खेले हैं.
Q 20. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 15 अगस्त, 2025 को लाल किले से दिए गए अपने संबोधन में देश के किस संगठन का उल्लेख करते हुए उसे विश्व का सबसे बड़ा एनजीओ बताया?
(A) विश्व हिंदू परिषद
(B) राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ
(C) अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर: (B)
प्रधानमंदी मोदी ने लाल किले की प्राचीर से दिए गए अपने भाषण में कहा कि आरएसएस का 100 साल का इतिहास समर्पण का रहा है. उनके अनुसार, आरएसएस का सफर व्यक्ति निर्माण से लेकर राष्ट्र निर्माण के संकल्प का रहा है.
SEE MORE CURRENT AFFAIRS | CLICK HERE |
FOLLOW US ON FB PAGE | CLICK HERE |
JOIN OUR YOUTUBE CHANNEL | CLICK HERE |
JOIN OUR WHATSAPP GROUP | CLICK HERE |
JOIN OUR TELEGRAM GROUP | CLICK HERE |
More Pages:-