Himachal Pradesh GK General Knowledge (HP GK) Questions with Answer in Hindi
Q.1 : हिमाचल प्रदेश की जनसंख्या में वृद्धि के स्थान पर कमी निम्न में से किस दशक में हुई थी?
(a) 1901-1911
(b) 1911-2011
(c) 1921-1931
(d) 1931-1941
Answer : 1901-1911
Q.2 : हिमाचल प्रदेश के किस हवाई अड्डे से सिर्फ दिल्ली के लिए ही हवाई उड़ाने होती है?
(a) शिमला
(b) सोलन-जुब्बर हट्टी
(c) काजा व रंगरीक
(d) हमीरपुर
Answer : काजा व रंगरीक
Q.3 : हिमाचल प्रदेश में निम्नलिखित में से किस स्थान पर हैलीपेड उपलब्ध है?
(a) डोडरा-क्वार
(b) काजा
(c) किलर
(d) इनमे से सभी में
Answer : इनमे से सभी में
Q.4 : हिमाचल प्रदेश में नांगल से तलवाड़ा के बीच बन रही रेल लाइन को निम्नलिखित में से किस जिले तक विकसित किया जाना है?
(a) जिला सोलन
(b) जिला कुल्लू
(c) जिला बिलासपुर
(d) जिला ऊना
Answer : जिला ऊना
Q.5 : हिमाचल प्रदेश में किन स्थानों के मध्य छोटी लाइन की रेल चलती है?
(a) कुल्लू से कांगड़ा
(b) पठानकोट से जोगिन्द्र नगर
(c) चम्बा से शिमला
(d) मंडी से कुल्लू
Answer : पठानकोट से जोगिन्द्र नगर
Q.6 : हिमाचल की निम्नलिखित में से किस स्थान की सड़क हिन्दुस्थान तिब्बत राष्ट्रीय राजमार्ग से सम्बन्धित है?
(a) कालका
(b) शिमला
(c) रामपुर
(d) इनमे से सभी
Answer : इनमे से सभी
Q.7 : हिमाचल प्रदेश में परिवहन का कार्य अधिकांशत किसके द्वारा चलाया जाता है?
(a) हिमाचल पथ परिवहन निगम
(b) निजी परिवहन
(c) जिला परिषदों द्वारा
(d) नगर निगम द्वारा
Answer : हिमाचल पथ परिवहन निगम
Q.8 : सन 1948 ई. में हिमाचल प्रदेश के निर्माण के समय वहां की सडको की लम्बाई लगभग कितनी थी?
(a) 150 किमी के लगभग
(b) 228 किमी के लगभग
(c) 250 किमी के लगभग
(d) 290 किमी के लगभग
Answer : 228 किमी के लगभग
Q.9 : लार्ड कर्जन ने कालका-शिमला रेलवे लाइन का शुभारम्भ कब किया?
(a) 1903
(b) 1904
(c) 1908
(d) 1911
Answer : 1903
Q.10 : कांगड़ा घाटी रेल सेवा का परिचालन कब हुआ?
(a) 1926
(b) 1927
(c) 1928
(d) 1929
Answer : 1929
Q.11 : 2011 की जनगणना के अनुसार हिमाचल प्रदेश के वह दो जिले जिनका जनसंख्या घनत्व सर्वाधिक है?
(a) हमीरपुर व ऊना
(b) हमीरपुर व बिलासपुर
(c) शिमला व सोलन
(d) कांगड़ा व मंडी
Answer : हमीरपुर व ऊना
Q.12 : हिमाचल प्रदेश के वे दो जिले कोनसे है जिनकी जनसंख्या एक लाख से कम है?
(a) किन्नोर व कुल्लू
(b) किन्नोर व लाहोल-स्पीती
(c) ऊना व बिलासपुर
(d) कुल्लू व लाहोल-स्पीती
Answer : किन्नोर व लाहोल-स्पीती
Q.13 : हिमाचल प्रदेश में कांगड़ा जिले की जनसंख्या सबसे अधिक है निम्न में से वह जिला कांगड़ा के बाद दूसरा कोनसा है?
(a) शिमला
(b) मंडी
(c) सोलन
(d) सिरमोर
Answer : मंडी
Q.14 : 2011 की जनगणना के अनुसार हिमाचल प्रदेश में जनसंख्या का प्रति वर्ग किलोमीटर घनत्व है?
(a) 120 व्यक्ति
(b) 121 व्यक्ति
(c) 122 व्यक्ति
(d) 123 व्यक्ति
Answer : 123 व्यक्ति
Q.15 : हिमाचल प्रदेश का वह जिला जिसे देश में सबसे कम जनसंख्या घनत्व वाले जिले के रूप में जाना जाता है?
(a) किन्नोर
(b) सिरमोर
(c) कुल्लू
(d) लाहोल-स्पीती
Answer : लाहोल-स्पीती
Q.16 : 1951 की जनगणना के अनुसार हिमाचल प्रदेश की जनसंख्या कितनी थी?
(a) 13,51,144
(b) 15,51,144
(c) 17,51,144
(d) 18,51,144
Answer : 13,51,144
Q.17 : 2001 की जनगणना के अनुसार हिमाचल प्रदेश में लिंगानुपात 970 था 2011 की जनगणना में यह अनुपात कितना होगया?
(a) 972
(b) 975
(c) 976
(d) 977
Answer : 972
Q.18 : जनसंख्या की दृष्टि से हिमाचल प्रदेश का देश में कोनसा स्थान है?
(a) 22वाँ
(b) 23वाँ
(c) 24वाँ
(d) 26वाँ
Answer : 22वाँ
Q.19 : 2011 की जनगणना के अनुसार हिमाचल प्रदेश के कोनसे जिले में जनसंख्या की दशकीय वृद्धि कम दर्ज की गई है?
(a) लाहोल-स्पीती
(b) किन्नोर
(c) शिमला
(d) बुशहर
Answer : लाहोल-स्पीती
Q.20 : प्रदेश में निम्नलिखित में से किस स्थान पर हवाई अड्डा नही है?
(a) काजा
(b) भुंतर
(c) सोलन
(d) रंगरीक
Answer : सोलन
SEE LATEST JOBS | CLICK HERE |
FOLLOW US ON FB PAGE | CLICK HERE |
JOIN OUR YOUTUBE CHANNEL | CLICK HERE |
JOIN OUR WHATSAPP GROUP | CLICK HERE |
JOIN OUR TELEGRAM GROUP | CLICK HERE |