हिमाचल प्रदेश सामान्य ज्ञान 2025 pdf download
Q.1 : हिमाचल प्रदेश में कुल कितनी रेलवे लाइने है?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
Answer : तीन
Q.2 : निम्न में से कोनसा हिमाचल प्रदेश का सबसे बड़ा हवाई अड्डा है?
(a) गग्गल , कांगड़ा
(b) भुंतर
(c) जुब्बर हट्टी
(d) नांगल
Answer : गग्गल , कांगड़ा
Q.3 : हिमाचल प्रदेश में स्थित निम्न में से कोनसा हवाई अड्डा पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण है?
(a) जुब्बर हट्टी
(b) गग्गल
(c) भुतर
(d) रोहड
Answer : भुतर
Q.4 : हिमाचल पथ परिवन निगम की स्थापना कब की गई थी?
(a) 1971 में
(b) 1972 में
(c) 1973 में
(d) 1974 में
Answer : 1974 में
Q.5 : हिमाचल प्रदेश के किस जिले में ब्रोड गेज रेलवे लाइन है?
(a) शिमला
(b) ऊना
(c) मंडी
(d) सोलन
Answer : ऊना
Q.6 : पठानकोट से मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक है?
(a) 21
(b) 20
(c) 23
(d) 24
Answer : 20
Q.7 : हिमाचल प्रदेश में यात्री परिवहन का लगभग कितना प्रतिशत कार्य हिमाचल पथ परिवहन निगम द्वारा किया जाता है?
(a) 60 प्रतिशत
(b) 70 प्रतिशत
(c) 80 प्रतिशत
(d) 90 प्रतिशत
Answer : 80 प्रतिशत
Q.8 : प्रदेश के मंडी जिले में किस स्थान पर भारत जर्मन सहयोग कार्यक्रम के अनुसार दुग्धशाला विकास इकाई की स्थापना की गई है?
(a) करसोग
(b) चक्कर
(c) क्टुला
(d) अमरी
Answer : चक्कर
Q.9 : प्रदेश के उना जिले में बीज प्रजनन केंद्र किस स्थान पर स्थापित किया गया है?
(a) रेखूबेला
(b) हमीरपुर
(c) सिरमोर
(d) बिलासपुर
Answer : रेखूबेला
Q.10 : प्रदेश में HPMPC द्वारा स्थापित्त सेब प्रोसेसिंग प्लांट कहाँ पर स्थित है?
(a) मंडी
(b) परवाणु
(c) जोगिन्दर नगर
(d) धर्मपुर
Answer : परवाणु