1,00,000+ HP GK in Hindi 2025 Free pdf download

Join Whatsapp

JOIN NOW

Join Telegram

JOIN NOW

Join Facebook

JOIN NOW

Join YouTube

JOIN NOW

हिमाचल प्रदेश समान्य ज्ञान | HP GK | Himachal Pradesh GK General Knowledge

Q.1 : हिमाचल प्रदेश में नमक की खाने कहाँ पर स्थित है?
(a) गुम्मा एवं द्रंग
(b) बीड
(c) पांगी
(d) घुमारवी
Answer : गुम्मा एवं द्रंग

Q.2 : प्रदेश का मनाली वन्यजीव विहार किस जिले में स्थित है?
(a) सोलन
(b) कुल्लू
(c) शिमला
(d) चम्बा
Answer : कुल्लू

यह भी पढ़े:

HP GK in Hindi: Himachal Pradesh GK Question Answer in HindiUttarakhand GK in Hindi for Competitive Exams | उत्तराखंड सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर 2025

Q.3 : समुन्द्र तल से न्यूनतम ऊंचाई 1800 मीटर तथा अधिकतम ऊंचाई 3360 मीटर पर स्थित शिकारी देवी वन्यजीव विहार प्रदेश के किस जिले में है?
(a) मंडी
(b) चम्बा
(c) सोलन
(d) शिमला
Answer : मंडी

Q.4 : 10295 हेक्टेयर क्षेत्र में फेला हुआ सेंचु तुंवा नाला वन्यजीव विहार प्रदेश के किस जिले में स्थित है?
(a) बिलासपुर
(b) चम्बा
(c) मंडी
(d) शिमला
Answer : चम्बा

Q.5 : किन्नोर जिले में स्थित रूपी भापा वन्यजीव विहार किस लिए प्रसिद्ध है?
(a) चीड वृक्षों के लिए
(b) सफेद भालू के लिए
(c) संजय विधुत गृह के लिए
(d) बर्फ वृष्ठी के लिए
Answer : संजय विधुत गृह के लिए

Q.6 : सिरमोर जिले में स्थित रेणुका वन्यजीव विहार को संरक्षण प्रदान करने के लिए पहली बार 1964 में अधिसूचित किया गया था इसे दूसरी बार कब अधिसूचित किया गया?
(a) 1987 में
(b) 1990 में
(c) 1989 में
(d) 1991 में
Answer : 1987 में

Q.7 : समुन्द्रतल से न्यूनतम ऊंचाई 3200 मीटर तथा अधिकतम ऊंचाई 5486 मीटर पर किन्नोर जिले में कोनसा वन्यजीव विहार स्थित है?
(a) रेणुका वन्यजीव विहार
(b) कनावर वन्यजीव विहार
(c) बंदली वन्यजीव विहार
(d) रक्षम चितकुल वन्यजीव विहार
Answer : रक्षम चितकुल वन्यजीव विहार

Q.8 : 27837 हेक्टेयर क्षेत्र में फैला नरगु वन्यजीव विहार प्रदेश के किस जिले में स्थित है?
(a) बिलासपुर
(b) कांगड़ा
(c) मंडी
(d) चम्बा
Answer : मंडी

Q.9 : शिवालिक श्रेणी में स्थित नयना देवी वन्यजीव विहार प्रदेश के किस जिले में स्थित है?
(a) कुल्लू
(b) बिलासपुर
(c) चम्बा
(d) मंडी
Answer : बिलासपुर

Q.10 : प्रदेश के शिमला जिले में स्थित किस वन्यजीव विहार में ओक के वृक्ष पाए जाते है?
(a) मजाथल हासरंग वन्यजीव विहार
(b) मनाली वन्यजीव विहार
(c) कियास वन्यजीव विहार
(d) कुगती वन्यजीव विहार
Answer : मजाथल हासरंग वन्यजीव विहार

Q.11 : व्यास नदी की सहायक नदी मनाल्सू नाला के तट पर स्थित प्रदेश का मनाली वन्यजीव विहार किस जिले में है?
(a) कुल्लू
(b) शिमला
(c) कांगड़ा
(d) बिलासपुर
Answer : कुल्लू

Q.12 : किन्नोर जिले में स्थित लिप्पा असरांग वन्यजीव विहार प्रमुख रूप से किस लिए प्रसिद्ध है?
(a) भूरे भालू
(b) लियोपार्ड
(c) याक
(d) हिरन
Answer : याक

यह भी पढ़े:

HP GK in Hindi: Himachal Pradesh GK Question Answer in HindiUttar Pradesh GK in Hindi for All Competitive Exams

