Himachal Pradesh General Knowledge in Hindi
Q.1 : हिमाचल प्रदेश का कोनसा जिला पहाड़ी नमक की खानों के लिए प्रसिद्ध है?
(a) कुल्लू
(b) मंडी
(c) बिलासपुर
(d) कांगड़ा
Answer : कुल्लू
Q.2 : हमीरपुर जिले में किस स्थान पर ग्रामीण ओद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र स्थित है?
(a) नदोंन
(b) रायला
(c) गोड्डा
(d) सुजारपुर टीरा
Answer : नदोंन
Q.3 : निम्नलिखित में से कहाँ पर सोलन जिले का ओद्योगिक केंद्र नही है?
(a) बरोटीवाला
(b) सोलन
(c) परवाणु
(d) सुल्तानी
Answer : सुल्तानी
Q.4 : प्रदेश के मंडी जिले में दो पशु प्रजनन केंद्र कहाँ पर स्थित है?
(a) नबैंन व सम्बाला
(b) बैजनाथ व पालमपुर
(c) कमंद व करसोग
(d) पांगी व भरमोर
Answer : कमंद व करसोग
Q.5 : प्रदेश के हमीरपुर जिले में भेड़ पालन केंद्र कहाँ पर स्थित है?
(a) ताल
(b) शिवनगर
(c) क्म्भार
(d) सुन्दरा
Answer : ताल
Q.6 : प्रदेश में किस स्थान पर शराब व एल्कोहल उद्योग स्थित है?
(a) शिमला व नालागढ़
(b) बिलासपुर व घुमारवी
(c) सोलन व कसोली
(d) किन्नोर व सांगला
Answer : सोलन व कसोली
Q.7 : प्रदेश में लगभग कितने ग्रामीण परिवारों को रेशम कोकून उत्पाद से रोजगार प्राप्त हो रहा है?
(a) 7500
(b) 8400
(c) 3900
(d) 9200
Answer : 9200
Q.8 : रेशम बीज केंद्र कांगड़ा जिले में किस स्थान पर स्थापित किया गया है?
(a) डाडा सिबा
(b) भरमोर
(c) कुल्लू
(d) नाहन
Answer : डाडा सिबा
Q.9 : हिमाचल प्रदेश में सर्वाधिक इलेक्ट्रॉनिक्स इकाइयां दो स्थानों पर कहाँ स्थित है?
(a) सुंदरगढ़ तथा डल्होजी
(b) हमीरपुर तथा ऊना
(c) नदोन तथा धर्मशाला
(d) चम्बा घाट तथा जुब्बल हट्टी
Answer : चम्बा घाट तथा जुब्बल हट्टी
Q.10 : प्रदेश में किस स्थान पर अमरबेल सुखान एवं छंटाई केंद्र की स्थापना की गई है?
(a) कोटगढ़
(b) कांगड़ा
(c) जह्लमान
(d) नाहन
Answer : जह्लमान