Himachal Pradesh GK General Knowledge (HP GK) Questions with Answer in Hindi
Q.1 : दरानघाटी वन्यजीव विहार जो की 171.50 वर्ग किमी क्षेत्र में फेला हुआ है किस जिले में स्थित है?
(a) चम्बा
(b) शिमला
(c) सिरमोर
(d) कुल्लू
Answer : शिमला
Q.2 : हिमाचल प्रदेश में कियांग पशु कहाँ पाया जाता है?
(a) किन्नोर
(b) लाहोल-स्पीती
(c) अ व् ब दोनों
(d) कोई नही
Answer : अ व् ब दोनों
Q.3 : हिमाचल प्रदेश में कितना प्रतिशत क्षेत्र वनों के अधीन है?
(a) गुलाबी बुरांश
(b) पलाश
(c) सूर्यमुखी
(d) सफेद गुलाब
Answer : गुलाबी बुरांश
Q.4 : कालाटोप खजियार वन्यजीव अभ्यारण्य हिमाचल प्रदेश के किस जिले में स्थित है?
(a) चंबा
(b) कुल्लू
(c) किन्नोर
(d) शिमला
Answer : चंबा
Q.5 : हिमाचल बोटेनिकल गार्डन शिमला में कहाँ पर स्थित है?
(a) कुफरी
(b) ठियोग
(c) नालदेहरा
(d) नारकंडा
Answer : कुफरी
Q.6 : हिमाचल प्रदेश के भोगोलिक क्षेत्रफल का कितना क्षेत्र स्थायी रूप से बर्फ से ढका रहता है?
(a) 16376 वर्ग किमी
(b) 20657 वर्ग किमी
(c) 22116 वर्ग किमी
(d) 10518 वर्ग किमी
Answer : 16376 वर्ग किमी
Q.7 : निम्न में से किस स्थान पर मधुमक्खी पालन केंद्र स्थित है?
(a) पालमपुर
(b) कमांड
(c) सरोल
(d) कोठिपुर
Answer : सरोल
Q.8 : चंबा जिले में स्थित टुंडाह वन्यजीव विहार कितने क्षेत्रफल में विस्तृत है?
(a) 5435.16 हेक्टेयर
(b) 5065.04 हेक्टेयर
(c) 6640.18 हेक्टेयर
(d) 6422.08 हेक्टेयर
Answer : 6422.08 हेक्टेयर
Q.9 : कियास वन्यजीव विहार किस जिले में स्थित है?
(a) किन्नोर
(b) लाहोल-स्पीती
(c) कुल्लू
(d) शिमला
Answer : कुल्लू
Q.10 : कुराती वन्यजीव अभ्यारण्य कहाँ स्थित है?
(a) कांगड़ा
(b) सिरमोर
(c) चंबा
(d) कुल्लू
Answer : चंबा
Q.11 : शिमला जिले में कस्तुरी मृग प्रजनन फर्म कहाँ पर स्थित है?
(a) कंडाघाट
(b) समरहिल
(c) तारादेवी
(d) कुफरी
Answer : कुफरी
Q.12 : तीर्थन वन्यजीव अभ्यारण्य किस जिले में स्थित है?
(a) कुल्लू
(b) सोलन
(c) शिमला
(d) चंबा
Answer : कुल्लू
Q.13 : हिमाचल प्रदेश में वनस्पति कितनी ऊंचाई तक मिलती है?
(a) 3600 मीटर
(b) 3950 मीटर
(c) 4012 मीटर
(d) इनमे से कोई नही
Answer : 4012 मीटर
Q.14 : हिमाचल प्रदेश का राजकीय पशु क्या है?
(a) शेर
(b) बाघ
(c) कस्तुरी मृग
(d) बर्फानी चीता
Answer : बर्फानी चीता
Q.15 : हिमाचल प्रदेश में दरांती बनाने के लिए मुख्यता कोनसी लकड़ी का प्रयोग किया जाता है?
(a) शीशम
(b) सागोन
(c) अखरोट
(d) ओक
Answer : शीशम
Q.16 : हिमाचल प्रदेश में मध्य हिमालय जलागम विकास परियोजना किस वर्ष शुरू की गई थी?
(a) 2014
(b) 2015
(c) 2016
(d) 2017
Answer : 2015
Q.17 : हिमाचल प्रदेश का राज्य वृक्ष है?
(a) देवदार
(b) आम
(c) चिल
(d) सेब
Answer : देवदार
Q.18 : हिमालय नेशनल पार्क किस जिले में है?
(a) सिरमोर
(b) ऊना
(c) चंबा
(d) कुल्लू
Answer : कुल्लू
Q.19 : हिमाचल प्रदेश में राष्ट्रीय उद्यान के अंतर्गत कुल कितना भू-क्षेत्र शामिल है?
(a) 1523 किमी
(b) 1440 किमी
(c) 1340 किमी
(d) 1320 किमी
Answer : 1440 किमी
Q.20 : हिमाचल प्रदेश में कुल कितने वन्यजीव अभ्यारण्य है?
(a) 30
(b) 32
(c) 31
(d) 33
Answer : 32
Q.21 : हिमाचल प्रदेश में कुल कितने राष्ट्रीय उद्यान है?
(a) 1
(b) 3
(c) 4
(d) 5
Answer : 5
Q.22 : हिमाचल प्रदेश में वन्यजीव अभ्यारण्य के अंतर्गत कुल कितना भू-क्षेत्र शामिल है?
(a) 36115 किमी
(b) 5562 किमी
(c) 1440 किमी
(d) 2100 किमी
Answer : 5562 किमी
Q.23 : हिमाचल प्रदेश के भोगोलिक क्षेत्रफल के कितने भू-क्षेत्र पर वनों का विस्तार है?
(a) 37033 वर्ग किमी
(b) 36055 वर्ग किमी
(c) 35011 वर्ग किमी
(d) 34018 वर्ग किमी
Answer : 37033 वर्ग किमी
Q.24 : सुकेती जीवाश्म पार्क किस जिले में स्थित है?
(a) शिमला
(b) चंबा
(c) सोलन
(d) सिरमोर
Answer : सिरमोर
Q.25 : हिमाचल प्रदेश सरकार का ग्रीन फिल्ड प्रोजेक्ट क्या है?
(a) स्वास्थ्य शिक्षा का प्रसार
(b) पर्यावरण शिक्षा का प्रसार
(c) अ व् ब दोनों
(d) कोई नही
Answer : पर्यावरण शिक्षा का प्रसार