Q.13 : चम्बा जिले में स्थित कुगती वन्यजीव विहार कितने क्षेत्र में विस्तृत है?
(a) 37886.68 हेक्टेयर
(b) 40775.22 हेक्टेयर
(c) 29886.18 हेक्टेयर
(d) 36565.68 हेक्टेयर
Answer : 37886.68 हेक्टेयर

Q.14 : प्रदेश का 1419.03 हेक्टेयर क्षेत्र में फैला कियास वन्यजीव विहार प्रदेश के किस जिले में स्थित है?
(a) चम्बा
(b) कुल्लू
(c) बिलासपुर
(d) किन्नोर
Answer : कुल्लू

Q.15 : कुल्लू जिले में स्थित कनावर वन्यजीव विहार क्षेत्र में ओसत वार्षिक वर्षा लगभग कितनी होती है?
(a) 500 मिलीमीटर के लगभग
(b) 1500 मिलीमीटर के लगभग
(c) 1000 मिलीमीटर के लगभग
(d) 2000 मिलीमीटर के लगभग
Answer : 1000 मिलीमीटर के लगभग

Q.16 : चम्बा जिले में स्थित कालाटोप खजियार वन्यजीव विहार किस नदी के तट पर स्थित है?
(a) रावी
(b) व्यास
(c) जीवा
(d) सैंज
Answer : रावी

Q.17 : नरगु वन्यजीव विहार किस जिले में है?
(a) चम्बा
(b) सिरमोर
(c) मंडी
(d) कुल्लू
Answer : मंडी

Q.18 : दरन घाटी वन्यजीव विहार प्रदेश के किस जिले में स्थित है?
(a) कांगड़ा
(b) शिमला
(c) किन्नोर
(d) बिलासपुर
Answer : शिमला

Q.19 : प्रदेश का चैल वन्यजीव विहार कितने क्षेत्र में फैला हुआ है?
(a) 16 वर्ग किमी
(b) 50 वर्ग किमी
(c) 80 वर्ग किमी
(d) 100 वर्ग किमी
Answer : 16 वर्ग किमी

Q.20 : प्रदेश का बंदली वन्यजीव विहार में अधिकांश रूप से कोनसे वृक्ष पाये जाते है?
(a) चीड
(b) नीम
(c) देवदार
(d) ओक
Answer : चीड

Q.21 : प्रदेश का पिनघाटी राष्ट्रीय उद्यान कितने क्षेत्र में विस्तृत है?
(a) 460 वर्ग किमी
(b) 500 वर्ग किमी
(c) 375 वर्ग किमी
(d) 675 वर्ग किमी
Answer : 675 वर्ग किमी

Q.22 : प्रदेश के पिनघाटी राष्ट्रीय उद्यान को राष्ट्रीय उद्यान की मान्यता कब प्राप्त हुई?
(a) जनवरी 1985 में
(b) जनवरी 1987 में
(c) दिसम्बर 1990 में
(d) फरवरी 1992 में
Answer : जनवरी 1987 में

Q.23 : प्रदेश का ग्रेट हिमालयन राष्ट्रीय उद्यान कितने क्षेत्र में फेला हुआ है?
(a) 660 वर्ग किमी
(b) 1000 वर्ग किमी
(c) 754.40 वर्ग किमी
(d) 400 वर्ग किमी
Answer : 754.40 वर्ग किमी

यह भी पढ़े:

HP GK in Hindi: Himachal Pradesh GK Question Answer in HindiHaryana Samanya Gyan 2025: इतिहास, भूगोल, संस्कृति और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्न

Q.24 : कुल्लू जिले में स्थित ग्रेट हिमालयन राष्ट्रीय उद्यान की समुन्द्रतल से ओसत ऊंचाई कितनी है?
(a) 2500 मीटर
(b) 3200 मीटर
(c) 4100 मीटर
(d) 2100 मीटर
Answer : 2500 मीटर

Q.25 : प्रदेश में ग्रेट हिमालयन राष्ट्रीय उद्यान की स्थापना कुल्लू जिले में कब की गई थी?
(a) मई 1983 में
(b) मार्च 1984 में
(c) अप्रेल 1985 में
(d) जून 1989 में
Answer : मार्च 1984 में

Yog Raj Thakur (Yogender Thakur), the founder and CEO of YR Education, holds a B.Tech in Computer Science Engineering. A skilled web designer and developer since 2018, he specializes in creating professional websites using platforms like Blogger, WordPress, and PHP Laravel. His expertise in web design and development has helped numerous businesses build a strong online presence. Through YR Education, he inspires and guides the next generation of government job enthusiasts and job seekers. click here website demo.

Sharing Is Caring:

Leave a Comment