HP GK in Hindi
Q.1 : हिमाचल प्रदेश में किस स्थान पर नमक की ऐसी खाने है जो भारत के अन्य किसी भाग में नही पाई जाती है?
(a) चम्बा
(b) मंडी
(c) सोलन
(d) बिलासपुर
Answer : मंडी
Q.2 : हिमाचल प्रदेश के रेणुका व राजगढ़ नामक स्थान पर कोनसी धातु प्राप्त होती है?
(a) लोहा
(b) ताम्बा
(c) चांदी
(d) सोना
Answer : लोहा
Q.3 : प्रदेश की टोंस नदी के तल में निम्नलिखित में से कोनसी धातु पाई जाती है?
(a) शीशा
(b) जिप्सम
(c) लोहा
(d) इनमे से सभी
Answer : शीशा
Q.4 : हिमाचल प्रदेश के किस जिले में कुछ वर्ष पूर्व युरेनियम के नये भंडारो का पता चला है?
(a) शिमला में
(b) ऊना में
(c) कांगड़ा में
(d) कुल्लू में
Answer : कुल्लू में
Q.5 : कांगड़ा में किस स्थान पर अभ्रक पाई जाती है?
(a) मुरदी
(b) अरांग
(c) तानलिंग
(d) चेतान
Answer : तानलिंग
Q.6 : सोलन जिले में जिप्सम धातु किस स्थान पर पाई जाती है?
(a) कुठार
(b) कसोली
(c) अर्की
(d) कुनिहार
Answer : कुठार
Q.7 : प्रदेश के मंडी जिले में स्थित नमक की खाने वर्तमान में किसके नियंत्रण में है?
(a) निजी क्षेत्र
(b) केंद्रीय सरकार
(c) विदेशी कंपनी
(d) राज्य सरकार
Answer : केंद्रीय सरकार
Q.8 : प्रदेश में किन्नोर जिले में किस स्थान पर चांदी उपलब्ध है?
(a) चारागाह
(b) कल्पा
(c) पुह
(d) उपर्युक्त सभी में
Answer : चारागाह
Q.9 : प्रदेश के निम्नलिखित में से किस स्थान पर तेल व प्राकृतिक गैस के भंडार मिले है?
(a) दयोट सिद्ध
(b) ज्वालामुखी
(c) रामशहर
(d) उपर्युक्त सभी में
Answer : उपर्युक्त सभी में
Q.10 : हिमाचल प्रदेश में सीमेंट पत्थर किस जिले में पाया जाता है?
(a) सिरमोर
(b) नाहन
(c) कांगड़ा
(d) पालमपुर
Answer : सिरमोर